Nojoto: Largest Storytelling Platform
arunkrantikushwa6303
  • 25Stories
  • 51Followers
  • 110Love
    0Views

Arun Kranti Kushwaha

Poet & Lyricist, Follow and send request me on Facebook

  • Popular
  • Latest
  • Video
78bd0957f9f30eba29bbc3cefcc1b7f9

Arun Kranti Kushwaha

आज सांसें भी मेरी बगावत पर उतर आयी हैं।
धमकियाँ बगैर तेरे न चलने की दी,
कमबख्त तेरी ही तरह हरजाई है।।
" क्रांति "

4 Love

78bd0957f9f30eba29bbc3cefcc1b7f9

Arun Kranti Kushwaha

GAZAL E KEANTI
...............................
अजनबी ही रह गया  मैं  ऐ दिल  इस जमाने में
उम्र बीतती गयी लगे रहे लोग मुझे आजमाने में।

खत्म कर लिया खुद को पहचान अपनी बताने में
मजा लेती रही दुनिया, मेरी हालत पे मुस्कुराने में।

कसर कोई न छोड़ा मैंने लोगों को अपना बनाने में
खुदगर्ज दुनिया लगी रही  बहाने से  आने-जाने में।

उड़ेलता रहा जाम ए मोहब्बत  मैं खाली पैमाने में
बेकदर-बेमुरौवत लोग, लगे रहे जाम छलकाने में।

सिला प्यार का कहाँ, बेहतरी है एहसासों को दबाने में
कद्रदान नहीं जब,फायदा क्या फूल बंजर पे उगाने में।

 अरुण क्रांति कुशवाहा
Copyright reserved

3 Love

78bd0957f9f30eba29bbc3cefcc1b7f9

Arun Kranti Kushwaha

"क्रांति"
----------------
ऐ मौत ठहर जा जरा तू कुछ फर्ज निभाना बाकी है,
गोद में जिसकी जन्म लिया उसका कर्ज चुकाना बाकी है।
खतरे में है भारतमाता, दूर खड़ा देख रहा विधाता
मैं तो पुत्र हूँ ,अब तू ही बता ! मैं कैसे चुप रह जाता।
इसकी छाती पर पड़े नापाक कदम को मर्ज बताना बाकी है।
ऐ मौत----
जिनका खून गिरा है घाटी में,जो शहीद हुए इस माटी में 
भाई वो मेरे अपने थे , ढले जो  शहीदों की परिपाटी में ।
उन वीर जाबांजों की, भारत माँ के ताजों की,केशरी गरज सुनाना बाकी है।
ऐ मौत----
कारगिल की कसक अधूरी है, दर्द बढ़ाती उड़ी है
दहशतगर्दी का आलम है , अब नरसंहार जरूरी है।
कटा सिर दुश्मनों के भारती के कदमों में दर्ज कराना बाकी है।
ऐ मौत-----
घर में घुसकर मारेंगे दुश्मन को अब उसको उसकी औकात बतानी है।
सत्रह शहीदों की चिताओं पर सत्तर हजार लाशें बिछानी है।
दर्द जो सह रहे शहीदों के अपने, उनका दर्द बंटाना बाकी है।
ऐ मौत---
कलम बंद करने दो मुझको, अब बंदूक उठानी है
लहू जिगर का गर्म हो चुका, जोश भी अब तूफानी है।
दिनकर अब न रहे तो क्या 'क्रांति' बतर्ज ही लाना बाकी है।
ऐ मौत---
Arun Kranti Kushwaha
Copyright reserved

7 Love

78bd0957f9f30eba29bbc3cefcc1b7f9

Arun Kranti Kushwaha

ऐ मेरे दिल तुझे हुआ क्या है,
क्यों है इतनी बेचैन तेरी दवा क्या है ?
जिस्म के बाजार में ढूँढने चले थे मोहब्बत,
अरे, हसीन चेहरा यहाँ धोखे के सिवा क्या है ?

अरुण क्रांति कुशवाहा

3 Love

78bd0957f9f30eba29bbc3cefcc1b7f9

Arun Kranti Kushwaha

धधक उठी वो चिनगारी जो सुलग रही थी सालों से,
अबकी बार पड़ा है पाला,  असली माई के लालों से।
पटनावाली पटखनी अब,  दिलायेंगे दिल्लीवालों से,
कर दिया ऐलान नियोजितों ने जंघाओं की तालों से।।

मुकर गये जो जुबां से, बचेंगे कैसे  हमारे सवालों से,
बोली शेर की बोला था क्या वो भेड़िये की खालों से।
इतरा रहे जो इत्र लगा, शकुनी सी शतरंजी चालों से,
सहेंगे न इन पंजों के वार,  किसी प्रकार के ढालों से।

गगनचुम्बी दहाड़ गरीबों की निकल रही है नालों से,
दौड़ा-दौड़ा  मारेंगे समर में   छीनी है रोटी  थालों से।
है सिंहनाद ये मुक्ति का बंधुआ मजदूरी के जालों से,
छीनकर लेंगे रोटी हिस्से की अब दुश्मन के गालों से।

बिगुल 'क्रांति' का बज चुका,हर टोलों और टालों से,
मुक्त कर दो  गद्दी बिहार की, झूठों और निठालों से।
रणभेरी बता रही  साबूत बचेगा न शत्रु  जियालों से
शून्य ऐसा होगा अब, जैसा हुआ न  तीनों कालों से।

अरुण क्रांति कुशवाहा
Copyright reserved

2 Love

78bd0957f9f30eba29bbc3cefcc1b7f9

Arun Kranti Kushwaha

खाकर कसम तोड़ने गये थे जो बेड़ियाँ गुलामी की,
सर झुकाये बैठे हैं पहनकर वो चूड़ियाँ गुलामी की।

2 Love

78bd0957f9f30eba29bbc3cefcc1b7f9

Arun Kranti Kushwaha

हर चेहरा दागदार नजर आता है
हर शख्स बेकार नजर आता है।
होता है सुर्खुरू जो आदमी चापलूसी से
दिखाओ आईना जरा तो बेजार नजर आता है।

4 Love

78bd0957f9f30eba29bbc3cefcc1b7f9

Arun Kranti Kushwaha

हर चेहरा दागदार नजर आता है
हर शख्स बेकार नजर आता है।
होता है सुर्खुरू जो आदमी चापलूसी से
दिखाओ आईना जरा तो बेजार नजर आता है। #gif

6 Love

78bd0957f9f30eba29bbc3cefcc1b7f9

Arun Kranti Kushwaha

 चाहत ढूँढ लेती है महबूब का पता,
मिलन की आरजू न हो तो और बात है।
"क्रांति"

चाहत ढूँढ लेती है महबूब का पता, मिलन की आरजू न हो तो और बात है। "क्रांति"

3 Love

78bd0957f9f30eba29bbc3cefcc1b7f9

Arun Kranti Kushwaha

ऐ मेरे अपने चुप क्यों हो,
छांव थे,अब धूप क्यों हो?
" क्रांति "

5 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile