Nojoto: Largest Storytelling Platform

रंग हैं तेरे, आज सहर में, सजे हुए गुलफाम पत्ता पत्

रंग हैं तेरे, आज सहर में, सजे हुए गुलफाम
पत्ता पत्ता बूटा बूटा करता तुझे सलाम

कभी अज़ानों, कभी शब्द में, गूंजे तेरा नाम
कोई तुझे अल्लाह कहे तो कोई पुकारे राम

धनक भी तेरी, दमक भी तेरी, सब तेरे आयाम 
आवाम तू ही है तू ही हकीम और सब तेरा निज़ाम 

तू जानिब है, पैर भी तू, और तू मेरा मकाम 
रूह मेरी तू गिरवी रख ले दे चाहे कोई दाम 

पत्ता पत्ता बूटा बूटा करता तुझे सलाम
रंग हैं तेरे, आज सहर में, सजे हुए गुलफाम वो किरणों से लिखी इबारत
26... तेरा नाम

#kavishala #hindinama #tassavuf #skand #subah_ka_khyal #subah_ki_dhoop #wo_kirano_se_likhi_ibarat #kiranTh #वो_किरणों_से_लिखी_इबारत
रंग हैं तेरे, आज सहर में, सजे हुए गुलफाम
पत्ता पत्ता बूटा बूटा करता तुझे सलाम

कभी अज़ानों, कभी शब्द में, गूंजे तेरा नाम
कोई तुझे अल्लाह कहे तो कोई पुकारे राम

धनक भी तेरी, दमक भी तेरी, सब तेरे आयाम 
आवाम तू ही है तू ही हकीम और सब तेरा निज़ाम 

तू जानिब है, पैर भी तू, और तू मेरा मकाम 
रूह मेरी तू गिरवी रख ले दे चाहे कोई दाम 

पत्ता पत्ता बूटा बूटा करता तुझे सलाम
रंग हैं तेरे, आज सहर में, सजे हुए गुलफाम वो किरणों से लिखी इबारत
26... तेरा नाम

#kavishala #hindinama #tassavuf #skand #subah_ka_khyal #subah_ki_dhoop #wo_kirano_se_likhi_ibarat #kiranTh #वो_किरणों_से_लिखी_इबारत