Nojoto: Largest Storytelling Platform
pawanchouldasame5943
  • 52Stories
  • 180Followers
  • 794Love
    4.5KViews

Pawan Choulda "sameer"

दास्तान-ऐ-ज़िन्दगी की क्या बताऊँ मेरी , वो लोग ही बिछड़ गये जो जिन्दगी थे मेरी। -पवन चौल्डा"समीर"

  • Popular
  • Latest
  • Video
0b55a2cea0aef0fa26d0e2febd115321

Pawan Choulda "sameer"

रिश्ता नहीं रखना तो बैचेन क्यों रहते हो ,
मै कैसा हूँ, कहाँ हूँ, सब ध्यान क्यों रखते हो,

जो रंज था तेरा मुझसे ,वो मुझसे ही कहो,
यू रोज़ रोज़ दूसरो से गुफ्तगू क्यों करते  हो।

इन हरकतों से तो लगता है , महोब्बत करते हो,
अब ये बताओ खुलकर बोलने से क्यों डरते हो।
      
              -पवन चौल्डा "समीर"

10 Love

0b55a2cea0aef0fa26d0e2febd115321

Pawan Choulda "sameer"

 तिरंगा

तिरंगा #nojotophoto

0 Love

0b55a2cea0aef0fa26d0e2febd115321

Pawan Choulda "sameer"

नाम मेरा बदनाम हो रहा है तो होने दो,
वो बिना बात के सो रही है तो सोने दो

उसे कैसे यक़ीन दिलाऊँ मेरी महोब्बत का
वो ख़्वाब तो किसी और का लेती है लेने दो।

मैं निभा रहा था  रिश्ता ,बिना स्वार्थ के
अब वो दिल से दूर हो रही है तो होने दो।
       
       -पवन चौल्डा"समीर"

1 Love

0b55a2cea0aef0fa26d0e2febd115321

Pawan Choulda "sameer"

एक शौक ही बन गया
इन शायरी ,ग़ज़लों में,
वरना  कौन ये बदनामी 
अपने  माथे लेता है।
    
-पवन चौल्डा"समीर"

2 Love

0b55a2cea0aef0fa26d0e2febd115321

Pawan Choulda "sameer"

"दास्तान-ऐ-ज़िन्दगी की
 क्या बताऊँ मेरी ,
वो लोग ही बिछड़ गये 
जो जिन्दगी थे मेरी"l
                            
   -पवन चौल्डा"समीर"

2 Love

0b55a2cea0aef0fa26d0e2febd115321

Pawan Choulda "sameer"

एक दिन रास्ते में उससे कुछ बात हुई
फिर धीरे धीरे हमारी जान पहचान हुई,
वो अजनबी तो ,कुछ निकली पहचान में ,
जिस दिन फुरसत में हमारी बात  हुई।

कुछ दिन बाद जब हुई पढ़ाई की  शुरुआत 
उस अजनबी से फिर दिलचस्प मुलाकात हुई,
कुछ बातें पुरानी ,कुछ किस्से नये सुनाये मैने,
जब खाली कक्षा में बातों की शुरुआत हुई।

जब बातें ज्यादा और मुलाकातें हमारी बढ़ गई
मेरे दिल में भी उसके लिए महोब्बत चढ़ गई।
हिम्मत से मैने एक दिन मुहब्बत का इज़हार किया,
उससे ना बोलकर ,मेरा आशिक़ी का भूत उतार दिया।

अब हम दोंनो के रास्ते अलग से होने लग गये ,
कईं दिनों तक जब हमारी कुछ ना बात हुई।
वो तैयारी के लिये आ गयी मेरे शहर में यारो,
पता लगा मुझे ,जब उसकी सहेली से बात हुई।

मैं भी दूजे दिन पहुँच गया उस कोंचिंग में ,
वो जा चुकी वहाँ से और मेरी शुरुआत हुई।
अब रिश्ता हम दोनों का खत्म सा हो गया,
मैं भी जिन्दगानी बनाने में इस कदर खो गया।

वक़्त ने भी दो-साल तक मुहँ मोड़े रखा ,
दोनों को इस क़दर दिलों  में तोड़े रखा 
लग गया जब मैं नौकरी ,एक सफ़र के बाद ,
मैसेज से एक दिन फिर मेरी उससे बात हुयी।

बहुत दिनों के बाद जब उससे मेरी बात हुई ,
मैं भी चक्करा गया , अनोखी मेरी रात हुई।
अब रिश्ता हमारा ठीक ठाक चल रहा है,
दोस्त बनकर ही रहने की जब हमारी बात हुयी।
                 -पवन चौल्डा "समीर" purani yad

purani yad

2 Love

0b55a2cea0aef0fa26d0e2febd115321

Pawan Choulda "sameer"

दोस्त  बनकर ही रह  गयी वो हमसफ़र ,
जिन्दगी बनाने की  सोचा था जिसको कभी।
                     -पवन चौल्डा"समीर"

2 Love

0b55a2cea0aef0fa26d0e2febd115321

Pawan Choulda "sameer"

ओर तो क्या लिखूं उस शख्स के बारे में,
साथ रहता है हर वक्त,पर अपना नहीं..।
                    -पवन चौल्डा"समीर"

4 Love

0b55a2cea0aef0fa26d0e2febd115321

Pawan Choulda "sameer"

आख़िर कब तक बेटियाँ यू ही जलती रहेंगी ,
बदमाश , गुंडो ओर आवारो से दबती रहेगीं।

सिर्फ नाम ही बदल रहा है ,पीड़ित लड़कियों का,
आखिर कब तक बेटियाँ समाज में दबती रहेंगी।।

कुछ कर लो सत्ता पर बैठे लोगों, इन जाहिलो का,
आखिर कब तक ये फूल सी बेटियाँ जलती रहेंगी।

              -पवन चौल्डा "समीर"

3 Love

0b55a2cea0aef0fa26d0e2febd115321

Pawan Choulda "sameer"

बड़ी शिद्दत से निभाया था मैंने हर रिश्ता ,
 जाने क्यों गुमान कर गया वो अपनी फितरत पर।
                      -पवन चौल्डा"समीर"

7 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile