"*जिन्दगी*
जिन्दगी भी एक सफ़र है। जिन्दगी के सफर में जन्म से लेकर मृत्यु तक इंसान अपने दुख और सुख का भोग करते हुए सफर में आने वाली बड़े से बड़े कठिनाइयों को पार करने से लेकर छोटे - छोटे पलों में खुशियां ढूंढ़ता है। और अंत में अपने मंजिल पर पहुंचकर वो जिन्दगी के मायनों को समझ जाता है। बस यही जिन्दगी है।
-Ravan✍️"