Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6599371868
  • 19Stories
  • 445Followers
  • 296Love
    398Views

Raj pratap yadav

civil service aspirant

  • Popular
  • Latest
  • Video
1753fdef4f35bd557210655173096585

Raj pratap yadav

चलते रहेंगे यहाँ मेरे बगैर भी काफिले
एक तारा टूट जाने से आसमान सूना नही होता ।

©Raj pratap yadav
  ✍️✍️✍️✍️✍️

✍️✍️✍️✍️✍️ #शायरी

54 Views

1753fdef4f35bd557210655173096585

Raj pratap yadav

एक अरसे से में सफर काट रहा हु 
दर बदर एक रात काट रहा हु
परिंदे दहशत में है जंगलो के
ख्वाव चस्मे जदन काट रहा हु

©राज प्रताप यादव

9 Love

1753fdef4f35bd557210655173096585

Raj pratap yadav

10 Love

1753fdef4f35bd557210655173096585

Raj pratap yadav

बदलो की तरह बारिश की कहानी में रहो
तुम मेरा गम हो आंख के पानी मे रहो
में जानता हूं तुम इश्क नही कर सकते 
तो फिर मेरे जिस्म के मानी में रहो
मैने फेका नही है टूटे हुए आयने को 
ताकि तुम बिखरे हुए मेरी निशानी में रहो

13 Love

1753fdef4f35bd557210655173096585

Raj pratap yadav

Alone  1947 के विभाजन के बाद भी हमारे 33 करोड़ देवी देवता भारत मे ही रहे इसे कहते हैं मज़बूत लोकतंत्र और सच्चा राष्ट्रवाद

13 Love

1753fdef4f35bd557210655173096585

Raj pratap yadav

समन्दर को क्या दुख है बता भी नही सकता 
अंशू की तरह आंख तक आ भी नही सकता 
तू मुझे छोड़ रहा है इसमें तेरी खता क्या 
वैसे भी हर शख्स मेरा साथ निभा भी नही सकता 
वैसे तो मुझे बहा ले जाय आंशू का एक कतरा 
ऐसे तो तूफान मुझे हिला भी नही सकता 
Barelvi sahv . Barelvi sahv .

Barelvi sahv .

13 Love

1753fdef4f35bd557210655173096585

Raj pratap yadav

बाद में मुझसे न कहना घर पलटना ठीक है ।
वैसे सुनने में तो यही आया है रस्ता ठीक है ।
साख से पत्ते गिरे बारिश रुके बादल हटे ।
सब कुछ मैं ही गलत करता हु अच्छा ठीक है ।
जहन तक तस्लीम कर लेती है उसकी परतरी।
आंख तक तस्लीम कर लेती है बंदा ठीक है ।
hafi sahv .

13 Love

1753fdef4f35bd557210655173096585

Raj pratap yadav

जो जहन तक मे तस्लीम था बो नजरो तक से गिर गया है ।
बो बता रहा है अपनी हद में रहो जो अपनी हद से गुजर गया है।
हिफाजत गैरो से कर लेते कोई अपना दुश्मनी पर उतर गया है।
मेरे हक में सारी दलीलें फिजूल है अब ,
मेरा गवाह गवाही देने से मुकर गया है ।
kanha kmboj .

13 Love

1753fdef4f35bd557210655173096585

Raj pratap yadav

घर मे बच्चे मगर बाहर मशहूर होते हैं।
अजी लड़के भी रोते हैं जब घर से दूर होते हैं।
लड़के भी घर से मम्मी के बगैर होते हैं।
लड़की घर मे लक्ष्मी तो लड़के भी कुबेर होते हैं।
बस यादे ही जा पाती है गांव की जमीनों तक ।
लड़के भी कहा जा पाते हैं साहव कई साल महीनों तक।
अपनो के सपनो के खातिर ये भी मजबूर होते हैं।
अजी लड़के भी रोते हैं जब घर से दूर होते हैं।

हमेशा सोचते हैं घर के बारे में पर खड़े कहि और होते हैं।
सिर्फ लडकिया ही नही अजी लड़के भी दिल के कमजोर होते हैं
विश्व जितने का एक सिकन्दर इनमे भी होता हैं।
बस रोते नही है वैसे एक समंदर इनमे भी होता है।
यदि लड़की पापा की परी तो लड़के भी कोहिनूर होते हैं।
अजी लड़के भी रोते हैं जब घर से दूर होते हैं।

माना कि लड़कियों को एक घर छोड़ जाने का डर होता है।
लेकिन इनका एक घर के बाद दूसरा घर होता है।
माना लड़को को कोई डर नही होता है।
ये नौकरी तो की शहरों में करते हैं पर ,
इनका कोई घर नही होता है।

11 Love

1753fdef4f35bd557210655173096585

Raj pratap yadav

बो बक्त भी एक बक्त था ,मुझे हर बक्त चाहिए था ।
हर सांस गले मे फस जाती थी ,
मुझे बो पास चाहिए था ।
उसका बच्चों की तरह खेलना बाजिव था साहव,
मैं यही प्रार्थना में हर रोज़ माँगता था ।

हस देती थी तो दिन कट जाता था ।
गर रो देती तो हर ख्वाब बिखर जाता था ।
बो बैठती थी पीछे वाली बैंच पर ,
मैं धीरे से सरारत कर देता था ।
मैं मारता था पेन को फेककर ,
उसके लवो पर मेरा नाम आजाता था ।
मुझे आंखों से डाटना ,
उसका ये सलीका मोहब्बत से भरा रहता था ।
मैं चुप बैठ जाता था ,उसका दिल उदाश हो जाता था।

काटने को तो मैं ,जिंदगी काट रहा हूं।
सोचा था उससे, कुछ बदहाली काट रहा हूँ।
हमेशा तुझे खुशियों के अंबार में देखना चाहता था ।
इसलिए कसूर था ही नही,बो सजाये काट रहा हूँ।

राज प्रताप यादव।

16 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile