Nojoto: Largest Storytelling Platform
pratosh965416
  • 24Stories
  • 4.7KFollowers
  • 228Love
    0Views

pratosh96

i enjoy glorifying our freedom fighters.

  • Popular
  • Latest
  • Video
63fff4d9be2ee31a01c6a4a4c9fb42a0

pratosh96

#पालघर 

अभी तो अस्क बहा है,  सैलाब अभी बाकी है,
सनातनी को पीटने वाला गुंडों के वेश में खाकी है।
भगवा को इस धरा से मिटाने की आरजू  रखने वालों ,
हम सत्ता तुम्हारी हिला देंगे, विरोध तो बस झांकी है।

            ©प्रतोष कुमार सिंह #paalghar_maharashtra
63fff4d9be2ee31a01c6a4a4c9fb42a0

pratosh96

कहाँ मुश्किल है इतना अपनी सरहदों को संभाल कर रखना,

जितना मुश्किल है इस दौर में अपनी हदो को संभाल कर रखना।

      ©प्रतोष कुमार सिंह #footsteps
63fff4d9be2ee31a01c6a4a4c9fb42a0

pratosh96

वीर रस का कवि हूँ मैं,
जनमत की छवि हूँ मैं,

बादलों के बीच रवि हूँ मैं,
हाँ वीर रस का कवि हूँ मैं।

(वीर रस कविता का कुछ अंश)

©प्रतोष कुमार सिंह #वीर_रस
63fff4d9be2ee31a01c6a4a4c9fb42a0

pratosh96

हम प्यार की सरेआम नुमाईश नही करते,

हम प्यार में कोई ख्वाहिश नही करते,

तुम्हे हर पल यूँ देखने की चाहत तो है,

पर उम्र भर साथ रहने की फ़रमाइश नही करते।

©प्रतोष कुमार सिंह #Love

8 Love

63fff4d9be2ee31a01c6a4a4c9fb42a0

pratosh96

गाँव शहर से नाता है,

हमें चुनौतियों से लड़ना भाता है,

ज़िंदादिली से रहते है हरदम,

क्योंकि हमें दिल जितना आता है

©प्रतोष कुमार सिंह #Gamcha

8 Love

63fff4d9be2ee31a01c6a4a4c9fb42a0

pratosh96

#मुल्क अभी आबाद है

अपने ही देश के खिलाफ षड्यंत का कैसा बिसात है,
ये निजामुद्दीन वाले तब्लीगी, जाहिलो की जमात है।

मृत्यु से अठखेलियां करते जाहिलो की फ़ौज है,
इन जाहिल जमातियों से ही मौलवियों की मौज है।

इन जाहिलो की घटिया हरकत्तो से पूरा देश नाशाद है,
अभी हिम्मत बाकी है हममें, कहाँ अभी अवसाद है।

यहाँ की मिट्टी में शामिल हम सब का कतरा कतरा है,
लेकिन ये देशद्रोही देश की संप्रभुता के लिए खतरा है।

बस इन जाहिलो से दूर रहो, ये जाहिल स्वयं बर्बाद है
धैर्य धड़ो भाई धैर्य धड़ो, मुल्क अभी आबाद है।

                         ©प्रतोष कुमार सिंह #Corona_Lockdown_Rush 
#jahil_jamati
63fff4d9be2ee31a01c6a4a4c9fb42a0

pratosh96

#जय जय जय बजरंबली

जो इस धरा पर शौर्य और त्याग के परिचायक है,
शक्ति जिनकी अपार तीनो लोको के नायक है।
प्रभु के चरणों के दास माँ सीता के उपासक है,
सरकार मैया समेत जिनके ह्रदय के शासक है।
प्रभु श्रीराम के सबसे प्रिय सबसे बड़े भक्त है
पर्वत को जो उठा लाये अपने आप में सशक्त है।
जिनके महिमा के चर्चे मशहूर है हर गली-गली,
जय जय बजरंगबली, जय जय जय बजरंगबली।

                          ©प्रतोष कुमार सिंह #hanuman_jayanti
63fff4d9be2ee31a01c6a4a4c9fb42a0

pratosh96

#जय जय जय बजरंगबली

जो इस धरा पर शौर्य और त्याग के परिचायक है,

शक्ति जिनकी अपार तीनो लोको के नायक है।

प्रभु के चरणों के दास माँ सीता के उपासक है,

सरकार मैया समेत जिनके ह्रदय के शासक है।

प्रभु श्रीराम के सबसे प्रिय सबसे बड़े भक्त है

पर्वत को जो उठा लाये अपने आप में सशक्त है।

जिनके महिमा के चर्चे मशहूर है हर गली-गली,

जय जय बजरंगबली, जय जय जय बजरंगबली।

                          ©प्रतोष कुमार सिंह #hanuman_jayanti
63fff4d9be2ee31a01c6a4a4c9fb42a0

pratosh96

हर पन्ने में छिपी मुहब्बत की एक कहानी होती है,

भले हासिल ना हो लेकिन सबके दिलों में एक रानी होती है।

©प्रतोष कुमार सिंह #मुहब्बत
63fff4d9be2ee31a01c6a4a4c9fb42a0

pratosh96

गुलाब के पंखुड़ियों से है मेरे महबूब के गाल,

इस्तकबाल, इस्तकबाल, इस्तकबाल।

 ©प्रतोष कुमार सिंह #महबूब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile