Nojoto: Largest Storytelling Platform
trustmathematics9383
  • 105Stories
  • 3.1KFollowers
  • 3.3KLove
    15.4KViews

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

Master's degree from Department of Economics L.N.M.U. Dbg,TET, STET, CTET, Qualified

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
62a979dc5d4795981b667024332b38c3

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

62a979dc5d4795981b667024332b38c3

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

62a979dc5d4795981b667024332b38c3

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

Trust..जिंदगी की मुस्कान
क्या हुआ 
जो कोई छल कर आगे बढ़ गया
पाप का एक और घड़ा 
वह अपने लिए भर गया
आप हो निर्मल 
कुछ नया कर जाएंगे
धर्य रखिए उससे आगे कहीं आप बढ़ जाएंगे

ये उसकी थी 
सोच और संस्कार जो ऐसा कर गयें
थी आपमें 
वह तेज जो गलत राहों से मुकर गयें
देखना इक दिन 
इस पापों कि गट्ठर खुद उसे जलाएंगे
धर्य रखिए उससे आगे कहीं आप बढ़ जाएंगे

समय का डंडा 
समय आने पर देखना वे तो अवश्य ही खाएंगे
आपने गर ना चाहा 
किसी का बुरा तो इससे अवश्य ही बच जाएँगे
इसीका नाम जिंदगी है 
अपने हिस्से कि जिंदगी हर कोई जी के जाएंगे
धर्य रखिये उससे आगे कही आप बढ़ जाएंगे ... gs

©G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial #OneSeason
62a979dc5d4795981b667024332b38c3

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

मैं उस राज्य के निवासी हूँ
जिस राज्य में कुछ समय पहले तक 
(प्राकृतिक या कृत्रिम जो कहे ) 
मुख्य संसाधन शिक्षा था जिसके बल पर यहाँ के छात्र हर जगह लोहा मनवा लेते थे

पर विगत कुछ वर्षों से अब हमारे राज्य के पास ये संसाधन भी नहीं रहा
और ना ही आने बाले समयों में दुर दुर तक होगा
क्योंकि, शिक्षा और शिक्षक अब तैयार ही नहीं किए जाते हैं

ऐसा नहीं है कि अच्छे शिक्षक नहीं बनते हैं|

बनते हैं 

पर कुछ प्रशिक्षण के दौरान और कुछ बाद में  न्युक्ति होते होते कचरा व्यवस्था के भेंट चढ़ जाते हैं

फिर तैयार हो जाता है एक ऐसा चक्र जो शिक्षा और शिक्षक दोनों को वह रहने ही नहीं देते हैं जो वास्तव में उन्हें रहना चाहिए

©G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial विचार

#OneSeason

विचार #OneSeason

8 Love

62a979dc5d4795981b667024332b38c3

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

Trust..जिंदगी कि मुस्कान
मुझे अपना बना गयी वह ,मुझे सपना दिखा गयी वह
मुझे अपना बना गयी वह ,मुझे सपना.............. 

दिल इंतजार करता है
उसकी राह तकता है
दिल बैचैन रहता है
उसका दिदार चाहता है

ऐसा है लगता कि जैसे, मुझको मुझी से चुरा गयी वह
मुझे अपना बना गयी वह मुझे सपना दिखा गयी वह

ख्यालो में वह ही आती है
खाबों में वह ही आती है
चलता कदम जिधर मेरा
हर राहों में नजर वे आती है

ऐसा है लगता कि जैसे, मुझमें अपनी दुनिया बसा गयी वह
मुझे अपना बना गयी वह, मुझे सपना दिखा गयी वह

सांसों में बस गयी हो
दिल कि धड़कन बन गयी हो
जागु या में तो सोऊ
तन मन में रस गयी हो

ऐसा है लगता कि जैसे, मेरे रुह में समा गई वह
मुझे अपना बना गयी वह, मुझे सपना दिखा गयी वह .. _gs

©G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial sangeet

#OneSeason
62a979dc5d4795981b667024332b38c3

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

Trust.. जिंदगी की मुस्कान
जब मन हो उदास तो
यूँ ही मुस्कुरा लेते हैं
चेहरे कि उदासी को
हसी से भगा देते हैं
 
खुद से किया है हमने वादा , 
हर हाल में खुद को खुश रखेंगे
इसलिए दिले आरजू को ,  
दिल में ही दबा देते हैं

जज्बातों को रौद लेते हैं 
गमों को खुद के सीने में
दफन कर लेते हैं
खुद कि मरहम पट्टी
खुद ही कर लेते हैं

माना कि अपने हिस्से कि
खुशी ना मिली हमको
फिर भी जिंदगी में
नहीं आने देंगे गमको

कोई शिकायत नहीं
ऐ जिंदगी तुझ से
खुद को खुद का ही
पतबार समझ कर
खुशी खुशी जी लेते हैं
बिना बजह के भी वजह बना खुश हो मुस्कुरा लेते हैं
मन कि उदासी को इक हलकी से मुस्कान से भगा देते हैं_gs

©G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial #Music

9 Love

62a979dc5d4795981b667024332b38c3

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

#PicnicCelebration
62a979dc5d4795981b667024332b38c3

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

Trust..जिंदगी की मुस्कान

दोष खुद कि नजर और सोच का होता है
इलज़ाम सामने बाले पर लगाते हैं
                       
                       गलत खुद कि मानसिकता होती है
                         और गलत दुसरे को बताते हैं
भरोसा मत तोड़ो उसका जिसे अपना बनाते हो
स्वच्छ मानसिकता है रखी जिसने वही खुशियाँ पाते हैं

©G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial #WorldBloodDonorDay
62a979dc5d4795981b667024332b38c3

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

..........

©G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

9 Love

62a979dc5d4795981b667024332b38c3

G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial

प्रकृति की गोद में  Trust..जिंदगी की मुस्कान
खुशियाँ छोटी ही सही
उसके संग चलते जाओ

जिसे समझते हो अपना 
उसे जी भर कर तंग करते जाओ

कोई अगर साथ ना दे तो
खुद पर ही मरते जाओ

कोई रंग ना भरे  जिंदगी में तो फिक्र मत कर
 खुद से ही खुद कि जिंदगी में रंग भरते जाओ

मत सोच कर दुनिया कि ये दुनिया खुद ही बेगानी है 
अपने जख्म पर खुद ही  मरहम करते जाओ

©G. P. Gupta, Dir. Trust mathematics tutorial जिंदगी के किस्से

#AdhureVakya

जिंदगी के किस्से #AdhureVakya #कविता

10 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile