Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये सिलसिले मुलाकात के रहने दे। टूटा ही सही एक ख्वा

ये सिलसिले मुलाकात के रहने दे।
टूटा ही सही एक ख्वाब रहने दे।।

जो  तू  रूठा सब बिखर जाएगा।
कुछ तो इश्क का भरम रहने दे।।

कितना  बेबस  मैं  और  संग दिल तू।
इंतहा हो चुकी इतना सितम रहने दे।।

हर  को  मयस्सर  नहीं  सुकूं जहां में।
एक उम्मीद ए जिंदगी बाकी रहने दे।।

कितना  चहके  है  देख  के  दिल तुझको।
अपने चेहरे की चमक आंखों में रहने दे।।

©Dr.Javed khan #poetrymonth
#BoloDilSe #शायरी #shayari#हिंदी #उर्दू #कविता#poem#Nojoto#Trending