Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं" ये महज़ बातें हैं ज

"मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं"
ये महज़ बातें हैं जब जिंदगी में उतारना होता है
तो सिवा अपने स्वार्थ के कुछ नज़र नहीं आता
ये मानवता ये उदारता बस देख कर अच्छा लगता है 
जब करने की बारी आती है तो ignore कर जाते हैं 
ये समाज ये जिंदगी दिखावा बनकर रह गई है
मंदिर में जाकर धर्म करते हैं 
तो पैसों के लिए उसी धर्म को बेचते हैं 
अच्छा काम करने पर भगवान देखता है
बुरा काम करते वक़्त भगवान, जाने कहाँ जाता है 
"कुछ कहने से बेहतर होगा कि पहले खुद में 
उतारो, हो सकता है हमें देखकर अगला भी 
बदल जाये"
#ss #HUmanity #motivation #life #philosophy #thinking #ss #NojotoHindi #NojotoShayri #kuch_galtiya
"मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं"
ये महज़ बातें हैं जब जिंदगी में उतारना होता है
तो सिवा अपने स्वार्थ के कुछ नज़र नहीं आता
ये मानवता ये उदारता बस देख कर अच्छा लगता है 
जब करने की बारी आती है तो ignore कर जाते हैं 
ये समाज ये जिंदगी दिखावा बनकर रह गई है
मंदिर में जाकर धर्म करते हैं 
तो पैसों के लिए उसी धर्म को बेचते हैं 
अच्छा काम करने पर भगवान देखता है
बुरा काम करते वक़्त भगवान, जाने कहाँ जाता है 
"कुछ कहने से बेहतर होगा कि पहले खुद में 
उतारो, हो सकता है हमें देखकर अगला भी 
बदल जाये"
#ss #HUmanity #motivation #life #philosophy #thinking #ss #NojotoHindi #NojotoShayri #kuch_galtiya