Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanisati8285
  • 88Stories
  • 286Followers
  • 1.1KLove
    8.7KViews

Himani Sati gaur

सिर्फ खुद का लिखा हुआ पसंद करती हू चेपना नहीं कम लिखा है पर दिल से लिखा है

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
294182b4bf5130309591cc709d60bc31

Himani Sati gaur

my sweety #doglover #loveyou

108 Views

294182b4bf5130309591cc709d60bc31

Himani Sati gaur

मा बनने की ढेर सारी शुभ कामनाएँ माँ
❤❤❤
आज आप फिर एक मा बनी होंगी
पूरे परिवार मे खुसिया छाई होंगी 
आज तुमने पापा को फिर एक बेटी दी होंगी
खुसियो का माहौल होंगा 
चारो तरफ खुसिया ही खुशिया होंगी
ऐसे ही नही गूंजी होंगी मेरी किलकरिया हमारे आंगन मे
तुमने मा बनने के लिए मौत को हराया होंगा
सिर्फ मेरा ही नही आपका भी नया जन्म हुआ होंगा
लेकिन मा बनने के खुशी मे तुम्हे वो दर्द नजर नही आया होंगा
मुझे सीने से लगाकर तूने सारा दर्द भुलाया होंगा 
न जाने कौन बच्चे है वो जो पूछते है अपनी मा से
तूने किया ही क्या हमारे लिए 
मेरी तो रूह भी कापति सोचकर 
तूने कैसे वो दर्द सहा होंगा
तेरी कोख और पापा के दिमाग मे पलि हु मे 9 महीने
फिर कैसे भूल जाऊँ कितने अनमोल हु तुम मेरे लिए
उसके बाद मेरी अच्छी परविश के लिए 
न जाने तूने कितने कष्ट सहे होंगे
ना जाने कितनी राते  बिन सोई बिताई होंगी
मेरी इच्छाए पूरी करने को न जाने अपनी कितनी इच्छाए दवाई होंगी
मुझे चलना बोलना सब सिखाया होंगा
मेरी गलती पर भी तुम मुस्कुराये होंगे 
क्योकि आज  पहली बार मैने आपको मा बुलाया होंगा 🙏🙏🙏

©Himani Sati gaur #writer
294182b4bf5130309591cc709d60bc31

Himani Sati gaur

बेटी हूं मैं इसलिए मार दी जाती हूं
कभी नाली तो कभी सड़कों में फेंक दी जाती हूं
बचपन से ही घरों में छिपा दी जाती हूं
कभी घर से बाहर निकलो तो हवस की  भेट चढ  जाती हूं
देवभूमि कहते जिसे वही दैत्यों के हाथों  मार दी जाती हूं
कहते मुझे देवी है पर क्यों
मैं नाली में मार कर फेंक दी जाती हूं
कहते से देवभूमि हैं तो फिर क्यों राक्षसों का शिकार बन जाती हूं
आ रहे नवरात्रे तो  फिर क्यों हैवानियत की भेंट चढ़ा दी जाती हूं
अपने चरित्र के वास्ते पार्वती से काली बनी
जब नजर महिषासुर ने बुरी डाली। मैं स्वयं महिषासुर मर्दिनी बनी
आज सकती मेरी अंतहीन है क्या
जो मेन राक्षसों का निवाला बनी
मत लाना इस नवरात्रि देवी को घर मत पूजना देवी को हर पहर
जब पार्वती की भेंट चढ़ गई है राक्षसों के तो क्या करोगे मूर्ति को लाकर घर
इस नवरात्रि तुम्हें जागना है देवियों राक्षसों को मिटाना है देवियों
तुम साधारण सी कोई स्त्री नहीं महाविद्याओं की महाकाली हो देवियों
9 दिनों के नवरात्रि में सबकी अपनी जवानी है
क्या है हमारा अस्तित्व अब इन सब को बताना है
अब बंद करो यह अत्याचार
खत्म हुई है अंकिता की जिंदगी करने को इन राक्षसों का संहार
तू धारी है तू नंदा है तू एक बार अंदर तो झांक तू चंड मुंड घातनी
पढ़ लिख कर बस थोड़ा सा उड़ान ही तो भरना चाहती  थी
अपने माता-पिता के कंधों से कर्ज़ों का बोझ ही तो उतारना चाहती थी
नहीं चाहती थी मैं मां बाब मेरे गरीबी जुझे 
अपने सपनों की और गरीबी की क्यों इतनी बड़ी   सजा मिली मुझे
 क्या किसी का कुछ लिया था मैंने

अंकिता को न्याय दो
यहां सवाल अंकिता का नहीं समस्त देव भूमि की लड़कियों का है 
जो अपने भविष्य के उज्जवल कार्यों हेतु महानगरों की ओर बढ़ती हैं
क्या क्या पढ़ लिख कर अपने मां पिता का बोझ
  उतारना कोई गुनाह है जो उसे इतनी बड़ी सजा मिली है
कुछ छीना था मैंने 
अपनी मेहनत का जो कुछ था वह ले रही थी मैं
तो फिर नालियों में फेंकी गई मैं

©Himani Sati gaur #alone
294182b4bf5130309591cc709d60bc31

Himani Sati gaur

बाते जुबान की समझ लेते है हर कोई 
पड़े कोई लब्जो की खामोसी तो बात हो 
मुस्कुराता हुआ चेहरा देख लेते है हर कोई
कोई देखे उसके पीछे का दर्द तो बात हो 
शिकायत हर किसी को है ए जिंदगी तुझसे भी और मुझसे भी 
कोई पूछे परेशानियों की वजह तो बात हो 
मेरी खामोसी पर सवाल 100 होंगे 
कोई समझे खामोसी की वजह तो बात हो 
किसके लिए क्या किया मे मैंने ये सवाल सबका होता
कोई मेरे लिए भी कुझ करे तो बात हो 
मे सबके मुस्कराने की वजह बनू ये चाहत होंगी 
आपकी 
कोई मुझे भी मुस्कुराने को कह दे तो बात हो 
❤

©Himani Sati gaur #Youme
294182b4bf5130309591cc709d60bc31

Himani Sati gaur

बहुत ही याद आती है, बड़ा मुझको रुलाती हैं। 
गाँव की वो हंसी गलियाँ, सदा से ही बुलाती हैं।
साथियों से तभी लड़ना, तभी फिर एक हो जाना। 
आज भी बालपन की वो, मस्तियाँ ही सुहाती हैं।

©Himani Sati gaur
294182b4bf5130309591cc709d60bc31

Himani Sati gaur

प्यार क्या है? 
प्यार वो एहसास है जिसके बाद हम 
हर एक चीज से प्यार हो जाता है प्यार वो होता है 
जो हमारे मुस्कुराने की वजह हो न की रोने की 
प्यार वो होता है जिसकी मुस्कुराहट के लिए 
हम कुछ भी करने को तैयार हो जाए 
प्यार हमे दुख नही देता बल्कि खुश होने की वजह देता है
प्यार वो नही जो तुम्हे परेशान करे प्यार वो है जो तुम्हारी परेसानी दूर करे
प्यार जिसे होता है उसकी हर तकलीफ अपनी लगती है
मन होता है की इसकी सारी परेसानी
 मेरी हो जाए प्यार ये सोचता है की उसकी मुस्कुराहट की वजह मे बनू
प्यार उसे रुलाना नही बल्कि रोते हुए उसे चुप कराना है 
प्यार उसे परेसान करना नही उसकी परेसानी दूर करना है 
प्यार सपोर्ट और साथ निभाता है 
नाकि आपके आगे बड़ने मे दरार बनाता है 
प्यार एक तरफ इंतजार है तो कही मिलने की चाहत है 
प्यार तब होता है जब हम किसी को समझ जाते है 
प्यार होना आसान है पर प्यार निभाना हर किसी के बस की बात नही 
किसी की मुस्कुराहट मे आपका दिल खुश हो तो समझ जाओ प्यार है
किसी के रोने से दिल को तकलीफ हो समझ जाओ प्यार है
उसे याद करना और फिर इंतजार करना प्यार है 
यू तो लगभग सभी कहते है मुझे प्यार है 
लेकिन मुझे उनसे थोड़ा अलग सा प्यार है

©Himani Sati gaur #lunar
294182b4bf5130309591cc709d60bc31

Himani Sati gaur

हमे खामोश रहने दो प्यार के दो पल जीने दो 
कुछ न पूछो हमसे, न पूछो की कैसे हो तुम 
आज हमे बस अपने दिल की बात कहने दो 
हॉठ खामोश हो मेरे सासे हो नाम तेरे 
आज हमे निगाहों से बात करने दो 
ना पूछो हमसे की कितनी मुहब्बत है 
न पूछो हमसे प्यार की हद कहा तक है
हमे आज ये पल जीने दो 
हम खामोश रहे और तुम भी खामोश रहो 
निगाहों से बात हो और हों ठ  खामोश रहने दो 
हमे न पता था प्यार का ये एहसास 
अब जब एहसास हुआ तो इस पल को जीने दो 
हमे आज दिल की बात कहने दो
दिल तो बहुत कुछ पूछना चाहता है लेकिन
लब खामोस बेठे है आज तुम नजरो को कुछ कहने दो
आज मुझे प्यार की सारी हदे तोड़ने दो 
आज मुझे खामोश रहने दो 
❤

©Himani Sati gaur #sunflower
294182b4bf5130309591cc709d60bc31

Himani Sati gaur

काश बनाने वाले तूने ये रीत ना बनाई होती 
अपने ही घर से जाने की कुरित न बनाई होती 
मा बाबुल भाई बहन का आँचल छुड़ाया तो  छुड़ाया 
अपना घर बेगाना कराने की रीत न बनाई होती 
काश बनाने वाले तूने ये कुरित न बनाई होती 
अपने ही गाव शहर से ये दुरी ना बनाई होती 
जाना ही था इस फूल को किसी और के बाग मे 
तो इस फूल की दुनिया इतनी कोमल न बनाई होती 
बनाने वाले तूने ये कुरित न बनाई होती 
अपने घरवालो से दूर होने की रीत न बनाई होती 
इंसान नही भगवान थे तुम बनाने वाले 
काश इस रीत मे कुछ दर्द दिखाया होता 
मा बाप से दूर किया तो हमारा भी कोई घर बनाया होता 
बनाने वाले तूने ये कुरित न बनाई होती 
तो मेरी आँखों मे आँसुओ की गंगा नही होती 

     हिमानी सती ❤

©Himani Sati gaur
294182b4bf5130309591cc709d60bc31

Himani Sati gaur

#MusicalMemories
294182b4bf5130309591cc709d60bc31

Himani Sati gaur

मेरी मा ने  मुझे जन्म दिया इसलिए वो महान है 
मेरी सास ने मेरे लिए मेरे हमसफर को जन्म दिया वो भी मेरे लिए महान है 
मेरी मा ने बचपन ने हर चीज सिखाई वो मेरी सीख है 
मेरी सास ने भी जीने का हुनुर सिखाया  वो मेरे लिए  एक प्रेरणा  है 

मा ने सिखाया बेटा जीना आसान बनाना है तो जीना सीखो 
मेरी सासुमा ने जिंदगी ही आसान  बनाकर जीना सिखा दिया

मा ने  लाड प्यार  से बड़ा बनाया
सासुमा ने हिम्मत होसला देकर ठोकरों से लड़ना सिखाया 

मा ने अपने घर से बिदा दिया अपना आँचल छुड़ाया 
सासु मा ने अपने घर मे जगह दी आँचल से लगाया

मा ने अपनी बेटी को दान मे दे दिया 
सासु मा ने अपना बेटा ही मुझे सोप दिया 
कैसे सिर्फ महान कहूँ मे सिर्फ अपनी मा को 
जब 25 साल के  बाद प्यार देना मेरी है  सासुमा को

©Himani Sati gaur #Light
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile