Nojoto: Largest Storytelling Platform
sarojpatwa9770
  • 454Stories
  • 670Followers
  • 6.6KLove
    87.7KViews

Jain Saroj

मैं ग्रहणी हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

सोचा अब खामोशी को मेहमान बना कर देखते हैं 
सुनेगे सबकी पर खुद चुपचाप रह कर देखते हैं,

सोचा आज कलम को भी रोक कर देखते हैं,
लिखते नहीं कुछ भी, बस कोरा_कागज देखते हैं,

सोचा तो ये भी , थोड़ा सा रूठ कर भी देखते हैं,
मना ले शायद वो हमें ,एक उम्मीद कर के देखते हैं,

सोचा  ये भी है,आज कहीं गुम होकर देखते है,
"चाहत" ‌ की तलाश में,  कितने बैचेन वो  देखते हैं..

©Jain Saroj
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White ये मेरा दुस्साहस ही तो था 
जो तुम्हारा हाथ थामे आज भी पूर्ण विश्वास से खड़ी हूँ कि एक न एक दिन हमारी आपसी समझ जरूर संगत होगी।

दुस्साहस अपनी आस्थाओं के मान का ,अपने प्रेम के सम्मान का।
इस सब से अनभिज्ञ तुम सींच रहे थे स्नेह, 
मुझे पनपने के लिए चाहिए था,तुम्हारा विश्वास। 

पर तुम नही जान सके प्यार और विश्वास का भेद,
प्यार आँखें मूंद कर किया जाता है और विश्वास खुली आँखों से ।
सही गलत का भेद मूंदी आँखें कभी नही कर पातीं, 
पर खुली आँखों का विश्वास ताकत रखता है हर गलत को सही करने का।

तुमको मेरी ताकत होना था ,तुम मेरी कमज़ोरी हो रहे हो,
प्रेम जरूरी है जीने के लिए और प्रेम में विश्वास साँसें देता है प्रेम को और सम्मान से धड़कता रहता प्रेम हर घड़ी बेलौस

©Jain Saroj
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

सुनो न..
सुन रहे हो मुझे?
न जाने क्यूं कभी कभी 
तुम बहुत याद आते हो,
मेरा यकीन करो मै तुम्हे 
बस खुशियों में याद करना चाहती हूं तुम्हे ,
मगर न चाहते हुए भी 
तुम मुझे दर्द में मेरी तकलीफ़ में बहुत याद आते हो,
मैंने हमेशा ही तुम्हे अपनी ताकत बनाना चाहा है मगर,
न जाने क्यूं हर बार तुम मेरी कमजोरी बन जाते हो,
मै जिन आंसुओ को थाम कर रख लेती हूं
अपनी पलकों के किनारों पर ,
वो तुझे स्मरण कर ,
अपने आप ही गालों पर लुढ़क आते हैं,
जिन आंखों में तेरे नाम की ,
चमक लिए रहती हूं हर वक्त,
वो आंखे भी फिर मेरी कहां सुनती है,
बैरन सारा गुबार खुद में भर लेती हैं,
व्यथित होकर मन चाहता है कि
मै गले लगकर तुझसे कहूं हर पीड़ा अपनी,
मगर फिर तुझे न पाकर,
 मन वेदनाओं से घिर जाता है,
कैसी व्यथा है ये जिंदगी की भी,
कि,किसी को भूलने के लिए ,
पहले वजूद अपना मिटाना पड़ता हैं

©Jain Saroj
  #City
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White "दिमाग से भरे, दिल से खाली हैं ll
  यहाँ सब के सब गुंडे-मवाली हैं ll

 तस्वीरें गौरी-गौरी हैं, 
 तकदीरें काली काली हैं ll

 सच्चे लोगों से सच्ची बातें, 
 सारी बातें मात्र ख्याली हैं ll

 ताउम्र उलझाए रखती हैं, 
 दौलतें जाल हैं, जाली हैं ll

 छोटों से प्यार, बडो़ं का सम्मान करने वाली, 
 हमारी पीढ़ी आखिर है, हम भाग्यशाली हैं ll"

©Jain Saroj
  #City
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

ये मेरी अर्जी बाकी महावीर की मर्जी 
अगले जन्म तुम मुझे चरण से लगा  लेना,
तुम जब भक्त के बुलावे पर  जाओगे,
तो उन चरणों में मेरा भी तो नाम लिखा होगा,
मेरी तो यही अर्जी है आगे तुम्हारी मर्जी है दादा,
जिस रंग में तुमने चन्दना को रंगा है,
अगले जन्म मुझे उसी रंग में रंग देना,
ऐसा पक्का रंग देना कि वो रंग कभी छूटेना,
मेरी तो यही अर्जी है आगे तुम्हारी मर्जी है महावीर,
अगले जन्म तुम मुझे  स्तुति ही बना देना,
मुझे तुम्हारी  स्तुति बनने का सौभाग्य तो मिलेगा
मेरी तो यही अर्जी है आगे तुम्हारी मर्जी है महावीर,
अगले जन्म तुम मुझे अपने होंठों की मुस्कान बना देना,
तुम्हारे होंठों की मुस्कान बनकर मैं भी खिल जाऊंगी,
मेरी तो यही अर्जी है आगे तुम्हारी मर्जी है महावीर
अगले जन्म तुम मुझे पावापुरी का जल ही बना देना,
तुम्हारा जब अभिषेक  होगा 
मैं तुम्हारे संग तो रहूंगी,
मेरी तो यही अर्जी है आगे तुम्हारी मर्जी है महावीर.....

©Jain Saroj
  #महावीरजन्मकल्याणक
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

मैंने देखा है आधी उम्र की शादीशुदा औरतों को
झूठी मुस्कुराहट से लदी तस्वीरे लगाती
अपने ही सच को छुपाती हुई.....
ससुराल औऱ मायके की 
उम्मीदों का बोझ ढोती हुई
रिश्तों के जाल में उलझी
जिम्मेदारी से बंधी हुई.......
थोपे हुए या गलत लिए फैसलों की
सजा से बाहर निकलकर
खुल के जीना चाहती हैं
कुछ पल अपने लिए 
समेट लेना चाहती हैं
अपनी ख्वाहिशों के खालीपन को 
भरना चाहती हैं 
किसी को अपनेपन से लिपटकर
जी भर के रोना चाहती हैं 
चाहती है किसी रिश्ते से बंधे बगैर
कोई हो..दोस्त से बढ़कर और प्रेमी से कुछ कम
उदासियों का हमसफर हो ..दर्द का साझेदार.. 
तकलीफ में हौसला बने और
 तन्हाई में दिल का सुकून और करार
फिर...
मर्यादा की बेड़ियां और
लाँछन का डर रोक देता है 
बढ़ते हुए कदमो को
पिंजरे में कैद पंछी की तरह
खामोशी का शोर छटपटाता रहता है.....!

©Jain Saroj
  #VoteForIndia
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

चरण कमल मा शीश नमाऊ,
वंदन करु श्री महावीर ने,
दया करी ने भक्ति लेजो,
संसार सागर से मुक्ती देजो,
वंदन करु श्री महावीर ने ।।

©Jain Saroj
  #विचार
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

जो कह दिया वो शब्द थे, 
जो नहीं कह सके,
 वो अनुभूति थी और, 
जो कहना है मगर, 
कह नहीं सकते, 
वो मर्यादा है

©Jain Saroj
  #विचार

विचार

108 Views

19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White प्रेम किसी के होठों को छू लेने से पहले हक़ देता है 
उसके माथे को चूम लेने का! 
उसके पैरों को माथे पर लगा लेने का। 
उसको अपनी बाहों में भरकर 
सारी दुनिया से महफूज़ कर देने का। 
दरअसल प्रेम में पड़े इंसान को डरना ही नहीं चाहिए! 
किसी से भी नही!
 समय से भी नहीं क्योंकि प्रेम हमें सिखाता है, 
ऐसे हक़ के पलों में समय को रोक देने की कला ।

©Jain Saroj
  #Night
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White ढल गया सुरज हो गई रात,
लेके आई तारों की बारात,
चमचमाते तारे आकाश में है,
ढेर सारे

©Jain Saroj
  #SunSet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile