Nojoto: Largest Storytelling Platform
vidrohishivam1479
  • 8Stories
  • 162Followers
  • 49Love
    0Views

vidrohi shivam

हिंदी साहित्य पढ़ना शौक है। हिंदी में कविताएं तो नहीं बल्कि पैरोड़ी रचनायें कर लेता हूँ। अविधा सटीक करता हूँ। अविधा हिंदी साहित्य की वह विधा है जिसमें जो जैसे दिखाई दे उसे वैसे ही प्रस्तुत करना होता है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
5e4822e68b63e465b6e05fbcc08c76dc

vidrohi shivam

बेग़म बेग़ैरत निकली

उसने कहा मैं जा रही हूँ
मैं नादां समझा, मनाने के लिए कह रही है
रूठना, मनाना, रूठकर मान जाना
उसकी आदत रही है
मुझे क्या पता, सनम राजनीति हो रही है
जब चमक थी मेरे पास
खिंच आई थी चुम्बक की तरह
मैंने भी आलिंगन दिया शुद्ध लोहे की तरह
अब बेग़म बेग़ैरत निकली
खिसक गई है दूर हमसे
नवल कोरोना के डर से
बहाना अच्छा था
लगा लिया है कालाबाज़ारी का मास्क 
महँगे दामों खरीदकर, कर से
मुँह मोड़ लिया है हमसे
हँसकर निकल रही है दूर दूर से।
                                         ~विद्रोही
5e4822e68b63e465b6e05fbcc08c76dc

vidrohi shivam

बसंत की खूबसूरत दस्तक
जहाँ रंग ही रंग बिखरे हैं
होली के रंग,
प्रकृति का यौवन बनकर
हर्सोल्लासित कर रहे हैं
मानव के मन को
मानो आम पर मस्त होकर
मोर झूल रहे हैं झूले
जैसे पलाश के पेड़ पर
उग रहा है सुबह का लाल सूरज
कवि क्यों लिख रहा है
बसंत की खूबसूरत
समझने का प्रयास व्यर्थ है
यह राजनीति है, यह समझ से परे है। #sapne
#बसंत
#होली
5e4822e68b63e465b6e05fbcc08c76dc

vidrohi shivam

इश्क़ में मिले इश्क़, जरूरी तो नहीं
गर होता ऐसा, माँ यूँ दुखी न होती! #इश्क़_मोहब्बत
5e4822e68b63e465b6e05fbcc08c76dc

vidrohi shivam

#NetajiSubhasChandraBose   को नहीं जानत हिन्दोस्तां
मा नेता जी नाम तुम्हारो
वो खून की मांग-आज़ादी
का वादा, जय हिंद की बोली
दिल्ली चलो सो नारो
मातृ-पितृ इच्छा पूरण हेतु
तुमको इंग्लैंड पठायो
पढ़ लिखकर शीर्ष
की सरकारी नौकरी पायो
पीछे छोड़ रूढ़िवादी मानसिकता
ऑस्ट्रिया में प्रेम विवाह रचायो
देश प्रेम के खातिर पुत्री-पत्नी तज्यो
आज़ादी का बिगुल बजायो
गुलामी की नौकरी छोड़
प्रेम से आपन देश पधारो
चितरंजन बाबू से प्रेरणा ले
बन काँग्रेस के अध्यक्ष
गाँधी चुनौती स्वीकारो
स्वतन्त्रता संग्राम मा कूद
नेहरू के अंस मा अंस मिला
पूर्ण स्वन्त्रता की मांग दुहरायो
रास न आई शांति के बातें
फॉरवर्ड ब्लॉक बनायो
कर नेतृत्व आज़ाद हिंद फौज का
नेहरू, गांधी व झाँसी वीग्रेड 
अपनी फ़ौजन का नाम दीयो
छुड़ायो छक्के अंग्रेजन के तुम
भारत के द्वीपों को जीत लीयो
शहीद-स्वराज द्वीपों के नाम दे
इम्फाल कोहिमा धावा दियो
अंतरिम स्वतंत्र सरकार बना
देश की जनता को संदेश पठायो
गाँधी मा जनता को विश्वास दिला
महात्मा से राष्ट्रपिता बनायो
जापान जर्मनी के दूत बने
तुम हिटलर सा दोस्त बनायो
भले प्राण तज्यो तुम पर
अंग्रेजन के हाथ न आयो।।

~ शिवम विद्रोही #Netaji_Subhas_Chandra_Bose
#को_नहीं_जानत_हिन्दोस्तां_मा
5e4822e68b63e465b6e05fbcc08c76dc

vidrohi shivam

हर सीज़न के बाद
निकलते हैं घर से
हाथ में लिए किताब
मनमें अफ़सरशाही 
का ख्वाब
परियाग नहीं, इलाहाबाद!

छोटा बघाड़ा, 
अल्लापुर, एलनगंज या 
चांदपुर सलोरी की
तंग गलियों से तंग आकर
लगते हैं पूँछने 
कोने की दुकान से
कि मिल जाये कहीं
कमरा खाली है का निशान!

थक-हारकर
दो रोटी मेरी भी,
दोस्त से बोलकर
दाल चावल में
आलू सानकर
लेते डकार
उसी की चादर तानकर
लेते पैर पसार
भूलकर
कि मिल जाये कहीं
कमरा खाली है का निशान!

दोस्त! 
तुम्हारी मैथ अच्छी है
मेरी इंग्लिश
आओ मिलकर करेंगें
प्रैक्टिस
तुम मुझे
राम के द्वारा जोते गए
खेतों में दिनों की संख्या
बताना
मैं तुम्हे बताऊंगा
नाउन, प्रोनोउन
टेन्स, वौइस् का फसाना
एडिओम्स फ्रेज का
टेंसन नहीं
सब मिलकर रट लेंगे
एक छोटी सी
नौकरी लेकर निकल लेंगे
फिर ढूंढेंगे
नए शहर में
कमरा खाली है का निशान!

नया शहर सब के लिए नया है
इलाहाबाद से बिछड़ा जो
कहाँ मिला है
थैंक्स फेसबुक
व्हाट्सएप का
कि टच में हैं
वरना सब अपनी अपनी
जिंदगी में व्यस्त हैं। #परियाग_नहीं_इलाहाबाद
5e4822e68b63e465b6e05fbcc08c76dc

vidrohi shivam

गर नाखून भी अभिन्न अंग होता
कटने से इसके इंसा अपंग न होता

गर नाखून पर नाखून मरा न होता
यह अंगुलियों से यूँ कटा न होता

गर नाख़ून भी जिंदा होता,
क्या उंगुलियों में खून सना न होता?

यदि उंगुलियों में खून सना न होता,
क्या शरीर को दर्द जरा न होता?

गर नाखून भी अभिन्न अंग होता
यह अंगुलियों से यूँ कटा न होता?

~विद्रोही #Vo_karib_aaye
#hm_karib_jaaye
#sab_ek_hon
5e4822e68b63e465b6e05fbcc08c76dc

vidrohi shivam

आँख के बदले आँख
सर के बदले सर
सीखा हमने ग्रंथों से
छाती हो जाती है चौड़ी
जब देखते हैं भीम पी रहा है खून
महाभारत में दुःशासन का।

दिमाग़ हमारा चर रहा होता है घास,
हम पीट रहें होते हैं तालियाँ
जब हीरो विलेन से प्रतिशोध के लिए
इस भारत में भी खून पी रहा हो शासन का।

कहने को तो हम लोकतंत्र के सच्चे नागरिक हैं
पर विश्वास कितना करते हैं संस्थाओं में,
पुलिस हमारे लिए दलाली का पर्याय है
राजनीतिक पार्टियां हैं रिश्वत का अड्डा
कोर्ट से न्याय की उम्मीद नहीं 
संसद है मसखरी का जम्हूरा

यहाँ तक कि अपने ही वोट से जिताये गए
संसद विधायक की शक्ल याद नहीं
दे आते हैं वोट, एक जरुरी काम समझ कर
वरना देखते कब हैं किसी का मेनिफेस्टो
कौन क्या करेगा हमारे लिए, देश के लिए
या खुद के लिए
फुर्सत ही नहीं कुछ सोचने की समझने की
तो अब क्यों, सुशासन की दुहाई
कानून का रोना, न्याय की उम्मीद।

~विद्रोही #Indian_democracy
#problems_faced_by_people
5e4822e68b63e465b6e05fbcc08c76dc

vidrohi shivam

सारंग का संघार

सुना है बादलों ने जिद्द की है 
सूरज को निगलने की
कोई बताए इन्हें 
कहीं ये खुद ही पिघल न जाएं!
जब जब उमड़ते हैं ये अँहकार में
आगोश में सबकुछ भर लेने के लिए 
निकलती है एक चिड़िया
होते जिसके आठ रंग के पर
भरती है हुँकार वह
सारंग उसका नाम है,
जो न भय खाती है तनिक भी
ऐसे सारंगों से
न जाने कितने सारंगों का 
संघार पहले ही कर चुकी होती हैं 
ये सारंगे जिनके होते हैं आठ रंग के पर।
                                                          ~विद्रोही #Sapne_ka_ghar 
बादल तथाकथित उन्मादी शक्तियों का प्रतीक है।
सूरज उस सोर्स का प्रतीक है जहाँ से सभी को ताकत मिलती है। फिर चाहे वे बादल हों या मोर हो या सांप इत्यादि। कुल मिलाकर संविधान समझा जा सकता है जो सरकार को भी शक्तियां प्रदत्त करता है तो आम आदमी को और अराजक तत्वों को भी।
सारंग का अर्थ: मोर पक्षी, सर्प व बादल।
मोर: साधारण सी चिड़िया है जो बदल को ताकत भी प्रदान करते हैं और समय पड़ने पर इनकी शक्तियों का क्षरण भी करते हैं।

#Sapne_ka_ghar बादल तथाकथित उन्मादी शक्तियों का प्रतीक है। सूरज उस सोर्स का प्रतीक है जहाँ से सभी को ताकत मिलती है। फिर चाहे वे बादल हों या मोर हो या सांप इत्यादि। कुल मिलाकर संविधान समझा जा सकता है जो सरकार को भी शक्तियां प्रदत्त करता है तो आम आदमी को और अराजक तत्वों को भी। सारंग का अर्थ: मोर पक्षी, सर्प व बादल। मोर: साधारण सी चिड़िया है जो बदल को ताकत भी प्रदान करते हैं और समय पड़ने पर इनकी शक्तियों का क्षरण भी करते हैं।

4 Love


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile