Nojoto: Largest Storytelling Platform

#जय जय जय बजरंबली जो इस धरा पर शौर्य और त्याग के

#जय जय जय बजरंबली

जो इस धरा पर शौर्य और त्याग के परिचायक है,
शक्ति जिनकी अपार तीनो लोको के नायक है।
प्रभु के चरणों के दास माँ सीता के उपासक है,
सरकार मैया समेत जिनके ह्रदय के शासक है।
प्रभु श्रीराम के सबसे प्रिय सबसे बड़े भक्त है
पर्वत को जो उठा लाये अपने आप में सशक्त है।
जिनके महिमा के चर्चे मशहूर है हर गली-गली,
जय जय बजरंगबली, जय जय जय बजरंगबली।

                          ©प्रतोष कुमार सिंह #hanuman_jayanti
#जय जय जय बजरंबली

जो इस धरा पर शौर्य और त्याग के परिचायक है,
शक्ति जिनकी अपार तीनो लोको के नायक है।
प्रभु के चरणों के दास माँ सीता के उपासक है,
सरकार मैया समेत जिनके ह्रदय के शासक है।
प्रभु श्रीराम के सबसे प्रिय सबसे बड़े भक्त है
पर्वत को जो उठा लाये अपने आप में सशक्त है।
जिनके महिमा के चर्चे मशहूर है हर गली-गली,
जय जय बजरंगबली, जय जय जय बजरंगबली।

                          ©प्रतोष कुमार सिंह #hanuman_jayanti