Nojoto: Largest Storytelling Platform
oarancadary9391
  • 51Stories
  • 158Followers
  • 426Love
    0Views

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

करना है गर कबूल तो कर खामियों समेत वरना नवाजिशों की जरूरत नहीं मुझे।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4df5b1e462db351dbc02e32f20b5f8fb

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

जितनी सहज सरल है उतनी ही सुहानी है
ये हिंदी है,  इसकी तो बातें ही निराली है
धारा-प्रवाह कहानी, काव्य, नाटक 
छंद और रस सारे इसमें ही तो हैं बसे,
हमारी सभ्यता और संस्कृति,
कलिका सारे रस के इसमें ही समाई है..
इसके वाचन-श्रवण के माधुर्य अलौकिक है
स्वयं के आवरण में समेटे व्याकरण को
सर्वोपरी इसके कौशल हैं...!!
विश्व में हमारी शान का मानक भी यही है,
सिर्फ एक भाषा ही नही, संपूर्णता की पहचान है,
हम धन्य हैं, हिंदी हमारी मातृभाषा है।
हिंदी दिवस की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएँ ..

©ѕнoвнa ranι cнaυdнary जितनी सहज सरल है उतनी ही सुहानी है
ये हिंदी है,  इसकी तो बातें ही निराली है
धारा-प्रवाह कहानी, काव्य, नाटक 
छंद और रस सारे इसमें ही तो हैं बसे,
हमारी सभ्यता और संस्कृति,
कलिका सारे रस के इसमें ही समाई है..
इसके वाचन-श्रवण के माधुर्य अलौकिक है
स्वयं के आवरण में समेटे व्याकरण को

जितनी सहज सरल है उतनी ही सुहानी है ये हिंदी है, इसकी तो बातें ही निराली है धारा-प्रवाह कहानी, काव्य, नाटक छंद और रस सारे इसमें ही तो हैं बसे, हमारी सभ्यता और संस्कृति, कलिका सारे रस के इसमें ही समाई है.. इसके वाचन-श्रवण के माधुर्य अलौकिक है स्वयं के आवरण में समेटे व्याकरण को #Hindi #hindiwriters #kavita #hindikavita #समाज #hindidiwas2022

4df5b1e462db351dbc02e32f20b5f8fb

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

तुम्हारी आँखें...
न जाने कितनी बातें करती हैं मुझसे,
यूं लगता है, जैसे मुझको मुझसे ही छुपाए रखी है..!!
जब भी देखती हूं मैं तुम्हारे आँखों में,
बस देखती ही रह जाती हूं,
तुम्हारी बोलती सी आँखें,
यूँ लगता है जैसे,
बहुत सी बातें करती हैं मुझसे..!

तुम्हारी चंचल आँखों में,
एक पूरी किताब नजर आती है मुझे,
लिखा हो तुमने जैसे उस किताब में,
शब्द-दर-शब्द मेरे ही फसाने,
मैं सब कुछ भूल कर ज्यों,
पढती ही चली जाती हूँ,
तुम्हारी आँखों में अपने तराने..!!

तुम्हारी आँखों में मुझे,
मेरी ही तस्वीर नजर आती है,
जैसे तुमने बनाए हो तस्वीर मेरी,
मेरे ही पसन्दीदा सारे रंगों से,
और मैं खो सी जाती हूं मगन होकर,
निहारने में अपनी तस्वीर,
तुम्हारी आँखों में..!!!

तुम्हारी आँखें...
न जाने कितनी बातें करती हैं मुझसे,
यूं लगता है, जैसे मुझको मुझसे ही छुपाए रखी है..!!

©ѕнoвнa ranι cнaυdнary #nojohindi #Nojoto  #kavita  #Poetry  #hindipoetry  #hindikavita  #Love  #lovepoetry 

#Time
4df5b1e462db351dbc02e32f20b5f8fb

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

हवाओं में महका महका सा रंग और गुलाल है,
जिधर नजर पडे़ उधर ही कहीं हरा तो कहीं रंग लाल है,
यही तो होली का त्योहार है,

गुझियों की खुशबू, पुरणपोली की महक से सरावोर घर और आंगन है,
खुशियों के रंग में भीगा भीगा उल्लासित मन प्रांगण है,
यही तो होली का त्योहार है,

रंग-बिरंगी रंगोली से महकता हर घर का द्वार है,
खुशियों से सजी मन की थाली में उमंगों की उपहार है,
यही तो होली का त्योहार है,

मन पतंगा बन उड़ता फिरे, मौसम-ए-बसन्त की सौगात है,
फूलों की शोखियाँ, और रंग गुलाल संग पतंगों की बारात है,
यही तो होली का त्योहार है..

©ѕнoвнa ranι cнaυdнary #holi2022  #Nojoto  #Hindi  #Holi  #Poetry  #nojotohindi 
हवाओं में महका महका सा रंग और गुलाल है,
जिधर नजर पडे़ उधर ही कहीं हरा तो कहीं रंग लाल है,
यही तो होली का त्योहार है,

गुझियों की खुशबू, पुरणपोली की महक से सरावोर घर और आंगन है,
खुशियों के रंग में भीगा भीगा उल्लासित मन प्रांगण है,
यही तो होली का त्योहार है,

#holi2022 #Hindi #Holi Poetry #nojotohindi हवाओं में महका महका सा रंग और गुलाल है, जिधर नजर पडे़ उधर ही कहीं हरा तो कहीं रंग लाल है, यही तो होली का त्योहार है, गुझियों की खुशबू, पुरणपोली की महक से सरावोर घर और आंगन है, खुशियों के रंग में भीगा भीगा उल्लासित मन प्रांगण है, यही तो होली का त्योहार है, #कविता

4df5b1e462db351dbc02e32f20b5f8fb

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

कभी सोचा भी था, यूं बैठ कर बेसबब सोचेंगे तुम्हे,
तुम्हे, तुम्हारी बातों को सोचने के सिवा और कुछ इख्तियार में नही हमारे..

©ѕнoвнa ranι cнaυdнary #Nojoto  #Hindi  #hindiwriters  #rani_queency #Love  #shayri
4df5b1e462db351dbc02e32f20b5f8fb

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

नीन्द, चैन, सुकून, आराम भला क्या होता है,
तुम्हारे बाद रिश्ता कुछ न रहा इनसे अब हमारा..
दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी हमारी कभी सुकून-ए-दिल से,
तुम क्या आ गए जिन्दगी में हमारी,
हम अपना नींद चैन सब गंवा बैठे,
हर घडी़ हर पहर कुछ गुम सा लगता है,
न जाने आँखों को हमारे, किसका इन्तजार रहता है,
कभी बेचैनी बेवजह ही सताने को आ जाती है,
कभी उनींदी सी आँखों में ख्वाब कुछ मचल जाते हैं,
उफ्फ बडे़ बेरहम से हो चले हैं हालात दिल के अब,
समझना गवारा नही दिल को अब कोई भी बात,
ख्यालों पर भी अब हर पल कब्जा तुम्हारा ही है,
कुछ पल सुकून के मिले कभी,इस बात को भी तरस से गए हैं हम..

©ѕнoвнa ranι cнaυdнary #Nojoto  #Hindi  #hindipoetry  #kavita  #hindiwriters  #nojotohindi
4df5b1e462db351dbc02e32f20b5f8fb

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

मैं चाहती हूं कि बसंत के साथ-साथ तुम भी आ जाओ,  
ज्यो बसंत अपने साथ
ठंडी मदमस्त हवायें ले लेकर आया

मैं चाहती हूं तुम भी मेरे लिए चाहत अपनी ले कर आओ,
जब भी देखती हूँ,
नवकोंपलों से सृजीत सूखे पेडो़ं को मैं
तुम्हारे प्रेम से रिक्त हृदय में मेरे
छवि तुम्हारी तैर सी जाती है,
चारों ओर ज्यो खिल रहे हैं
रंग विरंगे पुष्प कलियाँ मनभावन
तुम भी आकर मेरे मन में भर दो प्रेम अपना अपार

बाँटना चाहती हूँ तुम संग मैं अपनी हर बात.
पतझड़ के शाम रहे हों
या शीत की ठिठुरती ठण्ढी रात..
हर वक्त का हर पल का
हर हाल मैं सुनाना चाहती हूँ तुम्हे

बरसात में भीगते पेडो़ं को देखती हूँ मैं जब
पत्ते-पत्ते पर पडी़ पानी की हर बुँद में
तुम्हे ही ढूँढने लगती हूं मै
फूलों पर मंडराते भंवरे
अपने प्रेम रंग में रंग रहें ज्यो उन्हे,
तुम आकर रंग लो अपने रंग में मुझे,
मधुमासी तितलियाँ आती हैं
मुझे तुम्हारी याद दिलाने को

ऐसे में तुम आ जाओ कि
बसंत मेरा न फीका पड़ जाए
तुम बिन हृदय मेरा ऐसे है
जैसे गृष्म में झुलसता मरूस्थल
जैसे पुष्पविहीन शुष्क कोई पौधा
महक फूलों की चारों तरफ फैली है,
ऐसे में तुम्हारी कमी मन को खल सी रही है
विरह की अग्नि में मन झुलस रहा कि

मैं चाहती हूं.....
मेरी प्रतीक्षा को न तुम व्यर्थ करो
इस बार बसन्त के साथ-साथ तुम भी आ जाओ,

©ѕнoвнa ranι cнaυdнary #Hindi  #Basanti #Basant  #Poetry  #kavita  #nojotohindi  #Nojoto  #hindiwriters  #hindikavita  

#standout
4df5b1e462db351dbc02e32f20b5f8fb

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

ऋतुराज बसन्त ने आगमन किया है,
मदमाती हवाएँ अठखेलियाँ कर लोट रही,
राह में ज्यो ऋतुराज के स्वागत को,
वातावरण में इत्र सा फैल गया चहूँ ओर,
कुछ सर्द सी हवाएं कर रही मन को विभोर,
रंग विरंगे मधुमासी तितलियाँ फूलों को,
चुमकर  कर रही  हैं उनका अभिनन्दन
बसन्ती भंवरे कभी इधर तो कभी उधर गुँजने लगे
डाली डाली और फूल फूल,
प्रेम धून की राग अलाप हर दिशा में मंडराने लगे
कहीं पीले सरसो तो कहीं लाल कुसूम
कहीं गुलाबी फिजाएं तो कहीं पुष्पों की रंगीन शमा
हर तरफ इन्द्रधनुषी बयार चलने लगी हैं,
खुशबू बिखेरती सुबह और शाम होने लगी है
सूखे पडे़ पेडों में ज्यो नवजीवन का संचार सा हुआ,
हरियाली ही हरियाली आँखों को सुहाने लगे हैं,
कलियाँ खिलने लगी, कोंपलों से पौधे भरने लगी हैं
बाग- बगीचे खुशबू में नहा कर महकने लगी है,
चहूँ ओर बस बसन्त बहार है..!!

©ѕнoвнa ranι cнaυdнary #Basanti  #Hindi  #kavita  #Poetry  #hindiwriters  #Nojoto #nojotohindi  #nojotowriters 

#Books
4df5b1e462db351dbc02e32f20b5f8fb

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं हमारी जिन्दगी में, जिनसे हमारा कोई रिश्ता, कोई ताल्लुक नही होता है, जिन्हे शायद हम अच्छी तरह से जानते भी नही हैं, पर जब वो हमारी जिन्दगी में आते हैं तो हमें रिश्तों का सही अर्थ समझा देते हैं..!
रिश्तों की यथार्थ परिभाषा बता देते हैं..!!

©ѕнoвнa ranι cнaυdнary #nojato  #Hindi  #Rishta  #Dil 

#girl
4df5b1e462db351dbc02e32f20b5f8fb

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

स्त्री हूं मैं..
गर्व है मुझे कि स्त्री हूं मैं..
मेरा स्त्रीत्व मेरी कमजोरी नही...
अपितु मेरी ताकत का आधार है...
मेरा स्त्रैण ही मेरा असली श्रृंगार है...
जिसके आगे साजो-सज्जा निराधार है...
सृजन, पोषण, परिवर्तन...
मैं सृष्टि के हर कला में दक्ष हूं..
ये दक्षता ही धरोहर है मेरी.. #nojoto #hindi #stree #poetry
4df5b1e462db351dbc02e32f20b5f8fb

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

आज के इस पुरूष प्रधान समाज में स्त्रियाँ हर पल हर लम्हा अपनी एक अलग पहचान बनाने की जद्दोजहद में हर एक पल ही एक नई लडा़ई लड़ रही है..
फिर वो लडा़ई किसी अपने से हो किसी गैर से हो या फिर खुद से ही क्यो न हो, लडा़ई जारी ही है..
ऐसे में एक त्रासदी झेलती है स्त्री जब उसे लड़ना होता है, समाज के कुछ असमाजिक तत्वों के हैवानियत और वासना से भरी गन्दी नजरों का...
किसी नारकीय स्थिति से कम नही होते वो पल , जब वो खुद पर महसुस करती है किसी के गिद्ध दृष्टी के स्पर्श का...
इस जहर को रोज पीती हैं स्त्रियाँ..
कभी आक्रोषित हो जाती हैं तो कभी मौन रह जाती है...
इन "कुछ" की वजह से किसी पर यकिन कर पाने या न कर पाने की असमंजस की लडा़ई लड़ती है स्त्रियाँ.. #nojoto #hindi #nojotohindi #aurat #stree #gandinajar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile