""
"तुम्हारे मेहफ़िलो में भी अब कुछ खामोशी सी थी
हमारे ना आने भर के एहसास से,
पर जो मुस्कुराहट तुम्हारे चेहरे पर थी
बस उस मुस्कान के पिछे का दर्द छुपाए फिर रहे थे तुम
बेसक मेहफ़िल मे खामोशी मेरे ना आने से थी,
पर वो मुस्कान लोगों को चुभ रही थी
priyanka jha"