Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry हौज़ हमने सोचा बच्चों को सैर कराई जाए

#OpenPoetry हौज़
हमने सोचा बच्चों को सैर कराई जाए 
क्यों ना उन्हें जंगल में घुमाया जाए
पर जब जंगल में दिखा उन्हें एक हौज़
नन्हे बच्चों ने  मिलकर बना ली फौज 
पानी से था वह तो लबालब भरा  
यूं लग रहा था मानो 
अपनी ओर  कर रहा है  इशारा 
सब बच्चों के संग हम भी 
मौज मस्ती में डूब गए 
छुट्टियों का मजा लेने लगे 
क्या करें साहब 
आखिर रोजमर्रा की जिंदगी से 
हम भी थे ऊब गए
हम भी थे ऊब गए

सुमित मानधना 'गौरव' #OpenPoetry #children #childhood #बचपन #summercacations #vacations
#OpenPoetry हौज़
हमने सोचा बच्चों को सैर कराई जाए 
क्यों ना उन्हें जंगल में घुमाया जाए
पर जब जंगल में दिखा उन्हें एक हौज़
नन्हे बच्चों ने  मिलकर बना ली फौज 
पानी से था वह तो लबालब भरा  
यूं लग रहा था मानो 
अपनी ओर  कर रहा है  इशारा 
सब बच्चों के संग हम भी 
मौज मस्ती में डूब गए 
छुट्टियों का मजा लेने लगे 
क्या करें साहब 
आखिर रोजमर्रा की जिंदगी से 
हम भी थे ऊब गए
हम भी थे ऊब गए

सुमित मानधना 'गौरव' #OpenPoetry #children #childhood #बचपन #summercacations #vacations