बहन अक्सर बड़ी होती है, उम्र में भले ही छोटी हो।
लेकिन एक बड़ा सा एहसास लिए खड़ी होती है, बहन अक्सर बड़ी होती है।।
जो तुम रूठ जाओ तो मना लेगी, जो कोई उलझन हो तो सुलझा देगी।
हर परेशानी को दूर करदे, ऐसी वो जादू की छड़ी होती है
बहन अक्सर बड़ी होती है।।
हर मुसीबत की वो साथी है, हर दर्द की उसे दवा आती है।
तेरे लिए अपनी मुश्किल भी भुला देगी, तेरी ख़ुशी के लिए जी जान लगा देगी।।
वो एक चुलबुली सी प्यारी परी होती है।
बहन अक्सर बड़ी होती है।।
उसे सिखाया जाता है कि हर चीज़ पर हक़ उसका है भाई से कम।
दुनिया तो कहती ही है पर अपने ही करते हैं उसकी आँखें नम।।
फिर भी वो मुस्कान लिए अपने भाई के साथ खड़ी होती है।
बहन अक्सर बड़ी होती है।।
राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ। बहन!
आप सदा खुश रहो।😊😊😍💞💞
©Ramjeet Sharma _Mr Wow
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here