Nojoto: Largest Storytelling Platform
yashgautam55312269
  • 226Stories
  • 191Followers
  • 4.2KLove
    1.8KViews

Jazbaati Shayar

राज़ अपने मैं खुद बता दूंगा ज़ख्म अपने मैं सबको दिखा दूंगा थोड़ा सा सब्र रख ए दोस्त शायरी से अपनी मैं केहर धादूंगा Follow me on Instagram @jazbaatishayar2021 Be careful i can be your lawyer one day.

https://youtu.be/DuuAdszg2a8

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7976ebe695ffc570dc0794dd25d9d210

Jazbaati Shayar

एक मेरा यार था जो मुझपे मरता था 
जब भी कुछ करता था वो गज़ब करता था 
 
कुछ तो जादू था उसमे हर बार दिखता था 
जब भी गिरता था मैं मुझको उठाके लाता था 

मोहब्बत में गिरा तो खूब हँसा था मुझपर 
कहता था इन फालतू के चक्करों में मत पड़ 

खैर बोलता था कहीं गिरा तो उठा लाऊंगा 
हर तकलीफ से बचा तुझको मैं लाऊंगा 

अब सारी ये बातें महज़ एक किस्सा है 
लड़ाई होगयी है दरमियान हमारे पर दर्द मेरा सच्चा है

©Jazbaati Shayar #brothersday
7976ebe695ffc570dc0794dd25d9d210

Jazbaati Shayar

जो ना वाकिफ हैं इस बात से, की मैं जल्दी मरने वाला हूँ 
चलो आज बता देता हूँ जल्दी दुनिया छोड़ने वाला हूँ   

जो ना वाकिफ हैं इस बात से, की कमी मुझको भी अंदर खाती है 
हाँ सूरत-इ-हाल बिगड़ी हुई है शब्द थोड़े से जज़्बाती है 

जो ना वाकिफ हैं इस बात से, की मैं कुछ नहीं करके दिखाऊंगा 
वक़्त वक़्त की बात है प्यारे औकात में मैं भी आऊंगा  

जो ना वाकिफ हैं इस बात से, की दिल मेरा भी दुखता है 
तुम करना क्या चाहते हो सच मुझे भी दीखता है 

जो ना वाकिफ हैं इस बात से, की अब हाथ पैर मेरे कापते हैं 
हाँ बीमार होगया हूँ मैं दिलसे, हररोज़ अब hospital भागते है

जो ना वाकिफ हैं इस बात से, की मैं भी आम इंसान हूँ 
दिल मेरे पास भी है शायद इसीलिए अंदर से हो रहा समसान हूँ 

जो ना वाकिफ हैं इस बात से, की प्यार सबकुछ होता है 
बनते डिजिटल दुनिया का यहाँ सबकुछ खोता है  

जो ना वाकिफ हैं इस बात से, की खुद को मैं मार रहा हूँ  
हाँ अंदर अंदर टूट रहा हूँ बहार आँशु संभाल रहा हूँ  

जो ना वाकिफ हैं इस बात से, की मैं ज़िन्दगी अपनी ख़तम करदूंगा 
कुछ वक़्त की बात और है सांसें अपनी बंद करदूंगा 

जो ना वाकिफ हैं इस बात से, की सच मैं बतारा हूँ 
सारी बातें अंधरुनि है अब खामोश होने वाला हूँ

©Jazbaati Shayar
7976ebe695ffc570dc0794dd25d9d210

Jazbaati Shayar

इन्हे लगे ये कर रहे हैं काम,
करके दो काम ये जताते हैं एहसान 
 
इन्हे बस एहसान जताने से मतलब है,
बातें ये कड़वी इन शब्दों में है पैगाम 📜

इन्हे लगता है कोई देखता👀 नहीं की देश कितना पानी में, 
करके धर्म पर बातें इन्हे हिंसा ही फैलानी है 

ये बस ऐसे ही चलाएंगे✈ इस देश को 
सच जो बोले उन्हें कोर्ट केस दो 

ये judge करते बन्दे को नाम से उसके 
तो कैसे बढ़एंगे ये आगे इस देश को

@jazbaatishayar2020

©Jazbaati Shayar #Politics
7976ebe695ffc570dc0794dd25d9d210

Jazbaati Shayar

अब हम 4 minus 2, बंदे 2 ही रह गए✌️
fuck off go to hell, जाते जाते कह गए🖕
हम 2 बंदे 2 ends हैं, अब एक line के📏
2 sip wine🍷 अंदर, पन्ने भरते rhymes से
 
Parwaah nahi abb तुम कहाँ  bologe📱, और kyaa बोलोगे......
Bin hamare अब tum, कहाँ कहाँ dologe 🚗🚌
Mujhe sab ptaa hai, आगे क्या hona hai, आगे क्या hona hai, 
Inn 4 line-o se, tumhe अब bahut कुछ खोना hai😇

Par मैं dilke karib रिश्तों se hun ladta hi nahi, ladta hi nahi 
Tum sab लड़कों ko jao maine maaf kardiya, maaf kardiya 🤗
Sikwa sara maine अपना, isme saaf kardiya sara saaf krdiya,😎
Kyahi bolun अब, हम, kyaa rah  गए, hum kyaa rah गए💗


अब हम 4 minus 2, 2 ही बंदे रह गए✌️
fuck off go to hell, जाते जाते कह गए🖕
हम 2 बंदे 2 ends हैं, अब एक line के📏
2 sip wine🍷 अंदर, पन्ने भरते rhymes से

JazbatiShayar X क्रsh💔

©Jazbaati Shayar #MusicIsHealing
7976ebe695ffc570dc0794dd25d9d210

Jazbaati Shayar

माथे पर बिंदी काली और जुल्फों की लटॆं बहुत प्यारी है
आंखें पर काला चश्मा और अदाएं मतवाली है |

जिंदगी है वो मेरी मुझे जिंदगी से प्यारी
जब भी सजती सर्वती है लगती बहुत निराली है ||

अदाओं पर मैं उसकी मर सा जाता हूं
निगहों में देख उसकी संभल सा जाता हूं |

परिवार उसका मुझे कुछ अपना सा लगता है
पा लेना उसे एक सपना सा लगता है ||

लड़ती है झगड़ती है गुस्सा बहुत करती है
रात भर लड़के सुभा मैसेज भी तो करती है |

दिन मेरा उसकी गुड मॉर्निंग से शुरू होता है 
रात को उसकी गुडनाइट विश पर ही ये सक्श सोता है,

रातभर जागने की मेरी आदत उसे सुधारी है
जबसे थामा है मुझको मेरी जिंदगी सवारी है || 

हर घड़ी हर पल संग उसके चलना मैं चाहता हूं
रात भर बातें उससे करना मैं चाहता हूं 
संग उसके जीना संग मरना भी में चाहता हूं
प्यार उसे हदसे ज्यादा करना भी में चाहता हूं ||

जिंदगी मेरी खतम शुरू उसी पे होती है
बातों में यादों में बास वो ही वो होती है |

चिंता मुझे उसकी हर पल हर वक्त लगी रहती है
उसके चैन से सोजाने तक ये आंखें जगी रहती है ||

jazbaatishayar2020

©Jazbaati Shayar #Love_a_mental_disease
7976ebe695ffc570dc0794dd25d9d210

Jazbaati Shayar

वक़्त पर ठहर गया है मुसाफिर कोई,
कोई मुसाफिर अपना वक़्त बदल रहा है.... 
 
कितनी दिलचस्प है ये वक़्त के मायने. 

कोई वक़्त पर मर रहा है ,
कोई वक़्त के लिए मर रहा है.....





YASH (jazbaatishayar2020)

©Jazbaati Shayar
7976ebe695ffc570dc0794dd25d9d210

Jazbaati Shayar

#Worldteacherday हर प्रकार से नादान थे हम
 बिना गुरु के अज्ञान थे हम 
 क्या होती है दुनियादारी 
 बिन शिक्षा के अनजान थे हम 
 
बिना गुरु के ज्ञान कहाँ 
उनकी इज़्ज़त ना करे जो वो इंसान कहाँ 

हर छोटी छोटी बातें हमें सिखाते 
खुद वहीँ खड़े रहते हमें आगे बढ़ाते

गुरु है तो है प्यार यहाँ 
गुरु ना हो तो फिर ये संसार कहाँ  

हमारे गिरते मनोवल को हैं उठाते 
ज़िन्दगी की जंग हैं ये हमें जीताते

और हम हैं की नहीं रखते याद उन्हें 
बनते ही कुछ सारी बातें भूल जाते

भूलना उनको जैसे इंसानियत को भूलना है
उनकी शिक्षा के बिना यहां कुछ अनमोल ना है
बिना गुरु के इंसान का मोल कहां है
वही है जो हमारे खुदा हमारा जहान है

©Jazbaati Shayar #Worldteacherday
7976ebe695ffc570dc0794dd25d9d210

Jazbaati Shayar

7976ebe695ffc570dc0794dd25d9d210

Jazbaati Shayar

थोड़ी सी बेबसी, थोड़ी बेकरारी है 
सांसें ऐसे चल रही है मेरी, जैसे धड़कनो पर उधारी है |

यूँ तो मुस्कुराता मिलता हूँ, सबको मैं हर दफा, हाँ तनहा पर अपनी, मैंने ये ज़िन्दगी गुज़ारी है||

jazbaatishayar2020

©Jazbaati Shayar #Heartbeat
7976ebe695ffc570dc0794dd25d9d210

Jazbaati Shayar

5 Bookings

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile