Nojoto: Largest Storytelling Platform

"पुष्प की अभिलाषा" मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर

"पुष्प की अभिलाषा"

मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पर देना तुम फेंक 
मातृभूमि पर शीश झुकाने 
जिस पथ जाते वीर अनेक #IndianArmy माखनलाल चतुर्वेदी जी की पंक्तियां।।। 
मां के आंचल की लाज के लिए
सर्वस्व अपना बलिदान कर रहे है
धन्य हैं ऐसे कर्मवीर जो
रक्त से धरा को सीच रहे है।।

मैं ये बताने में हमेशा गर्व करती हूं कि मैं एक ऐसे परिवार से हूं, जिसकी हर पीढ़ी से देश की सेवा और रक्षा के लिए युवा सैनिक बने।।।
जब कभी मैं अज्ञानतावस  यह पूछ लेती हूं क्या आपको डर नहीं लगता है, की आपको कभी भी मौत आ सकती है , तो वे सभी बोलते है गोली लगेगी तो खा लेंगे। डर तो हमने तब ही त्याग दिया था जब हमने देश रक्षा के लिए सैनिक बनना स्वीकार था।।।
"पुष्प की अभिलाषा"

मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पर देना तुम फेंक 
मातृभूमि पर शीश झुकाने 
जिस पथ जाते वीर अनेक #IndianArmy माखनलाल चतुर्वेदी जी की पंक्तियां।।। 
मां के आंचल की लाज के लिए
सर्वस्व अपना बलिदान कर रहे है
धन्य हैं ऐसे कर्मवीर जो
रक्त से धरा को सीच रहे है।।

मैं ये बताने में हमेशा गर्व करती हूं कि मैं एक ऐसे परिवार से हूं, जिसकी हर पीढ़ी से देश की सेवा और रक्षा के लिए युवा सैनिक बने।।।
जब कभी मैं अज्ञानतावस  यह पूछ लेती हूं क्या आपको डर नहीं लगता है, की आपको कभी भी मौत आ सकती है , तो वे सभी बोलते है गोली लगेगी तो खा लेंगे। डर तो हमने तब ही त्याग दिया था जब हमने देश रक्षा के लिए सैनिक बनना स्वीकार था।।।
reetikajoshi6296

Reetika

New Creator

#IndianArmy माखनलाल चतुर्वेदी जी की पंक्तियां।।। मां के आंचल की लाज के लिए सर्वस्व अपना बलिदान कर रहे है धन्य हैं ऐसे कर्मवीर जो रक्त से धरा को सीच रहे है।। मैं ये बताने में हमेशा गर्व करती हूं कि मैं एक ऐसे परिवार से हूं, जिसकी हर पीढ़ी से देश की सेवा और रक्षा के लिए युवा सैनिक बने।।। जब कभी मैं अज्ञानतावस यह पूछ लेती हूं क्या आपको डर नहीं लगता है, की आपको कभी भी मौत आ सकती है , तो वे सभी बोलते है गोली लगेगी तो खा लेंगे। डर तो हमने तब ही त्याग दिया था जब हमने देश रक्षा के लिए सैनिक बनना स्वीकार था।।।

Home
Explore
Events
Notification
Profile