Nojoto: Largest Storytelling Platform
gautamyadav3503
  • 17Stories
  • 153Followers
  • 143Love
    0Views

Gautam Yadav

किस्मत को मत देखो इस नज़र से, ये ओ बेवफ़ा है जो एक दिन लौट कर ज़रूर आएगी। 💪यादव जी 💪 c no-7546890962

  • Popular
  • Latest
  • Video
26b34ea9f9bddea95e5d7c1523ce266a

Gautam Yadav

#2YearsOfNojoto मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं/देती हूं. मुझे 73वें स्वतंत्रता दिवस पर बोलने का मौका मिला है इसमें मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आज से ठीक 73 वर्ष पूर्व, हमे आजादी मिली थी. देश की आजादी के संघर्ष की गाथा बहुत बड़ी है और इसका वर्णन कुछ मिनटों में नहीं किया जा सकता है. हर भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है. स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया वो कभी भूलाया नहीं जा सकता. स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों के कारण ही आज हम आजाद हैं. स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज से भारत की आजादी को दर्शाता है, बल्कि यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है.

हमारे वीर योद्धाओं ने कई लड़ाइयां लड़ी और उसके बाद जाकर 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली. तब से लेकर आज तक, हम हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. आज हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है. देश तेजी से तकनीक, शिक्षा, खेल, वित्त, और कई दूसरे क्षेत्रों में विकास कर रहा है जोकि बिना आजादी के संभव नहीं था. परमाणु ऊर्जा में समृद्ध देशों में एक भारत है. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स जैसे खेलों में भारत सक्रिय रुप से भागीदार है. आज भारत का गौरव विश्व में और भी ऊंचा हो गया है. भारत में उद्योग बढ़ रहा है और दुनिया भर की कंपनी यहां निवेश कर रही हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी देश ने नई उचाइयों को छुआ हैं.
भारत के छात्र विश्वभर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. देश के वैज्ञानिकों की महनत के चलते आज हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. चंद्रयान 2 इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. ऐसे में देश के हर नागरिक को देश की प्रगति को ध्यान में रखकर काम करते रहना चाहिए. क्योंकि ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां भारत को अभी मजबूत होने की जरूरत है. आज हमारे देश की सरकार के पास रोजगार पैदा करने की चुनौती है. ऐसे में हमें एकजुट होकर देश की उन्नति के लिए काम करना चाहिए. मैं आपको अपने भाषण को सुनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और इसी के साथ एक शायरी पढ़कर मैं अपनी वाणी को विराम देना चाहता हूं/चाहती हूं.
तन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में… 🇮🇳🇮🇳🇮🇳👮

🇮🇳🇮🇳🇮🇳👮 #2YearsOfNojoto

5 Love

26b34ea9f9bddea95e5d7c1523ce266a

Gautam Yadav

बेल के पतेहिया पे लिख:तानी Latter,
देखी भोलेबाबा कई दिहे Signature..✍️!
🙏

मेहरारू मिली Better - मेहरारू मिली Better 🤗 हर हर महादेव 🙏🙏🙏🙏🙏

हर हर महादेव 🙏🙏🙏🙏🙏

5 Love

26b34ea9f9bddea95e5d7c1523ce266a

Gautam Yadav

पढ़ाई लिखाई के खर्चों से पिता को कर्ज़ा मार गया,
80%लाकर बेटा 40%से हार गया।
आरक्षण का खेल जो भारत में खेला लाया जाता है,
पैर बांधकर घोड़े के अनपढ़  गधे को जिताया जाता है।...✍️✍️✍️ पढ़ाई लिखाई ✍️✍️✍️

पढ़ाई लिखाई ✍️✍️✍️

3 Love

26b34ea9f9bddea95e5d7c1523ce266a

Gautam Yadav

महफ़िल भी रोएगी 😰,
आज हर दिल 💔भी रोएगा,
डूब गई कश्ती ....
आज साहिल भी रोएगा😰।
फिर भी इतना प्यार देंगे अपने#भारत को,
साला कातिल दुश्मन भी रोएगा।
😰🙏🙏🙏😰 😰

😰

6 Love

26b34ea9f9bddea95e5d7c1523ce266a

Gautam Yadav

🕉️
ॐ भूर् भुवः स्वः।तत् सवितुर्वरेण्यं।भर्गो देवस्य धीमहि।धियो यो नः प्रचोदयात् ।
🙏🙏🙏

👉उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।
🙏 सुबह का नमस्कार 🙏🙏

सुबह का नमस्कार 🙏🙏

5 Love

26b34ea9f9bddea95e5d7c1523ce266a

Gautam Yadav

AC जो देखन मैं चला...AC मिला ना कोए।
जब घर आया आपने... गर्मी में ऐसी तैसी हो। 😰

रहिमन COOLER राखिए,,, बिन COOLER सब सून,
COOLER बी ना अब किसीको ना मिले सुकून 😇।

पंखा देखत रात गई ....आई ना लेकिन LIGHT 😰
मच्छर मेरे कानों में गाना गाए 👉PARTY ALL NIGHT 😂।।


यादव जी ✍️✍️✍️✍️ स्पेशल।।💪💪 गर्मी है भाई 😇😇😰😰😰😂😂😂✍️✍️✍️✍️✍️

गर्मी है भाई 😇😇😰😰😰😂😂😂✍️✍️✍️✍️✍️

13 Love

26b34ea9f9bddea95e5d7c1523ce266a

Gautam Yadav

चरित्र  चरित्र शर्म, हया आँखों से होता है,
 कपड़ों से नहीं।
 साड़ी में 4" का गैप चलेगा लेकिन जींस टॉप में 1" लोगो के आंखों में चुभेगा...।
. कपड़े छोटे है या बड़े बस यही लोगो को दिखेगा.....,
 छोटे कपड़े पहन के भी जो संस्कार है वो कौन देखेगा..... 
घर मे बहन बेटी वही कपड़े पहने तो जंचेगा...,
 लेकिन वही कपड़े बाहर कोई लड़की पहने तो उसे माल ही कहेगा..... ।
फर्क कपड़े का नही सोच का है.... ,
तुम्हारे नजर के खोट का है.....।
 छोटे कपड़े पहन के चलो तो समाज characterless कहेगा.... लेकिन खुद के घर की औरतें वही पहन लें तब तो मुह न खुलेगा....।।। #चरित्र😰😰

चरित्र😰😰

8 Love

26b34ea9f9bddea95e5d7c1523ce266a

Gautam Yadav

ख़ामोशी  अरे कहां गए वो दलाल भोसरी 👿
जो घूमते थे बड़े-बड़े पोस्टरों में,

क्यों खिलने नहीं देते हो नन्हीं,
 कलियां 😰
और बड़ी-बड़ी वादे
 करते हो,
फिर  दुबक जाते हो ,
 भोसरी महलों और आशियाना
 में।
😈 शर्मिंदगी होती है साहब ऐसे समाजों 😰

शर्मिंदगी होती है साहब ऐसे समाजों 😰

5 Love

26b34ea9f9bddea95e5d7c1523ce266a

Gautam Yadav

अरे दीमक चाट गई इन,                
 इंसफो की किताबों में,
नहीं चाहिए मुझे ऐसा कानून इन समाजों में 😡

दो ऐसी सजा इन हैवानों को,
 😈
युगों –युगों तक ऐसे शैतानों की रूह कांपती रहे इन पापों को दोहराने में। #justics for twinklesharma,
😰🙏🙏🙏🙏🙏😰

#justics for twinklesharma, 😰🙏🙏🙏🙏🙏😰

6 Love

26b34ea9f9bddea95e5d7c1523ce266a

Gautam Yadav

#WorldEnvironmentDay विषय-पर्यावरण(दोहे)

प्रचंड इस गर्मी का करना है,सभी को सामना।

पारे के 40 पार होने पर,बहुत शुभकामना!

मन को लुभाती ये तपन,देती है हर मन को सुकून।

जंगल जलाने वालों,तुम सबको मुबारक 5 जून।

प्राणी सभी बेचैन हैं,आई कई को मौत भी।

धरती का जल स्तर घटा,सूखे कई जल स्रोत भी।

आकाश धुंए से भरा,धधके हैं सब जंगल पहाड़।

अपने ही लालच में दिए,हमने घने जंगल उजाड़।

ये हैं मेरे सुझाव बस,समझो ना तुम आलोचना।

जीवन तुम्हे जो दे रही,उसके लिए कुछ सोचना?

स्वच्छ चाहिए परिवेश तो,नही चले पेड़ों पर आरी।

इन पेड़ों के बिना आजकल,संकट में है धरती सारी।

सारी पृथ्वी हरी भरी हो,नियम सभी बनाएंगे।

पेड़ काटने से पहले हम,दुगने पेड़ लगाएंगे।

पराबैंगनी किरणों का,हम सब भी समझें भेद।

जीवन की खातिर घातक,ओज़ोन परत का छेद। 🙏पर्यावरण 🙏😰😰😰😰😰😰

🙏पर्यावरण 🙏😰😰😰😰😰😰 #WorldEnvironmentDay

9 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile