Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishalkashyap6740
  • 33Stories
  • 103Followers
  • 359Love
    0Views

विशाल कश्यप

  • Popular
  • Latest
  • Video
32aaca0479623715595f35c007ff1d89

विशाल कश्यप

हमारी छत पर बादल - बादल,
उनकी छत पर खिला है   चांद।
हमारे   हिस्से  ये  घोर   अंधेरा,
चांद  को  देखो  मिला है चांद।
मैने तो तुम पर गीत लिखे थे ,
मुझसे फिर कैसा गिला है चांद।
चांद निहारे  चांद  को  एकटक,
नया कोई  सिलसिला  है  चांद।

©विशाल कश्यप #vishal_kashyap #unnao  #Chand #Moon #Love 

#moonbeauty
32aaca0479623715595f35c007ff1d89

विशाल कश्यप

प्रेम में ऐसे भी क्षण आते हैं,
जैसे किसी बादल के 
टुकड़े को आस लगाकर 
 निहारती हो धरती।

©विशाल कश्यप #vishslkashysp #unnao #Love #kavita 

#zindagikerang
32aaca0479623715595f35c007ff1d89

विशाल कश्यप

मिले तो उज्लत में मिले, तमाम इंतजार के बाद,
हम खो गए थे कहीं और, फकत दीदार के बाद। मुस्तकिल  देखता रहा,उनके लरजते ओंठों को,
बातें  कुछ  भी  तो  न  हो पाईं, दो चार के बाद।
तो  झिझक गए वो  पंक्षी   फिर  नई उड़ानों  से,
किसी  अनजाने से  तूफान  के, आसार के बाद।
कश्मकश समेटकर चलते रहे,    अपने रस्ते पर
कि दफ्तर खुल गया हो जैसे,   इतवार के बाद।

©Vishal Kashyap #vishal_kashyap #unnao #kavita #Hindi #urdu 
#Goodevening
32aaca0479623715595f35c007ff1d89

विशाल कश्यप

दिसंबर में सावन की   बहार मांग ली,
बादलों से कुछ बारिश उधार मांग ली।
उसे दिख गया कोई  टूटता हुआ तारा,
उसने फिर से मन्नतें  बेशुमार मांग ली।
बहुत सताती है ये एक तस्वीर तुम्हारी,
मुझको लगता है अब बेकार मांग ली। #vishalkashyap #unnao  #barish #Love
32aaca0479623715595f35c007ff1d89

विशाल कश्यप

कभी मिलना तो मुझको वो    खत पढ़के सुनाना,
जो जल्दबाजी में लिखा था,उसे धीरे से समझाना, #vishalkashyap #unnao  #Nojoto #Love 
#RaysOfHope
32aaca0479623715595f35c007ff1d89

विशाल कश्यप

सर्वदा विजय उद्घोष यहां, सौ सौ सिंहो का जोश यहां,
हर युग में जन्मा करते है, शेखर ,भगत और बोस यहां।
जय गान रहेगा सदियों तक, सम्मान रहेगा सदियों तक,
कारगिल वाले जज्बे का,  अभिमान रहेगा सदियों तक।
🙏 #vishalkashyap #unnao #nojoto #jayhind
32aaca0479623715595f35c007ff1d89

विशाल कश्यप

तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम,
जिन आंखों में मुझको खुशी देखनी,
उन आंखों को कैसे भिगोए सनम।
भाग्य रेखा में जो था लिखा ही नहीं,
मुझको वो भी मिला और क्या चाहिए,
बस ये माला तुम्हारी  सुधियों की है,
एक तुम्हे भूलने की दवा चाहिए।
न भूले न खुद को ही समझा सके,
अनवरत तेरे सपनों मे खोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे, 
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम।
बेवजह यूं ही बढ़ते गए फासले,
वक्त ने भी सही फैसला कर दिया,
न ही शिकवा गिला न इल्जाम कुछ,
दूरियों ने ही बढ़के भला कर दिया,
तुम पे पूरी नहीं हुई तपस्या तो क्या,
आस के बीज कुछ तो थे बोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम।
एक उमर जी लिया थोड़े से वक़्त में,
अब ये बाकी समय भी कट जाएगा,
ये जो फैला धुंआ तेरी यादों का है,
मौसमी आंधियों से सिमट जाएगा,
सिलसिला खत्म हो अब ख्वाबों का भी,
बोझ कब तक ये पलकें ढोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम। #nojoto #vishalkashyap #unnao
32aaca0479623715595f35c007ff1d89

विशाल कश्यप

तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम,
जिन आंखों में मुझको खुशी देखनी,
उन आंखों को कैसे भिगोए सनम।
भाग्य रेखा में जो था लिखा ही नहीं,
मुझको वो भी मिला और क्या चाहिए,
बस ये माला तुम्हारी  सुधियों की है,
एक तुम्हे भूलने की दवा चाहिए।
न भूले न खुद को ही समझा सके,
अनवरत तेरे सपनों मे खोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे, 
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम।
बेवजह यूं ही बढ़ते गए फासले,
वक्त ने भी सही फैसला कर दिया,
न ही शिकवा गिला न इल्जाम कुछ,
दूरियों ने ही बढ़के भला कर दिया,
तुम पे पूरी नहीं हुई तपस्या तो क्या,
आस के बीज कुछ तो थे बोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम।
एक उमर जी लिया थोड़े से वक़्त में,
अब ये बाकी समय भी कट जाएगा,
ये जो फैला धुंआ तेरी यादों का है,
मौसमी आंधियों से सिमट जाएगा,
सिलसिला खत्म हो अब ख्वाबों का भी,
बोझ कब तक ये पलकें ढोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम। #nojoto #vishalkaahyap #unnao #love
32aaca0479623715595f35c007ff1d89

विशाल कश्यप

ढूंढने वालों की मशक्कत से हैरान हूं,
मै अपनी तरह का अकेला  इंसान हूं। #nojoto #vishalkashyap #unnao

8 Love

32aaca0479623715595f35c007ff1d89

विशाल कश्यप

तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम,
जिन आंखों में मुझको खुशी देखनी,
उन आंखों को कैसे भिगोए सनम।
भाग्य रेखा में जो था लिखा ही नहीं,
मुझको वो भी मिला और क्या चाहिए,
बस ये माला तुम्हारी  सुधियों की है,
एक तुम्हे भूलने की दवा चाहिए।
न भूले न खुद को ही समझा सके,
अनवरत तेरे सपनों मे खोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे, 
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम।१।

-विशाल कश्यप #nojoto #vishalkashyap #unnao #love #Hindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile