Nojoto: Largest Storytelling Platform
dharmendrakrrish4536
  • 16Stories
  • 45Followers
  • 194Love
    0Views

Awara Writer Gwalior

दुनियां एक है, फिर भी सबकी अलग है, जैसे मेरी बे-रंग है तेरे बिना, मेरे #माही ✍

http://Www.instagram.com/mr.dkrrishna

  • Popular
  • Latest
  • Video
0dd1f807e522fe49fd192eb67e7dbaf5

Awara Writer Gwalior

#बोलीवुड_का_महाभारत पार्ट-1
#सुशांत_सिंह_राजपूत (एक प्रतिभा का दुखद अंत)

आत्महत्या अपने ही आत्म-हनन की वो प्रक्रिया है जिसमें ये फैसला करने वाला अपने फैसले के भावी परिणाम म्रत्यु को अच्छे से जानता है। डॉ. दुर्खीम द्वारा दी गई आत्महत्या ऐ परिभाषा यही बताती है कि अपने फैसले का परिणाम जानने वाला कमजोर नहीं होता।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के हिसाब से भारत में प्रति दिन 365 लोग आत्महत्या करते हैं। यूं तो ये आंकड़े पूरी आवदी का महज 0.01% है, पर फिर भी एक साल के आंकड़े लगभग 1.25 लाख से ज्यादा होते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों की आत्महत्या को आपसी और पारिवारिक सहमति से एक्सीडेंटल डैथ/नैचुरल डैथ बताया जाता है। आमतौर पर ऐसा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में होता है।
आगे में जो कहने और बताने जा रहा हूँ उसके लिए जरूरी है कि आपने मुंशी प्रेमचंद की "सवा सेर गेहूं" और शंकर शेष की "एक और द्रोणाचार्य" जैसी क्रति पढीं हो। ताकि कभी न तोड़ी जा सकने वाली व्यवस्था को अच्छे से जान पायेंगे, जो सुशांत के साथ हुआ वो पहली बार नहीं है और शायद आखिरी बार भी नहीं। ये व्यवस्था तो महाभारत काल से व्याप्त है, उस वक्त इसका शिकार "एकलव्य" था, और शिकारी थे "गुरु द्रोणाचार्य" और आज के भारत में द्रोणाचार्य हैं "आदित्य चोपड़ा" (यशराज फिल्म्स) और एकलव्य था "सुशांत सिंह राजपूत"
शायद हम सबने बहुत तरक्की करली, कई बुलंदियों को छू लिया, यही वजह है कि जो गुरूदक्षिणा एकलव्य ने अपने दाहिने हाथ का अंगूठा दे कर दी वही गुरुदक्षिणा सुशांत को अपनी जान देकर देनी पडी।
द्रोणाचार्य ने ऐ सब किया क्योंकि वो सिर्फ करोवों और पंड़ावों को ही धनुर्धर बनता देखना चाहते थे। उन्होंने अर्जुन (पांच पांड़वों में से एक) से कहा था कि वही दुनियां का सबसे बड़ा धनुर्धर बनेगा लेकिन एकलव्य की प्रतिभा ने उनके अहंकार को ठेस पहूंचाई, और उन्होंने उस प्रतिभा को बहुत ही निर्दयी तरीके से कुचल दिया। उस युग में द्रोणाचार्य के जो शिष्य थे वो आज के युग के स्टार किड्स (सूरज पंचोली, हर्शवर्धन कपूर, अर्जुन कपूर, करण देओल, अहान सेट्टी आदि) हैं। एक और किरदार है शकुनि जिस किरदार को आज के युग में करन जौहर "धर्मा प्रोडक्शन" निभाते हैं, जो पूरी तरह से कोरबों (फिल्मी कुनबे) का जिम्मा उठाते हैं, और सुशांत सिंह का मर्डर प्लान करते हैं। जिसे जानने और समझने के लिए आपका पर्दे के पीछे क्या हुआ ये जानना जरूरी है, जरूरत है ये जानने की... कि टैलेंट एजेंसी से लेकर कास्टिंग डायरेक्टर तक, राईटर, डायरेक्टर से लेकर प्रोड्यूसर (एक या एक से अधिक) और डिस्ट्रीब्यूटर तक की क्या भूमिका होती है एक प्रतिभा को बनाने में या अवसाद के दलदल में धकेलने की, सुशांत जैसी प्रतिभा को कुचलने की, आत्महत्या के लिए विवश करने की.?
मैं आपको सुशांत का पूरा करियर और करियर में आए उतार-चढाव बताता हूँ। मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी 'सवा सेर गेहूं' के शंकर की तरह बालाजी टेलीफिल्म्स/एकता कपूर सुशांत से काम कराते हैं, और चाहते हैं कि वो उन्हीं के साथ काम करता रहे, उसे फिल्म करने से मना करते हैं। क्यूंकि पवित्र रिश्ता उनका शो था जिसमें सुशांत की जगह बाद में हितेन तेजवानी लेते हैं। और एक बच्चे की तरह जिद करके एक बार के लिए कह कर जाने वाला सुशांत सिंह राजपूत जैसा बच्चा जब लौटकर नहीं आता तो बालाजी टेलीफिल्म्स को एक साल बाद ही पवित्र रिश्ता बंद करना पड़ता है, क्योंकि कि दर्शकों ने हितेन तेजवानी को सुशांत की जगह स्वीकार नहीं किया। मसलन सुशांत सिंह करियर में आगे बढ़ने की सीढ़ियां तो चढ़ते हैं लेकिन पीछे लोटने की सीढ़ियां भी खुद ही तोड़कर जाते हैं। और परदे के पीछे के दो मशहूर लोग- एकता कपूर और विकास गुप्ता का दिल तोड़ जाते हैं।
क्रमशः ... #SushantSinghRajput #Suicide #Murder #mystery #Bollywood 
#AwaraWriterGwalior
0dd1f807e522fe49fd192eb67e7dbaf5

Awara Writer Gwalior

#बोलीवुड_का_महाभारत पार्ट-2
#सुशांत_सिंह_राजपूत (एक प्रतिभा का दुखद अंत)

#1 Kai Po Che (22/02/13) Director-Abhishek Kapoor Producer-Shiddharth Roy Kapoor Budget- 64Crore Box Office Collection- 92 Crore
#2 Suddh Desi Romance (06/09/2013) Director- Maneesh Sharma Producer- Aditya Chopra Budget- 22Crore Box Office- 76Crore
2013 में आई स्टार किड रनवीर कपूर की Besharam फ्लोप होती हैं, लेकिन सुशांत सिंह दो हिट देने के साथ ही बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड ले जाते हैं।
अगले साल 2014 में PK (19/12/14) Director- Raj Kumar Hirani Producer- Vidhu Vinod Chopra Budget- 85Crore Box Office- 854Crore यूं तो सुशांत का किरदार छोटा था पर लोगों पर छाप छोड़ जाता है और उसी साल सिद्धार्थ रोय कपूर के बेटे आदित्य रोय कपूर की फिल्म Daawat-E-Ishq फ्लोप हो जाती है। एक तरफ जहां डायरेक्टर्स के बीच सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने की डिमांड बढ़ती है तो दूसरी तरफ प्रोड्यूसर्स को अपनी कमाई और अपने परिवार के लिए खतरे की आशंका होती है, मसलन अपने वाणों से कुत्तों का मुंह सीने वाले एकलव्य से गुरूदक्षिणा में उसके हाथ का अंगूठा लेने के लिए द्रोणाचार्य को आगे लाते हैं।
और अगले साल 2015 में आदित्य चोपड़ा दिवाकर बेनर्जी की फिल्म के प्रोडक्शन/डिस्ट्रीब्यूशन के लिए आगे आते हैं। Film Detective Byomkesh Bokshy (03/04/2015) Director- Dibakar Banerjee Producer- Aditya Chopra Budget- 35 Crore Box Office- 36Crore
उसी साल सलमान खान के गाने-बजाने के बाद भी स्टार किड सूरज पंचोली जो कि आदित्य पंचोली के बेटे हैं, उनकी फिल्म Hero फ्लोप हो जाती है। और साथ ही ऐ सुनने में आता है कि सलमान के चहीते सूरज पंचोली का सुशांत सिंह से किसी बात पर झगडा होता है। सलमान जो कि इस महाभारत में दूर्योधन का किरदार निभा रहे हैं उन्हें भी सुशांत की सफलता खटक जाती है। लेकिन Nepotism का सर दर्द तब बढ़ता है जब Detective Byomkes Bokshy को Flop बताने और Box Office Collection कम बताने के बाद भी सुशांत को ब्योमकेश बक्षी के लिए Best Actor In A Negative Role में Nominate किया जाता है।
क्रमशः ... #SushantSinghRajput #sushant
0dd1f807e522fe49fd192eb67e7dbaf5

Awara Writer Gwalior

#बोलीवुड_का_महाभारत पार्ट-3
#सुशांत_सिंह_राजपूत (एक प्रतिभा का दुखद अंत)

इस महाभारत का द्रौणाचार्य (आदित्य चोपड़ा) अच्छी तरह जानता है कि गुरूदक्षिणा में एकलव्य से उसका दाहिने हाथ का अंगूठा (सुशांत सिंह राजपूत से उसकी प्रतिभा) को कैसे मांगना है। उन्हें पता था कि Small Town से आये लोगों और किसी Outsider को कैसे  Side करना है। और Boycott करने से पहले क्या करना है, आदित्य चोपड़ा अपनी अगली फिल्म के Befikre(2016) लिए सुशांत सिंह को कास्ट करते हैं। और बाद में कड़े शब्दों में बजट और प्रोडक्शन का हवाला देकर किनारा कर देते हैं। क्योंकि कि वो जानते थे कि किसी के मरने के लिए उसके सपनों का मरना जरूरी है। 
लेकिन उसी साल 2016 में M.S.Dhoni (The Untold Story) 30/09/2016 Director- Neeraj Pandey Producer- Arun Pandey Budget- 104Crore Box Office- 216Crore सुशांत को  म.स.धोनी में लीड रोल में कास्ट किया जाता है। फिल्म की सफलता के साथ-साथ सुशांत को Melbourne में Best Actor का अवार्ड मिलता है। गौरतलब है कि यशराज बैनर से बायकॉट किये जाने के बाद कोई भी प्रोडक्शन हाउस मूवी की बागडोर अपने हाथ में नहीं लेता है, तब धोनी की बायोपिक होने की वजह से  Slumbog Millionaire को प्रस्तुत करने वाला Star India का प्रोडक्शन हाउस Fox Star Studios मूवी को प्रस्तुत करते है, और डिस्ट्रीब्यूशन भी नीरज पांडेय (Friday FilmWorks) संभालते हैं। वहीं आदित्य चोपड़ा की बेफिक्रे, म.स.धोनी के आधे कलेक्शन पर सिमट जाती है। इसी साल एक और स्टार किड  हर्शवर्धन कपूर जो कि अनिल कपूर के बेटे हैं, फिल्म Mirzya से डेब्यू करते हैं, और 45 करोड़ की फिल्म 10 करोड़ के कलेक्शन पर सिमटकर फ्लोप हो जाती है, और सुशांत एक फिर से एक और स्टार किड पर भारी पड़ते हैं।
अगले साल 2017 में Raabta (09/06/2017) Director- Dinesh Vijan Producer- Bhushan Kumar Budget- 45Crore Box Office- 39Crore यूं तो फिल्म असफल रही मगर सुशांत का पंगा एक और स्टार किड (आलिया भट्ट) से हो गया। फिल्म को लेकर हिंदी और तेलुगु सिनेमा में विवाद बढ़ने के साथ-साथ, फिल्म की सफलता की अधिक उम्मीदें भी थी, क्योंकि की Magadheera (Telgu) Director- Allu Aravind का नोटिस आया और Controversy हुई, जिसकी वजह से फिल्म के बंपर हिट होने के अनुमान लगाए गये। लेकिन आलिया भट्ट को रिप्लेस करके जब क्रति सेनन की कास्टिंग की गई तो भट्ट, कपूर, चोपड़ा, खान और जौहर के पूरे कुनबे ने सुशांत को बैन करने और बायकॉट करने की ठान ली।
क्रमशः ... #SushantSinghRajput #sushant
0dd1f807e522fe49fd192eb67e7dbaf5

Awara Writer Gwalior

#बोलीवुड_का_महाभारत पार्ट-4
#सुशांत_सिंह_राजपूत (एक प्रतिभा का दुखद अंत)

अब आते हैं महाभारत के किरदार ध्रटराष्ट्र (अभिषेक कपूर) पर, बड़ा अहम रोल है इनका, क्योंकि इन्हें पता सब था मगर अंधे थे तो देख नहीं पाए या फिर ऐ सोचकर ड़र गए कि एक अंधा क्या कर सकता है.? क्या देखा, कैसे देखा कोई कैसे मानेगा, लेकिन सुशांत को अनदेखा नहीं कर पाये, करते भी कैसे Kai Po Che से वही तो लेकर आये थे सुशांत को यहां तक, उसका साथ कैसे छोड़ते.? आखिर Kai Po Che के लिए Filmfare Award for Best Screenplay उन्हें ही तो मिला था। इसलिए एक बार सबसे लोहा लेकर खुद ही एज ए डारेक्टर/प्रोड्यूसर केदारनाथ के लिए सुशांत का चयन कर लेते हैं। 
और साल 2018 में Kedarnath (07/12/18) Director/Producer- Abhishek Kapoor Budget- 68Crore Box Office- 96Crore फिल्म की अपार सफलता के बाद अभिषेक कपूर यशराज फिल्म्स के निशाने पर आते हैं और आदित्य चोपड़ा अभिषेक कपूर और सुशांत के अगले प्रोजेक्ट पानी(फिल्म) को रूकवा देते हैं, साथ ही उन्हें धमकाया जाता है कि अगर उन्होंने पानी(फिल्म) पर सुशांत के साथ काम किया तो फिल्म को प्रस्तुत करने का जिम्मा कोई भी प्रोडक्शन हाउस नहीं लेगा। और सुशांत समझ जाते हैं कि अब उनकी जगह यहां नहीं रही।
अगले साल 2019 में, यही वो साल था जिसमें अवसाद का शिकार, घ्रणा का पात्र सुशांत ,  नीतेश तिवारी की छिछोरे में काम करता है।
Chhichhore (06/09/2019) Director- Nitesh Tiwari Producer- Sajid Nadiadwala Budget- 58Crore Box Office- 215Crore फिल्म हिट होती है और एक साथ Best Film, Best Story, Best Dialogues, Best Editing के लिए Nominations में आती है। और इसी साल एक और स्टार किड करन देओल जो की सनी देओल के बेटे हैं, Pal-Pal Dil Ke Pass से डेब्यू करते हैं, और 60 करोड़ की फिल्म 8 करोड़ के कलेक्शन पर सिमटकर फ्लोप हो जाती है। अब पूरा फिल्मी कुनबा मिलकर सुशांत को किनारे करने को तैयार था। मगर कैसे.? ये तो द्रोणाचार्य (आदित्य चोपड़ा) प्लान करेंगे और आखिरी चाल चलेंगे शकुनि (करन जौहर) ???
क्रमशः ... #SushantSinghRajput #sushant
0dd1f807e522fe49fd192eb67e7dbaf5

Awara Writer Gwalior

#बोलीवुड_का_महाभारत पार्ट-5
#सुशांत_सिंह_राजपूत (एक प्रतिभा का दुखद अंत)

इस महाभारत के शकुनि हैं करन जौहर (धर्मा प्रोडक्शन) यही तो जिन्होंने पूरे फिल्मी कुनबे की सफलता का जिम्मा उठा रखा है, यही तो हैं जो सुशांत की प्रतिभा को खत्म करने की आखिरी कोशिश करेंगे। इस सब से बेखबर, अवसाद में घिरे, और अवसर की तलाश में बैठे सुशांत को जब रातों रात करन जौहर ड्राइव(फिल्म) के लिए एप्रोच करते हैं, तो उनकी मंशा न समझते हुये सुशांत उनके प्राणघाती स्नेह को आलिंगन समझ लेते हैं, और खुशी-खुशी काम करने को तैयार हो जाते हैं, उसे क्या खबर उसकी यही खुशी, खुदखुशी का रूप लेगी।
और फिर चंद दिनों(आमतौर पर फिल्मों के पूरा होने में लगने वाले समय से भी कम समय) में फिल्म को पूरा कर लिया जाता है, 28/06/2019 को फिल्म की रिलीज डेट होती है, लेकिन करन जौहर फिल्म को प्रस्तुत नहीं करते हैं और 01/10/2019 फिल्म को Netflix पर डाला जाता है, अब सुशांत के लिए ये साफ हो चुका था कि कुनबापरस्ती के आगे उनकी प्रतिभा दम तोड़ेगी। और वो Depression का ऐसा शिकार हुए कि Medicines की जरूरत पड़ने लगी, और एक महीने बाद दिसंबर 2019 से वो दवाइयाँ लेने लगे। आत्महत्या का मन तो बना चुके थे लेकिन एक आखिरी उम्मीद के लिए उसे 6 महीनों तक और जीना था। वो एक आखिरी उम्मीद जो कुछ लोगों और कुछ फिल्मों से थी, जिन कुछ में से उन्हें निकाला भी जा चुका था।
उनमें से एक उम्मीद थी The Fault In Over Stars(John Green) की फिल्म रीमेक Dil Bechara(Kizie Aur Manny) (08/05/2020) Director- Mukesh Chhabra Produced By Fox Star Studio ये वही प्रोडक्शन कंपनी है जिसने M.S.Dhoni को प्रोड्यूस किया था, जिसके CEO/Chairman- Uday Shankar खुद भी मुजफ्फरपुर (बिहार) से हैं। प्रोडक्शन कंपनी फिल्म के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन में खुद की असमर्थता जताती है, इसके साथ ही सुशांत की उम्मीदें और फिल्म ठप्प पड़ जाती है, और बालीवुड कुनबे की कोई भी प्रोडक्शन कंपनी फिल्म के प्रोडक्शन को आगे नहीं आती है (शायद अब आऐंगे)। इसके बाद मई की सुरूआत में मुकेश छावरा द्वारा सुशांत को यह सूचना दी जाती है कि हम "दिल बेचारा" को जुलाई में 09/07/2020 Netflix/DisneyPlusHotstar पर रिलीज करेंगे, इसके बाद उसके जीने की आखिरी उम्मीद भी छूट जाती है और उस दिन से पहले ही 14/06/2020 को सुशांत की रूह अवसाद ग्रस्त उस बेजान शरीर को छोड़ जाती है। और लोगों के बीच एक प्रतिभा के दुखद अंत की खबर आती है। जो अपने पीछे कई सवाल छोड़ जाती है.?
क्रमशः ... #SushantSinghRajput #sushant
0dd1f807e522fe49fd192eb67e7dbaf5

Awara Writer Gwalior

#बोलीवुड_का_महाभारत पार्ट-6
#सुशांत_सिंह_राजपूत (एक प्रतिभा के दुखद अंत का संभाव्य)

अंत में आते हैं एक आखिरी किरदार गांधारी (आवाम) पर, जिसकी आंखें तो हैं मगर आंखों पर पट्टियां बंधी है, बालीबुड किसी का भी बायकॉट कर सकता है। कास्टिंग के नाम पर किसी का शारीरक और मानशिक शोषण कर सकता है। किसी को भी अवसाद ग्रस्त कर सकता है। किसी को भी आत्महत्या के लिए मजबूर कर सकता है। लेकिन आवाम (देश की जनता) बालीवुड को बायकॉट नहीं कर सकती। स्टार किड्स की फिल्मों को बायकॉट नहीं कर सकती। "मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन" जैसे बेतुके नग्मों का बहिष्कार नहीं कर सकती। करेंगे भी कैसे.?  एक दिन ज्यादा कुछ भी ठहरता कहाँ है उनके वजूद पर.? एक दिन के लिए सुशांत की मौत का मातम मना सकते हैं। एक दिन के लिए शहीदों की सहादत पर डीपी/स्टेटस लगा सकते हैं। एक दिन के लिए चाइना का बिरोध भी कर सकते हैं और एक दिन के लिए देशभक्ति भी दिखा सकते हैं। लेकिन मैं तुम सा नहीं हूँ, अपने वजूद, अपने व्यक्तित्व, अपने फैसलों पर इतना कम यकीन में नहीं रखता, इसलिए मैं जीवनभर के लिए बालीवुड को बायकॉट करता हूँ।
सुशांत को बहुत करीब से जाना था, मिला तो कभी नहीं था उस से, लेकिन जब पहली बार इंस्टाग्राम पर मेरे कमेंट का जबाव मुझे मेरे ही शब्दों में दिया तो उसके वो शब्द मुझे हसाते हैं और उसके करीब ले आते हैं। एक सेलिब्रिटी होकर भी 7 हजार लोगों को फालो करने वाला वो बंदा किसी कोमनर से भी ज्यादा डाउन टू अर्थ नजर आने लगा, और फिर मैसेज और कमेंट्स का सिलसिला चलने लगा।
एक Healthy Conversation साझा करना चाहूंगा, जिसमें सुशांत पूछते हैं- Blue Tick होने के बाद भी ये Instagram हर बार मुझसे Verification क्यूँ लेता है.?
मैंने हंस कर कहा- "गजिनी" देखी है जिसमें आसिन सुनील को बोलती है- गधे.! बड़े लोग कभी भी पहले हाथ नहीं बढा़ते.!!! 
एक सेलिब्रिटी होकर इतने लोगों को फालो करोगो, उनके साथ कमेंट-कमेंट खेलोगे, कभी सपने बताओगे, कभी चांद पर ले जाओगे तो इंस्टाग्राम को शक तो होगा ही कि ऐ बंदा सच में सेलिब्रिटी है.? या स्टुडेंट.? ऐ आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल है साइंस की कोई लैव नहीं, जो आपको सारे एक्सपेरिमेंट यहीं करने है। जब तक आप इतने (Real/Fake) लोगों को फालो करेंगे, लोग आपकी पोस्ट की रिपोर्ट करेंगे तो आपको हर बार फोटो वेरिफिकेशन और ओटीपी देनी पड़ेगी।
वो मुझे लिखता है- बातें अच्छी कर लेते हो, फिल्में भी बहुत देखते हैं आप। मैंने कहा- जी हाँ.! फिल्में नहीं देखूँगा तो कलाकार की कला बुरा मान जाएगी। और खामोश रहा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खत्म हो जाएगी।
इसके बाद अक्सर बात होने लगी, हर बार उसके जबाव का इंतज़ार रहने लगा। और मैं उसके व्यक्तित्व में खुद को देखने लगा, बहुत कम लोग होते हैं जिनका व्यक्तित्व मुझे प्राभावित करता है, क्योंकि मेरा वजूद मेरे पिता और भाई-बहन तक ही सिमट जाता है। कातिल तो मैं भी हूँ उसका, गुनाह तो मुझसे भी हुआ है, नजर तो मेरी भी लगी है उसे। अवसाद ने मुझे भी घेरा है। कि आखिर क्यूँ.? सुशांत 😥
*R.I.P. #SushantSinghRajput*
(Cover Story By Dharmendra Krrishna) #Awara #SushantSinghRajput  #sushant
0dd1f807e522fe49fd192eb67e7dbaf5

Awara Writer Gwalior

पहले किसी को नज़र भर देखने से मोहब्बत होती थी,
अब किसी के इज़हार-ए-इश़्क पर भी यकीन नहीं होता, #Love #awara #writer #gwalior
0dd1f807e522fe49fd192eb67e7dbaf5

Awara Writer Gwalior

प्यार, दोस्ती, वफ़ा को मापने के पैमाने नहीं होते,
जो अपनों के नहीं होते वो जमाने के भी नहीं होते, #alone #awara #writer #gwalior
0dd1f807e522fe49fd192eb67e7dbaf5

Awara Writer Gwalior

World Book Day दुनियां में अपने और पराए जैसा, कुछ भी नहीं होता,
इश़्क होता है तो होता है, जो नहीं होता तो नहीं होता, #world_book_day #awara #writer #gwalior
0dd1f807e522fe49fd192eb67e7dbaf5

Awara Writer Gwalior

जो गुफ्तगू में गुजर जाए या ज़ेर-ए-बहस में ढ़ल जाए,
ऐसे किरदार से बेहतर है कि बुत बनकर ही जिया जाए, #Hope #awara #writer #gwalior
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile