Nojoto: Largest Storytelling Platform
arhitripathi6425
  • 33Stories
  • 524Followers
  • 1.1KLove
    60Views

आरोही त्रिपाठी

♥ महादेव की दीवानी 🙏🔥♥️ #Prayagraj #Mumbai 😜🙌💕 मुझे ज़्यादा तो नहीं हिंदी इंग्लिश उर्दू पंजाबी बांग्ला मराठी भोजपुरी 😂😂😂 आती है...🤐😂😂 #Bewaffa bhi changa lage JAANi aisi cheez a; #Jaani ❤😍💕 my favourite ❤ #Brahman👊😍(◍•ᴗ•◍)❤ #Nobody can hurt me without my permission:ᕙ( ͡° ͜ʖ ͡°)ᕗ #Listen to your heart follow your dreams;🙌😍(●♡∀♡) #LOG-in- EaRTH.. 30Nov2000😊🤷😘

  • Popular
  • Latest
  • Video
72d8a1ba701c1ac4a17d4f6d502f5129

आरोही त्रिपाठी

मुझसे मेरा नाम या पता पूछना नही 
मैं दर्द ए समन्दर हूं और कुछ नही

बुलंदी पे अफशोस कोई ना करें मेरी
मैं टूटा हुआ खंडहर हूं मैं और कुछ नही

नए साल से ना प्रीत ना कोई शिकवा
मैं ख़ुद के लिए खंजर हूं और कुछ नही

दिल के वीरान ए शहर में बड़ा सकूं है
मैं खुद ही एक जंगल हूं और कुछ नही

एक झलक का असर ही बन के रह गया
मैं बिखरा हुआ मंज़र हूं और कुछ नही

©आरोही त्रिपाठी #betrayal #sad #hate #love #notojo
72d8a1ba701c1ac4a17d4f6d502f5129

आरोही त्रिपाठी

ऐसा  पहले भी  होता  आया है, और आज  भी ऐसा  होता है,
जो भी कभी  किसी से इश्क़  करता है वो बस  हरदम रोता है,

ना-समझ , पागल , जाने क्या - क्या कह कर मुझे छोड़ दिया
मेरी याद में आंखे दरिया हैं और रात को वो अब कहां सोता है,

खुद से ज्यादा मैं तुमको चाहूं, और तू खुद से ज्यादा मुझको चाहे
ऐसी ऐसी बातों पे अक्सर रोज़ आपस में हमारा झगड़ा होता है

 तुम हम को पहले भूलोगे, या तुमको पहले हम भूलेंगे
मरने से पहले बता  तो देते आख़िर  कौन किसे  पहले खोता है,

ये क्या हैं  आरोही  फिर से वही मारने और मरने वाली बातें 
क्या तेरे दिल में इसके अलावा कोई और ख़्याल नहीं होता है,

©आरोही त्रिपाठी
  #yqdidi #yqbaba #yqarohitripathi #jaani #notojo #notojohindi
72d8a1ba701c1ac4a17d4f6d502f5129

आरोही त्रिपाठी

मेरा यकीन करो  मैंने मोहब्बत  की है,
या फिर यूं  कहूं के तेरी  इबादत की है,

बहुत दिनों से उसका फ़ोन नहीं आया
आज़ उस रब से  मैंने शिकायत की है,

इबादत करके  मैं रोज  चला आता था  
आज दुआओं में  उसकी हाजत की है,

किसी को मेरी बात  पर यकीं ना हुआ
यकीं तब किया जब  मैंने दावत की है,

पहले डरते थे सो  कह नहीं पाए कभी
हद से ज्यादा  हुआ तब  हिम्मत की है,

हमने चाहा  नई  ज़िंदगी  शुरू हो फिर
इसी निय्यत से ही हमने हिज़रत की है,

ये दिल की चाहत थी के जानी मेरा हो
इसलिए तो  शायरी से  खिदमत की है,

©Arõhi tripathi #alone #sad #moodoff #mylife #yqarohi #Arohiinayat #ishq
72d8a1ba701c1ac4a17d4f6d502f5129

आरोही त्रिपाठी

वक्त के हाथों जब  भी मैं कई हिस्सों में बंटने लगी
शायरी  पर वाह-वाह सुनकर मैं खुद पे हंसने लगी
ये ज़िंदगी में  बिखरी  खामोशी तजुर्बात से हैं मिले
एक मेरा  हम साया था वो भी  मुझसे  कटने लगा

©Arõhi tripathi #sunkissed
72d8a1ba701c1ac4a17d4f6d502f5129

आरोही त्रिपाठी

खुशियां नहिं  मिल दी  ग़म वी नहिं  मिल दे,
रुस जावे  यारा तलाशे  हम वी  नहिं मिल दे,

दरगाहां दे उत्ते  जाके मन्नत दे  धागे वि बांधे
खुदाया  गर  रूठे तो  सनम वी  नहिं मिल दे,

यार दा फरिश्तें  दी सूरत फरिश्तों  दा सीरत
रब यार बख्शे जे परियां तो कम वी नहिं मिल दे,

कोल अए आरोही कर ली  रब वांगु इबादत
छोड़े एक बार फिर किसी जनम वी नहिं मिल दे,

©Arõhi tripathi #lost #Punjabi #shayri
72d8a1ba701c1ac4a17d4f6d502f5129

आरोही त्रिपाठी

ये कैसा शख़्स है जो बिस्तारे पर पड़ा है 
ऐसा लगता है मोहब्ब्त का नशा चढ़ा है

ये किसकी याद में हिचकियां आ रही है
तुम्हारा आशिक़ तो तुम्हारे साथ खड़ा है

रूह तो रूह लेकिन जिस्म ये जुर्रत देखो
अपना होके किसी गैर के साए में पड़ा है 

रोकने को रोक लूंगी  नब्ज़ की ख्वाहिश
मगर ये ख्वाहिश अपनी ज़िद पर अड़ा है

©Arõhi tripathi #love #shayri #gazal #Arohiinayat 

#Smile
72d8a1ba701c1ac4a17d4f6d502f5129

आरोही त्रिपाठी

क्या करू आज कल कोई काम नहीं, 
वैसे भी इस शहर में अपना नाम नहीं, 

फिराक -ए- गम में बैठी हूँ दरिया के 
दरमियाँ रोने के लिए सुनहरा शाम नहीं,

17 Love

72d8a1ba701c1ac4a17d4f6d502f5129

आरोही त्रिपाठी

मुझे  इश्क़  करे  या  ना  करे  कोई  मनाही  नहीं
उसने आँखों से अपने जाम कभी पिलाई ही नहीं

इस तरह रोजाना जो मैं  खर्च करने लगी हूँ
तू मेरी अपनी है किसी और की कमाई नहीं..! #wine #love #lovers
72d8a1ba701c1ac4a17d4f6d502f5129

आरोही त्रिपाठी

दिल में जो कुछ है हर बात कहने दो 
नींद की मौत का सौदा आज करने दो,

ना वो पूरी हुई ना मैं साथ-साथ होने से
किस्मत को दर्द की बरसात करने दो..! #sad #broken #nojoto #shayari

18 Love

72d8a1ba701c1ac4a17d4f6d502f5129

आरोही त्रिपाठी

ज़िंदगी समझी, मौसम की तरह करवट बदल गया, 
अब मान ली तुम बहार थे आए चले गए, 

सांसो के जरिये दिल में ले जाने की कोशिश किये मगर
खुशबू ग़ुलाब जैसी थी तुम आए चले गये, 

उनका ही हवाला देकर समझा रही हू 'jaani'
लफ़्ज़ - ए - ख्याल था वो आया चला गया ..! #nojoto #hate #broken #sad

15 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile