Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8574802883
  • 78Stories
  • 155Followers
  • 607Love
    3.3KViews

꧁༒ surya nath༒꧂

कुछ ज्यादा नहीं है अतीत मेरा आपको भी पता है प्रतीक मेरा

  • Popular
  • Latest
  • Video
91ad27f60e0a1d071987885246468110

꧁༒ surya nath༒꧂

पहली मुलाकात प्रेमिका से

प्रेमी कहता है कि मैं मिलना चाहता हूं
प्रेमिका  कहती है क्यों क्या करोगे मिलकर?
प्रेमी मचल कर बोला देखना चाहता हूं
प्रेमिका बोली क्यों देखना चाहते हो देखा तो है अब देखना क्या है
प्रेमी कुछ गहरी चिंतन में डूबा हुआ बोला
मैं देखना चाहता हूं तुम किस तरह हंसती हो
हवा चल रही हो तो कैसे दिखती हो उसे हवा को तुम्हारी नजरे 
क्या हर उसे आम लड़की की तरह फिरती हैं
इस हवा को देखते हुए...
तुम भी समझती होगी कितना पागल है कैसे-कैसे ख्वाब पल रखें हैं
प्रेमिका बोली अच्छा और
मैं देखना चाहता हूंजब तुम स्टडी टेबल पर बैठी हो तो कलम को किस तरह पड़ती हो
कैसे किताब को देखते हो उसे मैच पर बैठी हुई तुम्हारी कमर कैसे झुकती है
जब मन खाना लेकर आती है तो तुम कैसे अपने हाथों से पड़ती हो
कैसे जवाब देती हो
हां मैं ना में उसे वक्त कैसा चेहरा बनाती हो
मुझसे बात करते वक्त कैसे होंठ चलते हैं कैसे पलके झुकती है माथे पर
कैसे बाल आते हैं जब हवा चलती है
कैसे तुम फोन को देखते हो
कैसी तुम्हारी उंगलियां चलती है लैपटॉप पर
जब पलट कर देखती हो
और चलती हो जब तो कैसे चलती हो
जब तुम गुस्सा करती हो कैसे लगती हो
जब हंसती हो कैसे लगती हो उदासी में मैं तुम्हारे माथे को चूमना चाहता हूं
जब तुम घर पर कम कर रही होती हो तो कैसे लगती हो
वैसे तुम मैंने सब सोच है सब महसूस किया है कि सोते वक्त तुम कैसी लगती हो 
जब घर पर कोई बड़ा समझाना होगा तो कैसे सुनती होगी
मंदिर जाते वक्त पूजा करते वक्त कैसी दिखती होगी
सब सोच रखा है मुझे देखना है बस हर बात
कैसे बताऊं हर पल हर वक्त बस देखना है 
तुम्हें एक बार मुझे इतने सालों का वियोग पूरा करना है
प्रेमिका बोलती है तुम तो ऐसे बोल रहे हो
 जैसे लड़की एक लड़के से बोलती है।
प्रेमी खिलखिला कर हंसता हैअब लड़की और लड़का का क्या मतलब 
इसमें इंसान तो दोनों है नैन नक्श भगवान ने ही बनाए हैं 
जो ख्वाहिशें भी है एक जैसी है
 ना की लड़कियों ने वियोग की कविताओं का ठेका ले रखा है
और तुम तो मेरा पहला प्रेम हो 
नहीं-नहीं पहले तो मेरी दीदी हैं सॉरी हां दूसरा तुम हो 
वैसे मां और दीदी के बाद मैंने तुम्हें ही प्रेम किया है
( फिर अलार्म बजता है )
और मेरी नींद टूट जाती है
                                   सूर्य नाथ दिनांक 23/01/2016

©꧁༒ surya nath༒꧂
  #Starss #Love
91ad27f60e0a1d071987885246468110

꧁༒ surya nath༒꧂

आज का प्रेम .......
डाल पर बैठी उस चिड़िया का नाम है
जो कब उड़ जाए कुछ पता नहीं

©꧁༒ ˢᵁᴿᴬᴶ ᴾᴬᴺᴰᴱᵞ ༒꧂ #Heart
91ad27f60e0a1d071987885246468110

꧁༒ surya nath༒꧂

जिस सूरज को तुमने नफरत से अस्त किया था


अब वह सिर्फ पूरब से नहीं सभी के दिलों से उगेगा

©꧁༒ ˢᵁᴿᴬᴶ ᴾᴬᴺᴰᴱᵞ ༒꧂ #RaysOfHope
91ad27f60e0a1d071987885246468110

꧁༒ surya nath༒꧂

सुनो ना पंडिताइन
बस तुम एक मेरे ही हो  
अब इसे हक़ समझो या कब्ज़ा

©꧁༒ ˢᵁᴿᴬᴶ ᴾᴬᴺᴰᴱᵞ ༒꧂ #सुनोपण्डिताइन 
#withyou
91ad27f60e0a1d071987885246468110

꧁༒ surya nath༒꧂

मार दो मुझे नहीं तो एक काम कर दूंगा

कभी तुझे कभी इश्क को अपने नाम के साथ बदनाम कर दूंगा

©꧁༒ ˢᵁᴿᴬᴶ ᴾᴬᴺᴰᴱᵞ ༒꧂ #मैं

#Sunrise  Pranshi Singh Princesslappi Nehu❤

#मैं #Sunrise Pranshi Singh Princesslappi Nehu❤ #अनुभव

10 Love

91ad27f60e0a1d071987885246468110

꧁༒ surya nath༒꧂

मनुष्य के आसपास की प्रकृति ही मनुष्य के प्रवृति का निर्माण करती है #Health
91ad27f60e0a1d071987885246468110

꧁༒ surya nath༒꧂

विवेक और बुद्धि खुद 
के अंदर बैठे जज और 
वकील हैं.... जब ये दोनों
निष्पक्षता और न्याय शीलता
 को त्याग देते हैं....तब
आपस की दुनिया 
अन्याय और शोषण से 
लबालब भर जाती है....


@suraj6342 #स्वयं का अनुभव

#स्वयं का अनुभव

9 Love

91ad27f60e0a1d071987885246468110

꧁༒ surya nath༒꧂

रब करें खुदा खैर हो जाए
मैं नहीं चाहता मेरी मोहब्बत गैर हो जाए #alone
91ad27f60e0a1d071987885246468110

꧁༒ surya nath༒꧂

द्वंद कहां तक पाला जाए
युद्ध कहां तक टाला जाए
तू भी है राणा का वंशज
फेक जहां तक भाला जाए #sunrays

10 Love

91ad27f60e0a1d071987885246468110

꧁༒ surya nath༒꧂

#Motivation गुस्सा क्या है ?
० यदि द्वंद अनसुलझा छोड़ दिया जाए तो यह गुस्सा पैदा करता है।
० गुस्सा या क्रोध एक नकारात्मक भावना है, जिसका दो तरीके से प्रबंधन किया जा सकता है: इसे अपने अंदर दबाकर या बाहर निकाल कर
० भावनाओं के आवेश में आने के बजाए इन्हें स्वीकार करना, प्रबंधन करना और उचित तरीके से व्यक्त करना महत्वपूर्ण है
० गुस्सा जब बाहर फूटता है तो इससे खुद को नुकसान हो सकता है, मित्रता टूट सकती है, पढ़ाई में रुकावट आ सकती है, पारिवारिक संबंध बिगड़ सकते हैं और सामूहिक गतिविधियों में भागीदारी सीमित हो सकती है
@suraj 6342 #Motivation
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile