Nojoto: Largest Storytelling Platform
ahledilahledil7912
  • 114Stories
  • 6Followers
  • 914Love
    4.1KViews

Ahle Dil Ahle Dil

बंदा ऐ इश्क हूं दुनियां इश्क ही जिंदगी है इश्क ही मेरा मजहब इश्क ही मेरी बंदगी है

  • Popular
  • Latest
  • Video
1fdc1ea3c8b1ca3fd34280cf4b3b13a0

Ahle Dil Ahle Dil


इतनी नफरत हो गई सब भूल बैठे प्यार को
गालियों से अब नवाजा़ जा रहा है यार को 

कहते थे साया हमें लेकिन फकत ये झूठ था
खुल गई सारी हकीकत देख तेरे वार को

गुस्सा भी तुझ पर किया तेरी भलाई के लिए
सुन ले नादां तूने देखा ही नहीं संसार को

अल विदा तू खुश रहे अब भी करेगें हम दुआ
तू तो तू है हम भी हम हैं देख ले दिलदार को

दूर होने में ही  रख्खी  है भलाई ऐ खुदा
सब्र कर दे तू अता अब इस दिले लाचार को

खुद में रहना सीख खुश शारिक़ खुदा के वास्ते 
वो गया उस पार तुम भी अब चलो इस पार को

©Ahle Dil Ahle Dil
1fdc1ea3c8b1ca3fd34280cf4b3b13a0

Ahle Dil Ahle Dil

लाखों में वो एक है मेरे जीने का सहारा है
मेरा यार कितना प्यारा है मेरा कितना प्यारा है
 
कोई गम ना पास आए दिल से दुआ हमारी
उस के दामन में डाल दे मौला तू खुशियां सारी
खुशियों का दिखाना उसे हश्र तक नज़ारा है 
मेरा यार कितना प्यारा है मेरा यार कितना प्यारा है

एक दिन हम को वो भी अपना सब कुछ जाने गा
आने दो वो वक्त ज़रा हम को अपना माने गा
है नादान मगर सच है फिर भी यार हमारा है
मेरा यार कितना प्यारा है मेरा यार कितना प्यारा है

शुक्र करूं में मौला का अता मुझे वो यार किया
तोहफ़ा समझ के रब का खुद से ज्यादा प्यार किया
नज़र लगे ना यार को मेरे आंखों का वो तारा है
मेरा यार कितना प्यारा है मेरा यार कितना प्यारा है

कसम है रब की तेरे लिए कुर्बान अपनी जान करें
कर लें यकीं आप भी मेरे ऊपर ये एहसान करें
थोड़ी क़द्र हमारी कर लो शारिक़ भी तुम्हारा है
मेरा यार कितना प्यारा है मेरा यार कितना प्यारा है

©Ahle Dil Ahle Dil
1fdc1ea3c8b1ca3fd34280cf4b3b13a0

Ahle Dil Ahle Dil

खबर ना खुद की रहे ऐसा इंतज़ार रहे
मेरे तो रू ब रू मांगू वो मेरा  यार रहे

सुकूने दिल रहे या ना रहे नहीं है तलब
सनम की याद में दिल मेरा बेकरार रहे

क्यों देखूं और को में छोड़ हुस्ने यार रंग
नज़र मेरी  मेरा यार  बार बार रहे

अगर लुटानी पढ़े यार पे ये जां दे दू़ं
मगर ये जारी यूं ही का दिल कारोबार रहे

मिले जो खु़ल्द तो दिलबर निसार है तुझ पर
वफ़ा है तुझ से ये दिल तेरा तलबगार रहे

करम करीम का शारिक मगर ये कहता है 
मुझे भी भेज जहां मेरा प्यारा यार रहे

©Ahle Dil Ahle Dil
1fdc1ea3c8b1ca3fd34280cf4b3b13a0

Ahle Dil Ahle Dil


दिल दर्द से तड़पा है मेरी आंख भी नम है
पत्थर का सनम है मेरा पत्थर का सनम है 

हम को वफ़ा के बदले मिले यार से धोखे 
ये कैसा सितम है मेरे रब कैसा सितम है

अब  भी वफ़ा  करेगें  तेरे साथ बे वफ़ा
हमें रब की कसम है हमें रब की कसम है

ऐ मौत  हमें आ  के तू  सीने से  लगा ले
सब  छोड़  चुके  तेरे  इंतज़ार  में हम  है

एहसासे ग़म जब नहीं क्या बोलिए शारिक़ 
उनकी नज़र में उनका सितम उनका करम है

©Ahle Dil Ahle Dil
1fdc1ea3c8b1ca3fd34280cf4b3b13a0

Ahle Dil Ahle Dil

एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग
झूट की आड़ में क्या क्या ना छुपा लेते हैं लोग

ये अदाकरी है बन जाते हैं मुंह पर अपने
बाद में दूसरे लोगो में मज़ा लेते हैं लोग

अब तो यारी से मुहब्बत से। बचाए मौला
या खुदा इसके लिए कितना सता लेते हैं लोग

रास आई ना वफ़ा बे वफ़ा खुद ही निकले
असल में अपनी खुद औका़त दिखा देते हैं लोग

हम से पूछा की तुम्हें प्यार है कितना हम से
और फिर देखो हमें खुद ही दगा़ देते हैं लोग

बात इतनी सी है डर लगता है सच से शारिक़
इस लिए तुम से निगाहों को चुरा लेते हैं लोग

©Ahle Dil Ahle Dil
1fdc1ea3c8b1ca3fd34280cf4b3b13a0

Ahle Dil Ahle Dil

शोहरत के नशे में वो चूर हो गया है
कल तक था यार अपना अब दूर हो गया है

करते रहे भलाली जिस शख़्स के लिए हम
वो साजि़शे करने में भरपूर हो गया है

यारी से मुहब्बत से अब उठ गया भरोसा
जब से मुनाफिकों का ज़हूर हो गया है

या रब देख तू भी क्या क्या सिला दिया है
बदले वफ़ा के धोका दस्तूर हो गया है

वो सादगी हमारी मजबूरी समझता है
जिलेगें दिल से अब तू बोहत दूर हो गया है

उस बे वफ़ा के गम को हम क्या मनाए शारिक
जो खुद ही बे वफाई में मशहूर हो गया है

©Ahle Dil Ahle Dil
1fdc1ea3c8b1ca3fd34280cf4b3b13a0

Ahle Dil Ahle Dil

बे परबा अपना यार है
कैसा खुदा ये प्यार है

एक दिन तो कद्र जानेगा
अपना हमें वो मानेगा
उस दिन का इंतेज़ार है
कैसा खुदा ये प्यार है
 
तुझे हर खुशी मुझे ग़म मिले
तेरा साथ पर हर दम मिले
दिल तेरा ही तलबगार है
कैसा खुदा ये प्यार है

है रब कसम सच सच कहूं
तुझे दिल दिया ये जां भी दूं 
कर ले तू एतबार है
कैसा खुदा ये प्यार के

जब साथ मेरा खोएगा
मर जाऊंगा तो रोएगा
ये कहना बार बार है
कैसा खुदा ये प्यार है

हसरत ये दिल में ले चले
शारिक ये फिर भी कह चले
खुश रखना रब मेरा यार
कैसा खुदा ये प्यार है

©Ahle Dil Ahle Dil
1fdc1ea3c8b1ca3fd34280cf4b3b13a0

Ahle Dil Ahle Dil

खुश रहे सब अपने ये करना पड़ा है
इस लिऐ अपनो से बिछड़ना पड़ा है

दर्दों ग़म तो  क़ैद है सीने  में अपने
और सब के सामने  हसना पडा़ है

थक गऐ थे उलझनों के साऐ से हम
दूर जाके इस  लिए बसना पड़ा है

एक ही है यार अपना क्या करें दिल
और उस प्यारे से बिछड़ना पड़ा है

कह गऐ मंसूरो सरमद बात सच्ची
इश्क़ कर के सूली भी चढ़ना पड़ा है

शारिके़ ख़स्ता को वो भी याद करलें
इस लिए अशआर को लिखना पड़ा है

©Ahle Dil Ahle Dil
1fdc1ea3c8b1ca3fd34280cf4b3b13a0

Ahle Dil Ahle Dil

کوئی  امید رہی  آس رہی  بات  رہی 
اس لیے  فیکی فیکی سی  ملاقات رہی

بِ ہنر تھے  بو آنکھوں سے نہ  پڑھنا سیکھا
   ہوں میں خاموش آنکھوں  میں کوئی بات رہی

جس میں تمنے کیے وعدے وفا نبھا نے کے
آج بھی ہم کو یاد ایک وو  رات رہی

لوگ اتنا کیوں بدل ہم جاتے ہیں زمانے میں
آنکھ سے جاری اشکوں کی وو برسات رہی

ہم کو  تعبیر کیا  جاتا ہے  شارق  خنجر
یار کی آنکھوں میں اتنی میری اوقات رہی

©Ahle Dil Ahle Dil
1fdc1ea3c8b1ca3fd34280cf4b3b13a0

Ahle Dil Ahle Dil



    
کب تک تماشا لوگو میں میرا بناؤگے تم
مان جاؤ ایک دین بوہت پچتاؤگے تم 

اپنی غلطی خود مانو تو کوئی بات بنے
ہیلو بہانوں میں غلطی کبتک چپاؤگے تم

تُجھ سے تیرا ساتھ ہی مانگا ہے اور کچھ نہی
اتنی بھی خیرات ہمیں دے نہ پاؤگے تم

اپنے لیے جیتے ہو جی اؤ خوش رہو دعا 
اب ہم چلے الوداع  تنہاں رہ جاؤگے تم
 
کبھی یاد آئے تو دیکھنا آئینہ تم دو پل
ساری حقیقت خود سمجھ جاؤگے تم

دل سے تھا مجبور شارق مر گیا وو اب
بولو اس خوشی کا جشن کب مناؤگے تم

©Ahle Dil Ahle Dil
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile