Nojoto: Largest Storytelling Platform
meridaayri3228
  • 94Stories
  • 328Followers
  • 1.5KLove
    12Views

____meridaayri

student

https://www.youtube.com/channel/UCh4NljBs-MJmKk_r_XFjPAQ

  • Popular
  • Latest
  • Video
3eb9b8c6fe1c58452bd02caf6375abeb

____meridaayri

मोहब्बत-भाईचारे की परिभाषा,
हमने विश्व को बताई है,
इस समानता,मोहब्बत को बनाए रखने कि,
हम सब ने कसम खाई हैं।

हिन्दू,मुस्लिम , सिक्ख और ईसाई,
 आपस मे रहते जैसे भाई-भाई।
धर्म के नाम पर लड़ेंगे नही,
हम सब ने कसम खाई।

तिरंगे के तीन रंगों में लिपटा,
सारा हिंदुस्तान हैं।
तिरंगे की शान को बनाये रखने की,
हम सब ने कसम खाई हैं।

सीमा पर खड़े सैनिको ने,
हमारी रक्षा की जिम्मेदारी उठाई हैं।
इन सैनिको के सम्मान करने कि,
हम सब ने कसम खाई हैं।
     -_shayar_hu #independence #aajadi #freedom #hindipoem #deshbhakti
3eb9b8c6fe1c58452bd02caf6375abeb

____meridaayri

कितने बलिदान हुए इस माटी पर,
तब जाकर ये आजादी आई है।
इस आजादी को बनाए रखने कि,
 हम सब ने कसम खाई हैं।

भारत के विकास करने कि,
हम सब पर जिम्मेदारी आई हैं।
इस जिम्मेदारी को उठाने कि,
हम सब ने यह कसम खाई हैं।

भारत की रक्षा करने की,
हम युवाओ की बारी आई हैं।
भारत की रक्षा अंतिम दम तक करेंगे,
हम सब ने यह कसम खाई है।

भारत अमन शांति का देश है,
यह बात हमने जग को समझाई है।
अमन-शांति को विश्व में फैलाना,
हम सब ने यह कसम खाई हैं। #independenceday #freedom #deshbhakti #15august #hindipoem
3eb9b8c6fe1c58452bd02caf6375abeb

____meridaayri

मामा कंश का वध करने, माता-पिता को मुक्त करने,
नाना को राजा बनाने, मेरा कान्हा आया हैं।

शिक्षा ग्रहण करने को, मित्र सुदामा से मिलने को, 
ऋषि सांदीपनि के आश्रम में, मेरा कान्हा आया है।

द्वारिका नगरी बसाने के लिए, 
पांडवो से मित्रता करने के लिए,
शिशुपाल का मस्तक अलग करने के लिए, 
मेरा कान्हा आया है।

पांचाली की लाज बचाने के लिए, 
शांतिदूत बनकर अपना अस्त्तित्व बताने के लिए,
धर्म स्थापित कराने के लिए,मेरा कान्हा आया हैं।
   
गीता का उपदेश देने , पांडवो का साथ देने,
अर्जुन की सहायता करने, मेरा कान्हा आया हैं।

प्रेम की परिभाषा समझाने, जग को कर्म का महत्व बताने ,
मृत्यु ही शाश्वत सत्य यह समझाने, मेरा कान्हा आया हैं।
_shayar hu

12 Love

3eb9b8c6fe1c58452bd02caf6375abeb

____meridaayri

काली अँधेरी रात में,संसार का कल्याण करने,
दुष्टों का नाश करने, मेरा कान्हा आया है।

द्वारपाल हुए सभी मूर्छित,माता पिता के बंधन तोड़े ,
अपनी यमुना से मिलने को, मेरा कान्हा आया है।

नंद महाराज के घर , यशोदा का लाल आया है।
सभी के दुःख हरने को , मेरा कान्हा आया है।

पूतना को मार गिराने , कालिया पर नाच दिखाने,
राक्षसों का वध करने , मेरा कान्हा आया है।

ग्वालो के साथ खेलने, गोकुल में माखन चुराने,
गोकुल को कृष्णमय करने, मेरा कान्हा आया है।

राधा से प्रेम करने, बरसाने में रास रचाने, 
बाँसुरी से मन- मोहने , मेरा कान्हा आया है।

देवराज के घमण्ड को चूर करने, गोकुल को बचाने,
गोवर्धन पर्वत को उँगली पर उठाने, मेरा कान्हा आया है।

11 Love

3eb9b8c6fe1c58452bd02caf6375abeb

____meridaayri

मिटते नहीं है कुछ रिश्ते,
दूरियां बढ़ जाने से,
बिछड़ते नहीं है कुछ अपने,
दीवारें खड़ी हो जाने है,

बस जाते है कुछ लोग,
बन के एहसास दिल की धड़कन में,
छूटता नहीं है साथ कुछ अपनों का,
राहें बिछड़ जाने से,

बन कर यादें कुछ अपने,
निभाते है साथ ज़िन्दगी की हर राह पे,
छुप कर इंतज़ार में हमारे, कुछ अपने,
रहते है संग हमारे, ज़िन्दगी के हर मोड़ पे...

~अबोध्य

13 Love

3eb9b8c6fe1c58452bd02caf6375abeb

____meridaayri

खुदा मुसीबत भेजता है तो,
क्यों तू ऐसे डोल जाता है!
दुख को खुद से बड़ा समझकर ,
जिंदगी खत्म है बोल जाता है!
किसी का कोई दोष नहीं "बबली",
सोच ही इनकी तंग-सी है!
हंस के गुजारो दोस्तों,
चार दिन की जिंदगी है!
चार दिन की जिंदगी है !
 By:-Babli mataniya

9 Love

3eb9b8c6fe1c58452bd02caf6375abeb

____meridaayri

आ जाये अगर मुसीबत कोई,
हंस-रो कर उसको हल करो!
दुख है तुम्हारा ,समाधान भी,
आज करो चाहे कल करो!
माँगो दुआएं उस रब से,
तू करता जिसकी बंदगी है!
हंस के गुजारो दोस्तों,
चार दिन की जिंदगी है !

8 Love

3eb9b8c6fe1c58452bd02caf6375abeb

____meridaayri

चार दिन की जिंदगी
...
...
हंस के गुजारो दोस्तों,
चार दिन की जिंदगी है!
..
..
दुख तकलीफें तो,
हिस्सा है जिंदगी का!
जन्म से जो चलता है,
किस्सा ये जिंदगी का!
निकाल फेंक दिमाग से,
जो भी  तेरे गंदगी है!
हंस के गुजारो दोस्तों,
चार दिन की जिंदगी है!
..

8 Love

3eb9b8c6fe1c58452bd02caf6375abeb

____meridaayri

जिस पिता  के नाम से मिलती हैं हमे पहचान
उस पिता का हमेशा करो आदर सम्मान
पिता की सेवा करते रहो उम्र भर 
चाहे निकल जाए हमारे प्राण
खुद को ऐसा बनाओ की 
हर कोई करे पिता को सलाम
गर्व से चौड़ा हो जाए उसका सीना
जब कोई महफ़िल में ले उसके बेटे का नाम
                                -  अनुभव

9 Love

3eb9b8c6fe1c58452bd02caf6375abeb

____meridaayri

हर दर्द को सह कर वो पिता 
अपना घर संसार चलाता है
शायद ईश्वर भी यही किरदार निभाता है
तभी तो वो पिता हमे भगवान के भांति नजर आता है
वो पिता जो कर्ज लेकर हमे पढ़ाता हैं
उसे चुकाने के बोझ तले अपनी खुशियाँ दबाता है
वो पिता हैं जो अपने बच्चों की ख़ातिर
हर हद पार कर जाता है
वो पिता अपने बच्चों को
ज़िन्दगी के गुर सिखाता हैं
तभी तो वह पिता भगवान की भांति नजर आता हैं

9 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile