Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक उदास बच्चे सा बैठे मेरे मन को बहलाया है उसने द

एक उदास बच्चे सा बैठे मेरे मन को बहलाया है उसने 
दिल्ल को छू जाने वाला एक गीत गुनगुनाया है उसने ।

मेरी अच्छाइयों पे मूझे यकीन करना शिखाया है उसने 
मेरी बुराइयों से मुझको बचाया है उसने ।

जब गम के साये ने घेरा , मुझे हसाया है उसने
मेरे दर्द को अपना समाज मरहम लगाया है उसने ।

अपने भरोसे को मुझपर रख , जिम्मेदारी का सबक सिखाया हौ उसने ।

मेरा दोस्त है वो,
मेरा यार है वो,
चाहें कुछ भी कहे वो मज़ाक में, 
मेरा प्यार है वो । कौन है वो ? 
#hindi #Hindipoetry #shyari #writersnetwork #poetry #pyar #dost #poem #NojotoWriters #scribbling #popular #hindiwritersnetwork
एक उदास बच्चे सा बैठे मेरे मन को बहलाया है उसने 
दिल्ल को छू जाने वाला एक गीत गुनगुनाया है उसने ।

मेरी अच्छाइयों पे मूझे यकीन करना शिखाया है उसने 
मेरी बुराइयों से मुझको बचाया है उसने ।

जब गम के साये ने घेरा , मुझे हसाया है उसने
मेरे दर्द को अपना समाज मरहम लगाया है उसने ।

अपने भरोसे को मुझपर रख , जिम्मेदारी का सबक सिखाया हौ उसने ।

मेरा दोस्त है वो,
मेरा यार है वो,
चाहें कुछ भी कहे वो मज़ाक में, 
मेरा प्यार है वो । कौन है वो ? 
#hindi #Hindipoetry #shyari #writersnetwork #poetry #pyar #dost #poem #NojotoWriters #scribbling #popular #hindiwritersnetwork