Nojoto: Largest Storytelling Platform
anshupoddar9123
  • 10Stories
  • 15Followers
  • 72Love
    0Views

Anshu Poddar

love expressing feelings through words . ♥️

  • Popular
  • Latest
  • Video
8b2d6ac7b69988b497f41ebe276ffcd6

Anshu Poddar

नियत में था उसकी खोट
लग गया मेरे आत्मसम्मान को चोट।
 लड़की होने का उसने फायदा उठाया
मारती रही मुझे बीच चौराहा।
लड़की थी इसलिए मै सहता गया
"लड़का होता तो मैं बताता" ऐसा मै कहता गया।
प्रशासन ने उसका केस लिखा
पर मेरा दर्द उसे ना दिखा।
मिली किस बात की मुझे सजा
जेल में डाल दिया बेवजह।
अगर ऐसे दिया जाता है लड़के लड़कियों को अधिकार समान
तो बदल डालो इस देश का संविधान।


।।अंशु।। #boyslifematters 
#boylife 
#Fakefeminist 
#fakefeminism 
#Misusingpower

#caged
8b2d6ac7b69988b497f41ebe276ffcd6

Anshu Poddar

एक उम्मीद है जो धीरे से कानो में कुछ कह रहा है,
कुछ दूर एक विलाश है जो तेरी और बढ़ रहा है,
अपने उदासी को टूटने ना दे क्योंकि उदासी इसे देख मर रहा है,
तेरी हिम्मत को देख अब तो ये डर भी तुझसे डर रहा है,
तू खुश रह, इन्हे देख के ही तो तेरे अपनों के अंदर विश्वास अब तक पल रहा है,
थोड़ा सब्र रख, बुरा वक्त ही तो है धीरे धीरे टल रहा है।।

।। अंशु ।। hard time is going to end soon
#stay_home_stay_safe 
#staypositive 
#stayfit 
#hopeful 
#rayofhope

7 Love

8b2d6ac7b69988b497f41ebe276ffcd6

Anshu Poddar

एक हस्ती खेलती लड़की सहमी सी बन जाती है,
जिस्मों से खेला जाता है उसके क्यूकी वह तो छोटे कपड़े पहनती है, 
फिर छोटी बच्चियों की भी शायद यही गलती होती है।
हमें तो सिखाया गया है कि लड़कियां पूजी जाती है,
फिर क्यूं वो खुद को दूसरों के नजर से छुपाती है?
कोई बाप चुप रहकर अपनी इज्ज़त बचा लेता है,
तो कोई बड़े शान से धमकी देकर उसे चुप करा लेता है,
ना जाने ऐसे कितने केस हमारे सामने ना आ पाता है!
वह पकड़ा ना जाए इसलिए उसे बुरी तरह मार दिया जाता है,
पता नही इतना घिनौना काम करते वक़्त उसका हाथ कैसे ना कांपता है?
फिर कुछ दिनों तक सड़कों पर मोमबत्ती जलाए जाते है।
अगर परिवार सजा दिलवाना चाहे तो उनसे थाने के चक्कर कटवाए जाते है,
यहां तो पैसों के लिए सबूत भी मिटाए जाते है।
यहां न्याय की भीख मांग मांग कर सालों बीत जाता है,
और, इस तरह यह खेल ऐसे ही चलता रहता है
तथा, हैवानों के कुकर्मों की सजा बेटियों को मिलता रहता है।।


एक हाथ में अस्त्र और दूसरे में वो शस्त्र उठाएगी।
ए मूर्खो! उसे अबला मत समझो,
वह सबला है,
जरूरत पड़ने पर,
 काली भी बन जाएगी।।


।। अंशु ।। #Stoprape 
#SocialEvil 
#respect_women 

#me
8b2d6ac7b69988b497f41ebe276ffcd6

Anshu Poddar

" मां "

दिल की बातें उसे बोलकर बताने में मन्न थोड़ा हिचकिचाया है
सोचा लिख डालूं इसलिए आज मैंने कलम उठाया है।
चोट मुझे लगने पर आंखों पर आंसू जिसके पहले आया है,
खुद भूख लगने पर भी जिसने रोटी का पहला टुकड़ा मुझे खिलाया है।
खुद रोते हुए भी उसने हक के लिए लड़ना मुझे सिखाया है,
थक कर भी उसने अपने गोद में पहले मुझे सुलाया है।
दे सकूं उसे भी सारे खुशी यही तो इस दिल ने फरमाया है।
चूक ना जाऊं फ़र्ज़ अदा करने से इस बात से दिल बहुत घबराया है।
क्या मांगू मैं खुदा से उसने तो मुझे सबकुछ बक्शा है,
'मां' सिर्फ हस्ती रहे, यही तो इस दिल ने चाहा हैं।

।। अंशु ।। #HappyDaughtersDay2020
8b2d6ac7b69988b497f41ebe276ffcd6

Anshu Poddar

Those were the days of their initial love, so they decided to know each other first.
In the dark room only the phone brights, as they started sharing secrets at midnights.
To care for own, they were enough mature, but they used to talk for each other's secure.
He was traditional and the foreign type she, suddenly the girl started starting her day with a cup of tea.
They didn't like connecting much with social site, and just for talking they created id at insta, fb, and hike.
Both of them were pretty loyal, perhaps they found each other quite royal.
It became very easy for them to trust, and they started feeling sharing everything must.
He was not blessed with much name and fame, but with him, in front of people she never felt shame.
Writing these lines after so many years, my lips is smiling and the eyes have tears.
Now they live happily with each other, he is now father and she is a mother.


_those.loving.days_
|| anshu || if uh ever fall in love....then you can feel the words...

#Love 
need your support.... please do support if you like it..❣️

if uh ever fall in love....then you can feel the words... #Love need your support.... please do support if you like it..❣️

5 Love

8b2d6ac7b69988b497f41ebe276ffcd6

Anshu Poddar

रूठ के क्यू बैठा है तू 
किस बात से निराश है,
उठ अब चल पड़
सामने इंतज़ार कर रही
बहुत से उल्लास है।
मत दे खुद को कष्ट
इससे सिर्फ तेरा नाश है,
तुझमें है वो कौशल और कला
छू ले जिससे तू 
ताकता तुझे वो आकाश है।
क्यू समझे तू खुदको अभागा
किस बात से हताश है,
तेरे नशीब में तो सब है
किसी के नसीब में 
भूख मिटाने को भोजन भी ना पास है।
सौ बहाने है दुख के
पर खुश होने के भी तो आस है,
क्यू सोचता है खुद को बेकार
ज़रा अपने मा बाप को देख
तू उनका कितना खास है।

# जिंदगी आसान है

।।अंशु।। #CalmingNature
8b2d6ac7b69988b497f41ebe276ffcd6

Anshu Poddar

।।ना जाने क्यू अच्छा लगता है।।

 कुछ चंद लम्हों का है ये अपना सफर, पर तेरे संग ज़िन्दगी बिताने का ख़्वाब देखना ना जाने क्यू अच्छा लगता है।।
किसी से बातें करने को दिल नहीं करता, पर तेरी बातों में डूब जाना ना जाने क्यू अच्छा लगता है।। 
भरोसा  तो किसी पर भी ना रहा, पर तुझे हर बात बताना ना जाने क्यू अच्छा लगता है।।
हसीं गायब सी हो गई है चेहरे से, पर तेरे बेकार से  चुटकुले को देखकर हसना ना जाने क्यू अच्छा लगता है।।
फर्क पड़ना बंद सा हो गया है, पर तेरी फिकर करना ना जाने क्यू अच्छा लगता है।।
कल को देखूं तो हम साथ नहीं, पर इस पल को तेरे संग जी लेना ना जाने क्यू अच्छा लगता है।।

।।अंशु।। #peace

5 Love

8b2d6ac7b69988b497f41ebe276ffcd6

Anshu Poddar

The Beauty of Dream

Dark and shady night
With some soft music and tea 
Holding each other's hand tight 
Sitting You and me..

Seeing birds fly at height
Feeling the water of sea 
Doing nonsense fight
Insisting to say the magic words made of three..

Suddenly.. someone on the room's light
Now, trying to sleep by paying any fee
Come to know tonight
Dreaming is always better than reality..

|| anshu || #river

6 Love

8b2d6ac7b69988b497f41ebe276ffcd6

Anshu Poddar

।।पता नहीं देर रात तक क्यों जगी हूं।।

पता नहीं देर रात तक क्यों जगी हूं, न किसी को कॉल करना है, न किसी के मैसेज के इंतज़ार में पड़ी हूं, पर पता नहीं देर रात तक क्यों जगी हूं।।

ना है मुझे किसी बात की खुशी, ना किसी बात के गम में डूबी हूं, बस ये जो भी है उसी के खोज में लगी हूं, पता नहीं देर रात तक क्यों जगी हूं।।


सोना तो चाहती हूं दिन भर जो थकी हूं, आंखें बंद करूं तो नींद आ भी जाए, पर जगने की ज़िद पर अड़ी हूं, पता नहीं देर रात तक क्यों जगी हूं।।

।।अंशु।। #moonlight
"2am_thought"
🖤🖤🖤

#moonlight "2am_thought" 🖤🖤🖤 #Life_experience

5 Love

8b2d6ac7b69988b497f41ebe276ffcd6

Anshu Poddar

"मजदूर नहीं मजबूर"

सोचा कुछ अल्फ़ाज़ के जरिए बयां करूं इनके दर्द की कहानी
जिनके पास ना है खाने को खाना और पीने को पानी।
हुआ करते होंगे यह प्रवासी मजदूर
अब तो है ये घर जाने को मजबूर।
सरकार कहती है कोरोना से मरेंगे लोग
पर उससे पहले ये भुखमरी से सिधार जाएंगे परलोक।
यहां कोई परिवार एक रोटी के चार टुकड़े कर खाता है
तो कोई बच्चा आलू समझ उबलते हुए पत्थर के इंतज़ार में सो जाता है।
कोई ट्रक, कोई बस तो कोई पैदल निकल जाते हैं
इतने दर्दों के बीच में जगह-जगह पुलिस से मार खाते हैं।
जल तो जाते ही होंगे इनके नरम पैर
धूप में करते करते पूरे शहर की सैर।
माथे पर नहीं लदा इनके सामान
यह तो है एक बोझों का पहाड़।
नहीं होता है कोई इन्हें देने को कफन
जब हो जाते हैं यह बस और रेल के नीचे दफन।
क्यों ना कहलाएं ये वीर
जब है इतने जादे सहनशील।
ना जाने क्या होगा इस महामारी का असर 
कब तक चलता रहेगा दर्द का सफर।।

।।अंशु।। #Time

6 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile