Nojoto: Largest Storytelling Platform
prashantpandey1903
  • 17Stories
  • 10Followers
  • 112Love
    202Views

Prashant Pandey

  • Popular
  • Latest
  • Video
85248f0737a071f08f03c7ef733648f4

Prashant Pandey

कितनी प्यारी भोली भाली, नटखट सी ये गुड़िया है।
सबसे प्यारी, सबकी दुलारी, चाहत की ये एक पुड़िया है।
लाड़ली है मां पापा की, दादी की प्यारी गुड़िया है।
जहां भी जाती सबको भाती, ये तो प्रेम की पुड़िया है।

खुश रहना तुम सदा ही जग में
फिर खुशी ही शोर मचाएगी,
मिल जाए तुमको जो चाहो
फिर तुम अपना ही जहान बनायेगी,
करना तुम आदर सबका 
तुम सम्मान हमेशा पायेगी।

©Prashant Pandey
85248f0737a071f08f03c7ef733648f4

Prashant Pandey

ज़िन्दगी में आपको हर खुशियों और प्यार मिले
खुशियों से घर रौशन हो, और मां का सदा दुलार मिले।

ना हो ग़म का साया कोई, ना उलझन कोई बेकार मिले
खुशियों से घर आंगन चहके,लक्ष्मी से हर सुख और सौहार्द मिले।
तेरे जीवन के इस बगिया में, तेरे चाहत का हर फुल खिले।

Happy Anniversary 💐💐🎊....

©Prashant Pandey
85248f0737a071f08f03c7ef733648f4

Prashant Pandey

तेरी ख़्वाहिशें तुम्हें मिले
अपने चाहत के गुलशन में
चेहरा तेरा खिले।

ना घबराना मुश्किल से
चाहे, फिर फिसले।
आयेंगे अड़चन तो क्या 
क्यों गिर के ना सम्हलें।

करना तुम सम्मान सभी का
चाहे, दिल से दिल ना मिले।

85248f0737a071f08f03c7ef733648f4

Prashant Pandey

बागों में है फुल बहुत,
पर सैली उनको भाती है।
रंग बिरंगी चाहत में,
उनकी खुशबू बस आती है।

मायूसी का हर लम्हा,
वो देख उन्हें मुस्काते है।
हैं तो चम्पां और चमेली
पर सबसे वो घबराते हैं।

ना जाने क्या है उसमें
वो खींचा खींचा जाता है।
उनकी खुशबू मिलते ही
वो मनमोहीत हो जाता है।



Prashant Pandey

85248f0737a071f08f03c7ef733648f4

Prashant Pandey

चल अपने जीवन का ख़्वाब तेरे संग मैं साझा करता हूं।
मेरे हर खुशी में तेरा हिस्सा अब आधा करता हूं।
ज़िन्दगी के हर मुश्किल में तेरा साथ रहूंगा, ये वादा करता हूं।
तुम भूल भी जाओ मुझे मगर मैं तेरे चाहत पे विश्वास रखूंगा।

तम जहां चलो मैं साथ चलूंगा।
मैं साये कि तरह पास रहूंगा।
तुम ना घबराना औरों से,
मैं हाथों में तेरे हाथ रखूंगा।

तुम कदम बढ़ा के जहां भी जाओ
हर कदम तुम्हारे पास रखूंगा।
तुम बन के रहना मेरा हमेशा
मैं दिल में तुमको खास रखूंगा।


Prashant Pandey

85248f0737a071f08f03c7ef733648f4

Prashant Pandey

वो कहते हैं.. तेरे खुशी के लिए मैं ज़हमत ना उठाऊं,
तो मुझे खुशी नही मिलती।
तेरे हिस्से का ग़म तुझसे ना चुराऊं, तो सुकून नही मिलती।

मेरे चाहत के बागो में तेरा फुल ना खिले, तब तक खुशबू नही मिलती।
मैं संवरती हूं तुझे देख के, पर ख़ुद को अच्छी नही लगती।

लोग कहते हैं मुझे सुन्दरी, पर उनकी बाते मुझे सच्ची नही लगती।
तुम कहो तो बगावत कर लूं मैं सबसे, तेरी परख मुझे कच्ची नही लगती।



Prashant Pandey #ShiningInDark
85248f0737a071f08f03c7ef733648f4

Prashant Pandey

अब मेरी चाहत मुझे खलती है।
लगता है मानो तुमसे मिलना मेरी गलती है।
तेरे लिए अब कुछ नही, मैं।
पर मेरे ज़हन में तुम अब भी पलती है।

हक़ीक़त में नही पर चाहत के दर्पण में
तुम हर रोज संवरती है।

85248f0737a071f08f03c7ef733648f4

Prashant Pandey

पापा का प्यार

मेरे बातों को जज़्बातों को
जो एक क्षण में पढ़ ले।
मेरी खुशियों के खातिर हर पल,
जो लाख जतन करते।

मेरे अरमानों के ख़ातिर
ख़ुद की ख़्वाहिश कम रखते।

कभी गिरुं ना कभी रुकूं ना
ये हौसला हैं भरते।
मेरे सपनों के ख़ातिर वो
मुझसे ज्यादा हैं जगते।

संकट से कोई आंच ना आये,
ये कभी डरा कर कभी मना कर,
इससे दूर हमें रखते।
अच्छा हो या बुरा हो पल
वो पग-पग संग चलते।

मेरे लिए मुझसे भी ज्यादा
वो मेरे खुशियों की फ़िक्र करते।
इतना पता हमें है की आप प्यार बहुत करते।

85248f0737a071f08f03c7ef733648f4

Prashant Pandey

मेरे बातों को जज़्बातों को
जो एक क्षण में पढ़ ले।
मेरी खुशियों के खातिर हर पल,
जो लाख जतन करते।

मेरे अरमानों के ख़ातिर
ख़ुद की ख़्वाहिश कम रखते।

कभी गिरुं ना कभी रुकूं ना
ये हौसला हैं भरते।
मेरे सपनों के ख़ातिर वो
मुझसे ज्यादा हैं जगते।

संकट से कोई आंच ना आये,
ये कभी डरा कर कभी मना कर,
इससे दूर हमें रखते।
अच्छा हो या बुरा हो पल
वो पग-पग संग चलते।

मेरे लिए मुझसे भी ज्यादा
वो मेरे खुशियों की फ़िक्र करते।
इतना पता हमें है की आप प्यार बहुत करते।

85248f0737a071f08f03c7ef733648f4

Prashant Pandey

हैवानियत

लोगों कि हैवानियत अब हद पार कर गई है।
क्रूरता कि लहर अब सब पार कर गई है।

इंसानों कि बस्ती में अब इंसानियत नही है।
तेरे करुणा कि नगरी में वो उम्मीद हार गई है।

ज़ख्म जो भी दिया वो असहनीय था,
तेरे चौखट पे आके वो जीवन हार गई है।

अब ख़ुद को तुम इंसां मत समझना,
वो मरते-मरते तुझे धिक्कार गई है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile