Nojoto: Largest Storytelling Platform

आम चोर पार्ट __2 _________________ योजना के मुता

आम चोर  पार्ट __2
_________________
 योजना के मुताबिक मैं और दादा जी  हाथ में लाठी लेकर ,बाग से दूर रास्ते में चुप के बैठे ,ये जानने के लिए की आखिर रात में बाग के लिए कौन आता है ।
अभी थोड़ी ही देर हुए थे की एक नौजवान गांव की ओर से आता हुआ दिखाई दिया ,मैंने सोचा इस वक्त
जबकि रात बारा बज गया था ,वो और दादा जी भी
उस व्यति के पीछे लग लिए
थोड़ी देर बाद  वो शख्सभी वो नौजवान बाग में जाकर
आठ में झोला लेकर एक आम के पेड़ पर चढ़ गया।आज शायद उसकी नसीब भी अच्छी  नहीं थी ।उसने जैसे डाल को जोर हिलाया ।डाल टूट गई और वो दल सहित नीचे आ गिरा ।
जब मैं दादाजी उसके पास गए और बिना कुछ सोचे ही ताबड़ तोड़ लाठियों की बारिश उसके ऊपर कर दिया ।जब वो चिल्लाया तो उसकी आवाज कुछ जानी पहचानी सी लगी । आज तो भगवान भी उसके खिलाफ था ।
टार्च जब उसके चेहरे पे मारा तो ये देखकर अचंभित रह गया । कि वो चोर कोई और नहीं स्वयं मेरे ही चचेरे भाई निकले जिनसे मेरी मेरे घर वालों की सदैव अनबन ही रही है ।  इसका काम दिनभर घूमना और एयासी करना और रात में चोरी करना ही था ।
चेहरा पहचान जाने के बाद, वो रोने गिड़गिड़ाने लगा ।
सदैव बुरा सोचने वाले के साथ भी बुरा हो होता है ।
यही ईश्वर का न्याय है । अब हाथ पैर सहित  से लाचार बेशर्मों की तरह घर के एक कोने में पड़े जिंदगी के दिन काट रहे हैं ।

©भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन #आमचोर MoHiTRock F44 Rama Goswami Rais Qureshi Riya Sethi Ji poonam atrey Richa Mishra Anshu writer Mukesh Poonia Ankit verma 'utkarsh' Miss Shalini Santosh Narwar Aligarh Banarasi.. M@nsi Bisht Beena Kumari बादल सिंह 'कलमगार' Ranjit Kumar Bhavana kmishra Dikesh Kanani (Vvipdikesh) Anudeep story's... gudiya Santosh Narwar Aligarh Bhavana kmishra m.k.kanaujiya Brajraj Singh

#आमचोर MoHiTRock F44 Rama Goswami Rais Qureshi Riya Sethi Ji poonam atrey Richa Mishra Anshu writer Mukesh Poonia Ankit verma 'utkarsh' Miss Shalini Santosh Narwar Aligarh Banarasi.. M@nsi Bisht Beena Kumari बादल सिंह 'कलमगार' Ranjit Kumar @Bhavana kmishra Dikesh Kanani (Vvipdikesh) Anudeep story's... @gudiya Santosh Narwar Aligarh Bhavana kmishra m.k.kanaujiya @Brajraj Singh

396 Views