Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7464238687
  • 126Stories
  • 112Followers
  • 1.6KLove
    9.9KViews

Yuvi

Be my friend only... Kya kroge mujhe jaan kr.... 😊😊🌹🌹🌹

  • Popular
  • Latest
  • Video
7c7ed06e28e602590b26697ed1ee41f2

Yuvi

कभी कभी 
ऐसा होता है कि ,

होते हैं 'मंजिल' से
 खूबसूरत 'सफ़र'..!!




युवराज

©Yuvi #Train
7c7ed06e28e602590b26697ed1ee41f2

Yuvi

White कभी कभी 
ऐसा होता है कि
किसी दवा की नहीं 
अपितु 
जरूरत होती है 
एक साथ , विश्वास 
अपनेपन के एहसास 
मात्र की..!!


युवराज

©Yuvi #good_night
7c7ed06e28e602590b26697ed1ee41f2

Yuvi

कभी कभी 
ऐसा होता है कि 
पहनना होता है 
एक 'नकाब'
ताकि 
बन सको तुम भी 
तथाकथित इस
सभ्य समाज का 
एक 'हिस्सा'...!!


युवराज

©Yuvi
7c7ed06e28e602590b26697ed1ee41f2

Yuvi

जिस कपड़े को दुकान पर 
'अच्छा नहीं है' कह कर 
एक शानदार सुंदर कपड़ा
 अपने लिए ले आते हो
 यकीन मानो वो भी हजारों लोगों द्वारा
 नकारा जा चुका होता है 
और जिसे तुम नकार कर आते हो 
वो भी कोई न कोई जरूर खरीदता है, 
और जाने अनजाने किसी के पहनने पर
 उसकी तारीफ करते भी हो,
न कुछ कुरूप है न सुंदर,
 न ही तुम जीतते हो कुछ न हारते हो
'सारा खेल तुम्हारी बुद्धि का है'..!!





युवराज

©Yuvi
7c7ed06e28e602590b26697ed1ee41f2

Yuvi

White 'काश',

एक ऐसा शब्द जो सबकी 
 जिंदगी के हिस्से का है यथार्थ..!!

©Yuvi #Sad_Status
7c7ed06e28e602590b26697ed1ee41f2

Yuvi

White अधूरी नज़्म है अफसान ए जिंदगी मेरी 
मशि सूख ग‌ई वक्त से पहले ही..!!





युवराज

©Yuvi #love_shayari
7c7ed06e28e602590b26697ed1ee41f2

Yuvi

White हाथों में न चूड़ियां 
बिंदी न सिंदूर माथे पर
डाला था अचरज में मुझे 

साहस न हुआ उस दिन 
या बात मे किसी दिन 
पूछ सकूं जो माजरा क्या है?

एक रोज सहसा जब 
यथार्थ से तुम्हारे सामना हुआ 
किन किन भावनाओं से गुजरा
महसूस हुआ जो
लिख सकता न बयां कर सकता हूं 

एक मर्यादा शायद सीमा 
में बंधा हुआ पाता हूं 
चेहरे पर जो मुस्कान 
बिखेर तुमने रखी है 
पीछे की उसकी बेबसी 
दर्द बस समझ पाता हूं!!
















गौरव

©Yuvi #love_shayari
7c7ed06e28e602590b26697ed1ee41f2

Yuvi

White याद है तुम्हें?
मिलना हुआ था 
जब पहली बार 
मिलाया था तुमने 
बढ़ाकर अपना हाथ,

मुझमें कहां था वो
हौसला आत्मविश्वास 
कहता जो ,लेनी है 
तस्वीर एक तुम्हारे साथ ,
निकलते वक्त तुमने 
खुद ही कहा था किसी से,

कुर्सी से उठना चाहता था 
सम्मान में तुम्हारे पर
बैठे रहने का आदेश 
दिया था पूरे हक से तुमने 
और मुस्कुराते हुए की थी 
टांग खिंचाई 
लंबाई को लेकर मेरे,








युवराज

©Yuvi #love_shayari
7c7ed06e28e602590b26697ed1ee41f2

Yuvi

White यह कर लूंगा मैं 
वह कर लूंगा 
से शुरू होकर ,

यह कर सकता हूं मैं 
वह कर सकता हूं 
से होते हुए ,

हो रहा है जो और जो होगा 
सहज स्वीकार्यता की भावना 
तक का सफर ही है 

'जीवन'


(युवराज श्रीवास्तव)

©Yuvi
  #Sad_Status
7c7ed06e28e602590b26697ed1ee41f2

Yuvi

"तिरंगे का अनुरोध देशवासियों से "
 

दिल में एक तिरंगा 
प्रेम का भी फहराना 
कौम मजहब जाति 
धर्म सम्प्रदाय के लिए नहीं 
एक अखंड देश 
"भारत" के लिए फहराना 

पशु पक्षी मानव हर जीव का
है ये उतना ही धरा 
सबका हो जगत में कल्याण 
इस मनोभाव से
सहिष्णुता एकता अखंडता की 
ज्योति एक मन में जलाना






खून सभी के हैं मिले 
उपजाऊ इस धरा में 
रक्त किसी का न
एक बूंद तुम बहाना 

सौहार्द के दीपक से हो
हर सूना हृदय उजाला 
मन में भाव ये जगाना

दिल में एक तिरंगा 
प्रेम का भी फहराना 
मन में भाव ये बनाना 
दिल में एक तिरंगा 
प्रेम का भी फहराना।।
 

   
               युवराज श्रीवास्तव    ( गौरव )

©Yuvi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile