""
"जरा गोर से देख मेरे हर अल्फाज मे तेरा जिकर है
हर लम्हें हर पल हर वक्त मुझे तेरा फ़िकर है
ऐसा नही की तेरा हर वक्त ख्याल आता है मुझे
पर मेरे हर ख्वाब हर ख्याल मे तेरा जिकर है
डर है मुझे कहीं खो ना दु तुम्हे
सुना है इश्क के बाद मे सिर्फ हिजर है
इकरार है की दिल से तुम्हे चाहते है हम
बस जुदा ना हो जाए इसी बात का फिकर है
✍ तेरे नाम ✍"