Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना के हम खास नहीं, तेरे दिल के पास नहीं, बातें ह

माना के हम खास नहीं,
तेरे दिल के पास नहीं,
बातें हैं पर बेबाक नहीं,
माना के हम खास नहीं,

उम्मीदों का दामन है,
आंखों से बहता क्यों सावन है,
सपने क्यों पल-पल टूट रहे,
ना जाने क्यों हम से हर कोई रूठ गए,

माना के हम खास नहीं,
तेरे दिल के पास नहीं,
बातें हैं पर बेबाक नहीं,
माना कि हम खास नहीं.....

©Priyanka
  #walkingalone #manakhmkhasnahi
#poem #Poet