Nojoto: Largest Storytelling Platform
nareshdealfaaz4325
  • 415Stories
  • 17.2KFollowers
  • 7.9KLove
    1.1LacViews

नरेश_के_अल्फाज

क्या रखा है जमाने में, और क्या रखा है नाम कमाने में हम तो गुमनाम ही अच्छे हैं नाम हो रखा है उनसे तो बदनाम ही सही है 😍 खुद को पढ़ता हूं फिर छोड़ देता हूं एक पन्ना जिंदगी का मै, रोज मोड़ देता हूं। मेरे इन अल्फाजों को,, पढ़ने वाले तो बहुत है पर तलाश तो खामोशी समझने वालों की है। जब सामने कोई नहीं था सुनने के लिए तो मैं अल्फाजो के जरिए ,जज्बातों को कागज पर छापने लगा, बस तभी से शायद में लिखने लगा था ।।

https://instagram.com/n_a_r_e_s_h_panghal_?igshid=1mpn3j8hg8rug

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

......…............

©नरेश_के_अल्फाज
  #1

117 Views

843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

ख्वाब सस्ते और
हकीकत इतनी महंगी क्यों,

इंसान बहुत और
अपना नही कोई क्यों,

साथ सब है और
जरूरत में इतने दूर क्यों

रिश्ते नाते बहुत है और
मैं अकेला क्यों,

©नरेश_के_अल्फाज
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

मुझे इस बात का गम हमेशा रहेगा , कि 
मैं अपने दिल का बात तुम्हें बता ना सका!!

मुझे इस बात का हमेशा गम रहेगा, कि 
मैं तुम्हारे बारे में किसी को भी कुछ ना बता सका

मुझे इस बात का गम जिंदगी भर रहेगा, कि 
एक बार कोशिश करनी थी 
जो होता देखा जाता,
पछतावे के साथ मरने से तो बेहतर होता!!


मुझे इस बात का गम भी जिंदगी  भर रहेगा, कि 
जब मैं यह लिख रहा हूं, उस वक्त भी क्यों नहीं बताया!!

©नरेश_के_अल्फाज
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

subah hone se subah hona bahut jaruri hai

©नरेश_के_अल्फाज
  #achievement
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

प्रेम में डूब जाने के बाद इंसान,
एक पिंजरे में कैद पंछी की तरह हो जाता हैं
जिसे समय पर मिलता तो सब कुछ है
पर उड़ नहीं पाता है,
एक समय के बाद उसे पिंजरे आदत हों जाती हैं 
वो आजाद भी हों जाए तो उसे आजादी नजर नहीं आती हैं
पंख नही फैला पाता खुले आसमां में
प्रेम की कहानी कई बार बहुत बुरी समाप्त होती हैं।।

©नरेश_के_अल्फाज
  #hibiscussabdariffa
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

मन का क्या मन तो चंचल है भ्रमण करना चाहता है
नई नई जगहों का अध्ययन करना चाहता है
मैं भी किसी रोज किसी शाम वादियों में खुद को खोना चाहता हूं 
तन्हा अकेला पहाड़ों में रोना चाहता हूं
नजरों के तकिए, पत्तों के बिछौने पर सोना चाहता हूं
इस दुनिया से दूर मैं एकांत कुछ दिन अपनी दुनियां में जीना चाहता हूं!!

जहां प्यार बरसता हो बारिश की तरह
और पानी बहता हों झरनों से आशाओं की तरह
उम्मीदें जहां करवट लेती हो
तन्हाई भी जहां किसी से बाते करती हो
मन शांत और सुकून के सारे पल लो
मैं एकांत कुछ दिन ऐसी दुनियां में जीना चाहता हूं!!

वहां किसी अजनबी से वास्ता पड़े
पल दो पल वो रास्ता चले,
दोनों के सपने एक लगते हो
फिर सुनहरी शाम में घंटों बातें करते हो
अपनापन जुड़ जाएं और वो ना जाना चाहें
फिर हम उनको घर छोड़ने जाए,
कल फिर मिलेंगे ऐसा भरोसा दिलाएं,
पहली ही नजर में प्रेम–पहाड़ों पर दिल कुर्बान हो जाएं
काश! ऐसी दुनियां का मेरे जीवन में आगाज हो जाएं!!

©Naresh_Panghal Adv. #Grayscale
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

टूटी टहनियों के शाख अब हरे कैसे हो

बिछड़े दिल अब मिलन की आस कैसे हो

बदले जमाने अब लोग कैसे साफ हो

जख्म देने वाले अब कैसे माफ हो..?

©Naresh_Panghal Adv. #happyteddyday
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

कल एक बार फिर कांटे हिफाजत नहीं कर पाएंगे
कांटो के बीच से ही फूल तोड़े जाएंगे
टहनियां देखती रह जाएंगी
मोहब्बत किसी की और कलियां हमारी तोडी जाएंगी!!


इजहार के नाम पर फूल दिया गया 
प्रेम के नाम पर झूठ दिया गया 
और तुम पूछते हो गुनाह क्या किया
मोहबत से बड़ा आखिर क्या कोई गुनाह हुआ हैं!!

©Naresh_Panghal Adv. #Roses
843399a41b4845ecb3b6bb8c921043e1

नरेश_के_अल्फाज

फूल देकर प्रेम जताया जा सकता हैं,पर
मौन रहकर प्रेम निभाया जा सकता !
विश्वाश किसी तोहफे का आदि नहीं होता 
प्रेम किसी वस्तु का साक्षी नहीं होता!
लोग वक्त देखकर नजरे फेर लेते है,पर
नरेश किसी झूठी शान पर फिदा नहीं होता!!

©Naresh_Panghal Adv. #HappyRoseDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile