Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम Students की यही जुबानी है हर रोज की यही कहानी ह

हम Students की यही जुबानी है
हर रोज की यही कहानी है.....
सुबह Math का मुंह देख शाम Reasoning तक पहुँचाई है,
रही सही मुस्कान हमारी GS ने भी खाई है,
Noun से Adjective तक Error से हम जूझ रहे,
सच बोलो तो खुद के लिए Mirror Image ढूढ रहे,
एक औरत कर फोटो पर ईशारा रिश्तेदारी बताती है,
हाय! ये कैसी Reasoning है जो घर तांका-झाकी सिखाती है,
कही छूट जाते है नल खुले,कही दुधं मे मिलावट है,
ये लाभ,हानि,प्रतिशत,आयु,बट्टा की औसत मे कड़वाहट है,
जरूरत क्या थी पानिपत मे 3 युध्द लड़वाने की,
और वास्को के जहाज को केरल से टक्कराने की,
न्यूटन के सिर काश सेब बम बन गिर जाता ,
न्यूटन ही न रहता तो सारा science सिमट जाता,
इस Current affairs के चक्कर मे,Love affair भी भूल जानी है.........
हम students की यही जुबानी है...........
हर रोज की यही कहानी है............
............P.kumar saroj #NojotoQuote .......students life................
हम Students की यही जुबानी है
हर रोज की यही कहानी है.....
सुबह Math का मुंह देख शाम Reasoning तक पहुँचाई है,
रही सही मुस्कान हमारी GS ने भी खाई है,
Noun से Adjective तक Error से हम जूझ रहे,
सच बोलो तो खुद के लिए Mirror Image ढूढ रहे,
एक औरत कर फोटो पर ईशारा रिश्तेदारी बताती है,
हाय! ये कैसी Reasoning है जो घर तांका-झाकी सिखाती है,
कही छूट जाते है नल खुले,कही दुधं मे मिलावट है,
ये लाभ,हानि,प्रतिशत,आयु,बट्टा की औसत मे कड़वाहट है,
जरूरत क्या थी पानिपत मे 3 युध्द लड़वाने की,
और वास्को के जहाज को केरल से टक्कराने की,
न्यूटन के सिर काश सेब बम बन गिर जाता ,
न्यूटन ही न रहता तो सारा science सिमट जाता,
इस Current affairs के चक्कर मे,Love affair भी भूल जानी है.........
हम students की यही जुबानी है...........
हर रोज की यही कहानी है............
............P.kumar saroj #NojotoQuote .......students life................

.......students life................