Nojoto: Largest Storytelling Platform
barkhakumari1797
  • 60Stories
  • 1.1KFollowers
  • 3.7KLove
    6.7LacViews

साइबेरियन

BHU

https://youtube.com/channel/UCbc3Vp1TkaXDHB47coochzA

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

मेरे प्रिय भाई,
मेरे इसलिए क्योकी आपके प्रति एक अपनत्व का भाव है।प्रिय इसलिए क्योकी हमेशा हंसमुख चेहरा, स्वच्छ विचार और भावनाओ से भरा मन सदैव प्यारा होता है, और भाई शायद इस शब्द को विस्तार देने की मुझे आवश्यकता नहीं है। खैर, बनारस की भागमभाग सड़के भ्रमित करने वाली गलियों, चंचल गंगा को सम्पूर्ण बनाता साईबेरियन और मेरा अंजूरीभर प्रेम आपके जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आपके प्रति समर्पित है। भाई जनवरी का महिना लोगों में नया उत्साह भर देता है, जीवन में आने बढ़ने की प्रेरणा देता है, और इस सुन्दर उत्साह वर्धक महिने में आपका जन्मदिन आपको जीवन मे सदैव आगे बढने की प्रेरणा देता होगा।

बहुत लिखने के क्रम में मैं नहीं लिख पाती हूं कुछ भी उन लोगों के  लिए जिनके प्रति मैं वाकई में बहुत आभारी होती हूं। मैं वाकई में आपके प्रति बहुत आभारी हूँ। क्योंकि विधि के विद्यार्थी होने की नाते बौद्धिकता ही वहां सर्वोच्च पर है किंतु महोबा के धरातल पर आप  जैसे भावनाओं से भरे इन्सान से मिलकर मुझे यह समझने में बहुत सहायता मिली की वास्तव में  भावनाओं का स्थान  सर्वोपरि है.. • इसका तात्पर्य यह कदापि नहीं है, की हम गुणा भाग जैसे शब्दावलीयो में कमजोर आजीवन रहे।

बहरहाल आप जैसे भावनाओं से भरे इंसान की देश को कितनी जरूरत है. मुझे यह नहीं पता किन्तु धरातल के उन पगडंडियों को बहुत जरूरत है जिनकी पहुंच संसद के चौखट से अभी बहुत दूर है।
बहन होने के नाते में आपको कुछ दे नहीं सकती किंतु आप आजीवन भावनाओं से भरा इंसान बने रहे इसके लिए आग्रह कर सकती हूं। 

अंजुरी भर आग्रह
आपकी बहन बरखा

©साइबेरियन #Moon
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

green-leaves यह मुमकिन है तुम रहे होगे मेरे लिए कभी मेरे ख्वाबों का शहर
किन्तु तुम इतना न इतरावो

 ख्वाब बदलते रहते है

जज़्बात बदलते रहते है

इज़हार बदलते रहते है

इनकार बदलते रहते है

प्यार बदलते रहते हैं 
यह सब झूठ है मैने ऐसा कभी नहीं सोचा कि मुझे बदलने पड़ेंगे यह सब

©साइबेरियन #GreenLeaves
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

मिलान फाउंडेशन के तत्वाधान में दिनांक 30- 12- 2024 को गर्ल आइकन बरखा कुमारी द्वारा सोशल एक्शन प्रोजेक्ट कार्यक्रम किया जा रहा है समाज वरिष्ठगण से विनम्र आग्रह की वह हमारे कार्यक्रम में आकर मेरे कार्यक्रम को सफल बनाएं साथ ही आप सभी साथी लीडर सपरिवार कार्यक्रम में आमंत्रित है


स्थान- मंगराहुआ near about MP English public school

©साइबेरियन #OneSeason
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

बनारस की गलियां

©साइबेरियन
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

गीत तुम्हीं हो मणिकर्णिका 
प्रीत तुम्हीं हो मणिकर्णिका
 देखो, दुनिया सारी हार गई 
जीत तुम्हीं हो मणिकर्णिका

©साइबेरियन #Likho @मणिकर्णिका

#Likho @मणिकर्णिका #कोट्स

17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

Unsplash जमाना क्या कहता है मुझे बताओ साथी 
 बहुत कुछ कहता है तो भी मुझे बताओ साथी 
मैं उनसे सवाल करूंगी
 हां बिल्कुल सवाल करूंगी की
 द्रोपती के चीर हरण पर क्यों नहीं कहा
 राधिका के प्रेम विरह पर क्यों नहीं कहा
 सीता के गृह त्याग पर क्यों नहीं कहा
 पेट के आग पर क्यों नहीं कहा 
पैसे के पाप पर क्यों नहीं कहा 
गरीबों के विलाप पर क्यों नहीं कहा 
युद्ध है राम पर क्यों नहीं कहा 
अत्याचार आम पर क्यों नहीं कहा 
किसान के रात पर क्यों नहीं कहा
 झोपड़ी की बरसात पर क्यों नहीं कहा 
बेटियों के मान पर क्यों नहीं कहा
 सीमा की जवान पर क्यों नहीं कहा
 लाठी के विवशता पर क्यों नहीं कहा
 शासन की विफलता पर क्यों नहीं कहा

©साइबेरियन #Book
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

Unsplash शायद मुझे यह पता है अच्छे से पता है कि
अब कि तुम फिर आओगे साइबेरियन  
 जगह वही 
 समय वही 
 घाट वही 
 ताप वही
 दिन वही
 रात वहीं
 सुबह वही
 शाम वहीं
 पर अबकी तुम्हें वहां हम ना मिलेंगे क्योंकि 
हमारे यहां बेटियों के प्रेम हर जाने का प्रचलन है

©साइबेरियन #leafbook
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

कल तुम मुझे बहुत प्यारी लगी
 
उस महफिल में हमको हमारी लगी

 गले लगाया तुम्हें, तो चूमने की हसरत हुई

पर वह माथे की बिंदिया मुझे भारी लगी

©साइबेरियन
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

साइबेरियन तुमने हमारा शहर छोड़ा तो
 मै भी अपना

शहर बदली

घर बदली 

आदत बदली

चाहत बदली 

वफा बदली

जफा बदली

एक दफा नहीं कई दफा बदली 

 देखो फिर मैं भूल गई की

 खुदाई साथ भी हो तो जुदाई मार देती है

जैसे इश्क का नशा जिम्मेदारियां उतार देती हैं 

कंधा पिता का हो तो बेटे की अर्थी भार देती है

 आंधी तेज हो तो पेड़ जड़ से उखाड़ देती है

©साइबेरियन
  #Raftaar
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

तुम तौफे में हमें ना जाने क्या देना चाहते हो

वफा  तो हो गई शायद जफा देना चाहते हो

अब तो हम जुदाई के बेहद करीब है प्यारे,

तुम इश्क करते हो ? शायद बता देना चाहते हो



तुम जलती आग को जैसे हवा देना चाहते हो 

कोई मर गया हो और उसको दवा देना चाहते हो

 इतनी शिद्दत से चाह कर हमें तुम प्यारे,

 अपने सारे रिश्ते गवा देना चाहते हो

©साइबेरियन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile