Nojoto: Largest Storytelling Platform
khnazim8530
  • 191Stories
  • 2.0KFollowers
  • 2.7KLove
    9.4KViews

Kh_Nazim

😀 🖋️ Tuti कलम Se Instagram :-) @knazimh instagram page :-) @parichaya.kh Facebook :-) kh nazim follow me if you like it ^__^ #khnazim

  • Popular
  • Latest
  • Video
6a1a2f8843dcede25341b3f1eb1e8038

Kh_Nazim

मुसाफिर (संघर्ष गीत)।

चलता चल मुसाफ़िर चलता चल
मिलेगी मंज़िल कटेगे दुःख
चलता चल मुसाफ़िर चलता चल
कोई न समझेगा दुख तेरा
अपने पथ पर आगे बढ़ता चल
आगे बढ़ता चल
चलता चल मुसाफ़िर चलता चल

सियासत के फेरे में ज़िन्दगी उलझी है
तुझे ना झुकना है ना थकना है
बस चलना है
बस चलना है
चलता चल मुसाफ़िर चलता चल।।

रास्ता लंबा है पैरों  में छाले लाजमी होगे
दर्द बेपन्हा होगा देखकर,
तुझे ना टूटना है ना तू झुकना ना 
मंजिल तक पहुंचेगा सफर
बस चलना है 
बस चलना है
चलता चल मुसाफिर चल ताजा।।

जब सताने लगेंगी परिवार की बंदिशे
तू रुकना ना तू मुड़ना ना
मतलबी कहेगा जमाना सारा
याद रखनी है मंजिल तुझे अपनी 
मेहनत करेगा पसीना बहेगा
मिलेगी जिंदगी अच्छी सबको 
बस बढ़ता चल 
बस बढ़ता चल
चलता चल मुसाफिर चलता चल।।

चमक धमक देखकर 
मंज़िल से बहकना ना
याद रखना अपने हालत पुराने
टूटा मकान छूटे रिश्ते
तू भूलना ना तू चूकना ना
कर्मभूमि में अपना योगदान देता चल
चलता चल मुसाफिर चलता चल ।। मुसाफिर (संघर्ष गीत)।

चलता चल मुसाफ़िर चलता चल
मिलेगी मंज़िल कटेगे दुःख
चलता चल मुसाफ़िर चलता चल
कोई न समझेगा दुख तेरा
अपने पथ पर आगे बढ़ता चल
आगे बढ़ता चल

मुसाफिर (संघर्ष गीत)। चलता चल मुसाफ़िर चलता चल मिलेगी मंज़िल कटेगे दुःख चलता चल मुसाफ़िर चलता चल कोई न समझेगा दुख तेरा अपने पथ पर आगे बढ़ता चल आगे बढ़ता चल #peace #मकान #कविता #रिश्ते #सियासत #कर्मभूमि #khnazim #हालात_ए_जिंदगी #छोटाबसेराtwj

9 Love

6a1a2f8843dcede25341b3f1eb1e8038

Kh_Nazim

उन्होंने बड़ी नज़ाकत से पूछा :-  मैं हॉट हूं या चाय...?
हमनें भी मुस्कुराते हुए सरलता से जवाब दिया :- चाय..!
तब से एक अजीब सा कोतुहाल है उनके और हमारे बीच,
 डर-ए-जबान साथ नहीं दे रही,उन्होंने तो घर में बुला रखा है पर मेरी अगल़ात मुझे इजाजत नहीं दे रही। ..
  अगल़ात ( गलती) 

.
.
.
.
#khnazim

.. अगल़ात ( गलती) . . . . #khnazim #शायरी #veins

11 Love

6a1a2f8843dcede25341b3f1eb1e8038

Kh_Nazim

11 नंबर की बस।

बहते चलते लंबे पथ पे,
फर्राटा भर्ती देखो दुनिया छुप रही है।
किसी ने पेट्रोल डीजल सीएनजी
तो किसी ने 11 नंबर की बस पकड़ रखी है
जिसके पास नहीं है देने को सेल्फी 
उसने सड़क की फुटपाथ जकड़ रखी है
हाथों में बैग,संदूक और दूजे हाथ में रोटी का टिफन
तन से बच्चों को बांध रखा है पल्लू से अपने 
तपती धूप से चांद की चांदनी में संघर्ष आंखों से बहता 
पैरों के छाले बिन चप्पल चले जा रहे हैं।
रोड़ी पत्थर कंकड़ सभी जानते हैं उसके हाथों की थाप 
शायद इसलिए उनके पैरों के नीचे बिछते जा रहे हैं ।
चढ़ा ज़िन्दगी के साथ बीच मझधार में शरीर को मुर्दा 
बोलकर रेल से निकालकर स्टेशन पर लिटाया जा रहा है
बेअश्क होकर खींच रहा है बालक उसका
महज़ जो चार साल के अंदर दो महीने भूख से सताया हुआ है। 
कुत्ते की तरह हफ्ते इंसान को बस,रेल के नीचे आराम करते बताया जा रहा है।
कितनी सच्चाई है, इश्तेहार के आखबरो में 
की सुनसान सड़क पे पत्तों का पत्त झड़ गर्म हवाओं से काबू में है। 
जिन्होंने सवारी कर रखी है 11 नंबर के बस की मका तक जाने को
उनके बहते लंबे पथ ने कुछ और ही तैयारी कर रखी है। 11 नंबर की बस।

बहते चलते लंबे पथ पे,
फर्राटा भर्ती देखो दुनिया छुप रही है।
किसी ने पेट्रोल डीजल सीएनजी
तो किसी ने 11 नंबर की बस पकड़ रखी है
जिसके पास नहीं है देने को सेल्फी 
उसने सड़क की फुटपाथ जकड़ रखी है

11 नंबर की बस। बहते चलते लंबे पथ पे, फर्राटा भर्ती देखो दुनिया छुप रही है। किसी ने पेट्रोल डीजल सीएनजी तो किसी ने 11 नंबर की बस पकड़ रखी है जिसके पास नहीं है देने को सेल्फी उसने सड़क की फुटपाथ जकड़ रखी है #कविता #veins #khnazim

13 Love

6a1a2f8843dcede25341b3f1eb1e8038

Kh_Nazim

अगर हर चीज-ए-गलती नज़र-अंदाज करने लगे हम 
      फिर कुछ बचेगा ही नही देखने को । नजरअंदाज
.
.
.
.
.
.
#khnazim

नजरअंदाज . . . . . . #khnazim #opensky

10 Love

6a1a2f8843dcede25341b3f1eb1e8038

Kh_Nazim

इन हवाओ की फिज़ाओ में कुछ नही रखा,
अपनी औकात याद रखो।
मोहब्बत-ए-दुश्वारियां क्या करना किसी से         
इन बेबफाओं में कुछ नही रखा। बेवफा
.
.
.
.
#khnazim 
#leaf

बेवफा . . . . #khnazim #leaf

13 Love

6a1a2f8843dcede25341b3f1eb1e8038

Kh_Nazim

चलते रहे हम सफर पे कश्तियों को देखकर
फिर किस से अपनी ज़ुस्तज़ु की तमन्ना करते 
रहबर उनके सभी थे हमें छोड़ कर
फिर क्या टूटे मंदिर-मस्ज़िदों में इबादत करते
उन्हें देख-बात करने का हक हमें छोड़ सब को दिया था।
अपने ज़मीर के मालिक शायद खुद थे हम
करते रहे वो नफरत हमसे हमें देख 
इसकी इजाज़त सबे छोड़ उन्हें थी शायद। इबादत
.
.
.
.
.
#khnazim 
#peace

इबादत . . . . . #khnazim #peace

9 Love

6a1a2f8843dcede25341b3f1eb1e8038

Kh_Nazim

बिखरने का अगर हक होता आदमी को,
तो सबसे ज्यादा बीमार नज़र वही आते। बीमार
.
.
.
.

#khnazim 
#Star

बीमार . . . . #khnazim #Star

11 Love

6a1a2f8843dcede25341b3f1eb1e8038

Kh_Nazim

तेरे नज़रो में हम बे-शक बेबफा सही बस,
तुम खुश रहो ...
तुम्हरा यह इल्ज़ाम भी हमारे लिए सही । इल्जाम
.
.
।
.
।
#khnazim 
#Love

इल्जाम . . । . । #khnazim #Love

14 Love

6a1a2f8843dcede25341b3f1eb1e8038

Kh_Nazim

पाबंदियों का इंतेज़ाम मुक्कमल  कर रख हैं
हर गली मोड़ पे सिपाहियों का पहरा धर रखा हैं
घर में तो ग़रीब कैद हैं
अमीर ने तो अपने आशियाने में पूरा इंतेज़ाम कर रखा हैं। कैद 
.
.
.
.
.
#khnazim

कैद . . . . . #khnazim #sunrays

11 Love

6a1a2f8843dcede25341b3f1eb1e8038

Kh_Nazim

बिखराव से बनावट अच्छी है। 
The texture is good form the scatter. बनावट।
.
.
.
.
#khnazim

बनावट। . . . . #khnazim #Bloom

10 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile