Nojoto: Largest Storytelling Platform

वर्षों पहले दो अजनबियों ने संग चलना स्वीकार किया,

वर्षों पहले दो अजनबियों ने संग चलना स्वीकार किया, 
छूटा बाबुल का अँगना था, तेरा हाथ जो थाम लिया |

मौसम की तरह रिश्ते बदले कभी पतझड़, कभी बहार पिया, 
पर दीया बाती बन हमने दिया इक दूजे का साथ पिया |

खनकती चूड़ी, छनकती पायल, चमकती माथे की बिंदिया,
 तुम ही चूड़ी, तुम ही पायल, तुम ही माथे की बिंदिया |

कभी आँखों के आँसू हो तुम, कभी होंठों की मुस्कान पिया, 
मेरी उमर भी तुम्हें लग जाए, तुम ही मेरा श्रृंगार पिया |

दम निकले तेरी बाँहो में ये रब से मैंने माँग लिया, 
प्यार से भरी नोंक झोंक की है ये हमारी प्यारी दुनिया |

तुम हो मेरे "राम "अगर तो मैं हूँ तुम्हारी "सिया "पिया 
वर्ष अभी भी कई शेष हैं संग ऐसे ही रहना तुम सदा पिया || #together #12#years #of #togetherness ##तुम #सदा #ही #रहना #साथ #पिया #forever
वर्षों पहले दो अजनबियों ने संग चलना स्वीकार किया, 
छूटा बाबुल का अँगना था, तेरा हाथ जो थाम लिया |

मौसम की तरह रिश्ते बदले कभी पतझड़, कभी बहार पिया, 
पर दीया बाती बन हमने दिया इक दूजे का साथ पिया |

खनकती चूड़ी, छनकती पायल, चमकती माथे की बिंदिया,
 तुम ही चूड़ी, तुम ही पायल, तुम ही माथे की बिंदिया |

कभी आँखों के आँसू हो तुम, कभी होंठों की मुस्कान पिया, 
मेरी उमर भी तुम्हें लग जाए, तुम ही मेरा श्रृंगार पिया |

दम निकले तेरी बाँहो में ये रब से मैंने माँग लिया, 
प्यार से भरी नोंक झोंक की है ये हमारी प्यारी दुनिया |

तुम हो मेरे "राम "अगर तो मैं हूँ तुम्हारी "सिया "पिया 
वर्ष अभी भी कई शेष हैं संग ऐसे ही रहना तुम सदा पिया || #together #12#years #of #togetherness ##तुम #सदा #ही #रहना #साथ #पिया #forever