Nojoto: Largest Storytelling Platform

Shaitan Kehta Hai Ki 2009 में मैं बच्चा था भले ह

Shaitan Kehta Hai Ki 2009  में मैं बच्चा था 
भले ही उम्र में कच्चा था 
पर इरादों का पक्का था
ईमान का सच्चा था
                       पर अब मैं उम्र में पक्का हूँ 
                       पर इरादों में कच्चा हूँ 
                       अब तो खुद से झूठ बोल लेता हूँ
                       क्योंकि जवानी की दहलीज़ पे 
                       मैं कदम रख चुका हूं
2009 में मैं बच्चा था
हौसलो का पक्का था 
दिल का भी अच्छा था 
                       अब तो हौसले भी टूट चुके हैं
                       दिल मे भी सिर्फ कपट है
                       क्योंकि ये शख्स अब
                       जवानी की दहलीज पे है
2009 में मैं बच्चा था
थोड़ा शरारती था
दिमाग मे शैतानी भरी थी 
लोगो को परेशान करने की आदत थी
                    पर अब ये खुद में एक शैतान है
                    दिमाग मे सिर्फ इसके खुरापात है
                    धोखा देना इसकी फितरत है 
                    क्योकि ये जवानी की दहलीज पर है

Harshit saxena {vasu} #NojotoQuote 2009 me main bccha tha
#life#truth#bachpan
Shaitan Kehta Hai Ki 2009  में मैं बच्चा था 
भले ही उम्र में कच्चा था 
पर इरादों का पक्का था
ईमान का सच्चा था
                       पर अब मैं उम्र में पक्का हूँ 
                       पर इरादों में कच्चा हूँ 
                       अब तो खुद से झूठ बोल लेता हूँ
                       क्योंकि जवानी की दहलीज़ पे 
                       मैं कदम रख चुका हूं
2009 में मैं बच्चा था
हौसलो का पक्का था 
दिल का भी अच्छा था 
                       अब तो हौसले भी टूट चुके हैं
                       दिल मे भी सिर्फ कपट है
                       क्योंकि ये शख्स अब
                       जवानी की दहलीज पे है
2009 में मैं बच्चा था
थोड़ा शरारती था
दिमाग मे शैतानी भरी थी 
लोगो को परेशान करने की आदत थी
                    पर अब ये खुद में एक शैतान है
                    दिमाग मे सिर्फ इसके खुरापात है
                    धोखा देना इसकी फितरत है 
                    क्योकि ये जवानी की दहलीज पर है

Harshit saxena {vasu} #NojotoQuote 2009 me main bccha tha
#life#truth#bachpan

2009 me main bccha tha #Life#Truth#bachpan