Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं कहने ही वाला था, पर वो फिर से गलत समझा और वहां

मैं कहने ही वाला था, पर वो फिर से गलत समझा और वहां से चली गई
एक पिता और बेटी के मिलने की आशा जैसे टूट सी गई।
पिता ने अपनी बेटी को बहुत समझाया
की वह गलत नही है  और कहा "कुछ मजबूरियां थी जिसकी वजह 
से वह कई वर्षो तक दूर रहा चाह कर भी वह मिल ना सका
और कहा तुम्हारी माँ को दिया हुआ वचन भी पूरा करना था 
बेटी:  कौन सा वचन?
पिता: तुम्हारी माँ ने दुनिया छोड़ते वक़्त कहा मेरी बेटी को हर खुशी देना 
और उसे डॉक्टर जरूर बनाना" बेटी यह बात सुनकर वहां से चली गई
अगले दिन वह अपने clinicजाने के लिये निकलती है तो  वह देखती है
 की उसके पिता मजदुरी कर रहे थे
यह देख बेटी के आंखे भर आईं उसने जा कर पिता को  गले से 
लगाया और रोते हुए कहने लगी मुझे आज पता लगा आप मेरी
ज़िन्दगी को सुखद बनाने की लिये दूर रह कर पैसों के लिये
मजदूरी करते थे कभी किसी चीज़ की कमी ना होने दी।
अब मैं आपका हर सपना पूरा करूंगी आपको हर खुशी
दूँगी  जिस्के आप हकदार है। #Adhuri_baat #nojotohindi #nojotolines #nojotowriters
#ज़िन्दगी #कहानी #पिता #दास्तां
#बेटी
मैं कहने ही वाला था, पर वो फिर से गलत समझा और वहां से चली गई
एक पिता और बेटी के मिलने की आशा जैसे टूट सी गई।
पिता ने अपनी बेटी को बहुत समझाया
की वह गलत नही है  और कहा "कुछ मजबूरियां थी जिसकी वजह 
से वह कई वर्षो तक दूर रहा चाह कर भी वह मिल ना सका
और कहा तुम्हारी माँ को दिया हुआ वचन भी पूरा करना था 
बेटी:  कौन सा वचन?
पिता: तुम्हारी माँ ने दुनिया छोड़ते वक़्त कहा मेरी बेटी को हर खुशी देना 
और उसे डॉक्टर जरूर बनाना" बेटी यह बात सुनकर वहां से चली गई
अगले दिन वह अपने clinicजाने के लिये निकलती है तो  वह देखती है
 की उसके पिता मजदुरी कर रहे थे
यह देख बेटी के आंखे भर आईं उसने जा कर पिता को  गले से 
लगाया और रोते हुए कहने लगी मुझे आज पता लगा आप मेरी
ज़िन्दगी को सुखद बनाने की लिये दूर रह कर पैसों के लिये
मजदूरी करते थे कभी किसी चीज़ की कमी ना होने दी।
अब मैं आपका हर सपना पूरा करूंगी आपको हर खुशी
दूँगी  जिस्के आप हकदार है। #Adhuri_baat #nojotohindi #nojotolines #nojotowriters
#ज़िन्दगी #कहानी #पिता #दास्तां
#बेटी