Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9583213477
  • 397Stories
  • 458Followers
  • 3.1KLove
    0Views

प्रेरक नीर जैन

समझ आए वो इतिहास नहीं , पढ़ पाए आसानी से वो किताब नही । आम जिंदगी जीने की ख्वाहिश हैं सौहरत का मोहताज नहीं !!

  • Popular
  • Latest
  • Video
297899fda15ed7c4d135dcdbd7785568

प्रेरक नीर जैन

लाख करोड़ कमा लिए ।
पर मिलते नही वो कमीने यार ।
गलियारों मे भी सुनापन छाया हैं ।
जब से धुंध से गुम हो गए मेरे कमीने यार ..। #कमीने_यार
297899fda15ed7c4d135dcdbd7785568

प्रेरक नीर जैन

टूटा दिल Day 04 टूटा हुआ है इश्क़ में ।
सँभलना थोड़ा हैं मुश्किल ।।
टूटा हुआ दिल हैं ।
किसी कांच का टूटा टुकड़ा नही ।।

2 Love

297899fda15ed7c4d135dcdbd7785568

प्रेरक नीर जैन

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, अनमोल है बहुमूल्य हैं ।
ये मुस्कान बेहतरीन हैं ।।
इसका कोई मोल नही । #मुस्कान
297899fda15ed7c4d135dcdbd7785568

प्रेरक नीर जैन

मुश्किल घड़ी और दोस्त सुकून मे सारा जाहान था ।
मुश्किल घड़ी में साथ मेरा दोस्त था ।! #दोस्त
#मुश्किल_घड़ी
297899fda15ed7c4d135dcdbd7785568

प्रेरक नीर जैन

मेरा इश्क़ महफूज हैं उन बाहों में ।
जिन्हें कभी मेरा होना ही नही था ।।
मैं खुश हूं उससे बिछड कर ।
क्योंकि मेरा इश्क़ हर लम्हा खुबशूरत होना था ।।

3 Love

297899fda15ed7c4d135dcdbd7785568

प्रेरक नीर जैन

सामने मंज़िल थी और, सामने  मंज़िल थी  और, 
हम उसे पा भी ना सके ।
ख्वाहिश तो कुछ और थी ।
लेकिन जिम्मेदारी के तले उन्हें दबाते रहे ।। #मंज़िल
297899fda15ed7c4d135dcdbd7785568

प्रेरक नीर जैन

काश की हम चाय हो जाते, मैं पानी सा उबलता  ।
तू उसमें घुलती चायपत्ती बन जाना ।।
मैं शक्कर सा घुल जाऊँगा ।
तुम उसमें दूध सा पड़ जाना ।।
मैं उड़ती हुई भाप सा ।
तुम उसमें महकती अदरक बन जाना ।।
इस तरह इश्क़ की चाय को भुनाना ।
हम इश्क का कड़क रंग चढ़ा देंगे ।। #चाय
#हम
#तुम
297899fda15ed7c4d135dcdbd7785568

प्रेरक नीर जैन

तुम और बातें हम तुम साथ थे ।
बातें करते बेहिसाब थे ।।
हाथ में हाथ लिए ।
शहर में किस्से लिखे हजार थे ।। #तुम
#बाते
297899fda15ed7c4d135dcdbd7785568

प्रेरक नीर जैन

ख़्वाहिश और जरुरत ख्वाहिश आसमान की है ।
जरूरत मेरे परिवार की है ।।
यूँ राते जाग जाग नही पढ़ते ।
जब सपने परिवार के भविष्य को संवारने की है।। #ख्वाहिश
297899fda15ed7c4d135dcdbd7785568

प्रेरक नीर जैन

कितने अनकहे , कितने अनजान किस्से ।
कितने राज बंद कर दिये हैं ।।
किसी ना किसी ने हर दिन ।
अपने लफ्ज़ यहाँ लिख दिए ।।
ये सहेज कर रखती है ।
ये किताबें तभी तो इतनी बातें करती हैं 
।। #किताबें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile