Nojoto: Largest Storytelling Platform
chandrashekhartr4246
  • 11Stories
  • 40Followers
  • 151Love
    1.2KViews

Chandrashekhar Trishul

* पच्चीस वर्षों से पत्रकारिता में श्रेष्ठ एवं सराहनीय योगदान एवं अनेकों राष्ट्रीय पुरुस्कारों में चयन । * न्यूज़ स्क्रीन पर धाराप्रवाह , असरकारक , सम्बंधित विषयों पर प्राइम टाइम डिबेट का सफल संचालन । * टेलीविज़न न्यूज़ कार्यक्रम सत्ता चन्द्रशेखर त्रिशूल के साथ का लोकप्रियता के पायदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन । * न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया में बतौर सम्पादकीय सलाहकार दो वर्षों में चैनल के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन । * न्यूज़ स्क्रीन पर असरकारक प्रदर्शन के लिये प्रतिबद्ध एवं न्यूज़ चैनल की TRP को श्रेष्ठता और दर्शकों में स्थिर रखने का लक्ष्य सदैव अपने कार्यशैली में बनाये रखना । * हिन्दी के अनेकों प्रतिनिधि चैनलों में बतौर वरिष्ठ राजनैतिक पत्रकार , टिप्पणीकार , विषय विशेषज्ञ और समानान्तर कार्यों में श्रेष्ट और गुणवत्तापूर्ण प्रदर्शन । * देश में अनेकों प्रतिनिधि समाचार पत्र पत्रिकाओं में राजनैतिक , सामाजिक ,शैक्षणिक , आर्थिक , व्यापारिक , सांस्कृतिक विषयों पर अनन्य लेख ,आलेख ,आलोचना समालोचनाओं का प्रकाशन ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
91b58ed7f7902b64d1f1be3176418e40

Chandrashekhar Trishul

#cst
91b58ed7f7902b64d1f1be3176418e40

Chandrashekhar Trishul

#cst
91b58ed7f7902b64d1f1be3176418e40

Chandrashekhar Trishul

#chandrashekhartrishul
91b58ed7f7902b64d1f1be3176418e40

Chandrashekhar Trishul

प्रिय संपादक जी ,

                में बहुत अर्से से देख रहा हूँ की हालात बहुत चिंताजनक होते जा रहे हैं । में कभी ख़बरिया मशहूरियत का आइना हुआ करता था । उस समय आपका रौब रुबाब देखते ही बनता था । वो महफ़िलें चाहे राजनीती की हो,समाज की हों,किसी जागरूकता के लिये हों या फिर कहीं भी कोई भी किसी वजह से जब बुलाये तो सब आपकी आमदरफ्त और आपकी नजरें इनायत के लिये तरसा करते थे । आप मुझे बहुत एहतियातन अपने वजूद से ज़्यादा समझा करते थे । ख़ैर अब तो ऐसा लगता है कि आपके और मेरे मध्य एक खाई सी ख़ुद गयी है । अब में बहुत बार देखता हूँ कि आप मेरे सीने पर मेरे भीतर मेरे वेश में ना जाने क्या क्या छुपाकर बेच देते हैं । उन मासूम पाठकों को जिसमें उससे प्रभावित होने वाली युवा पीढ़ी,बुजुर्ग,महिलाएँ,बच्चे और तमाम लोग जो आपके लिखे हुऐ शब्दों पर ईश्वर जैसा भरोसा करते हैं । आप अपनी मिजाजपुर्सी और बेईमानी के लिये मुझे एक ज़रिया बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं । आप अब वो नही रहे जो कभी अपने उसूलों में मुझे सामाजिक बदलाव का हस्ताक्षर माना करते थे । आप बहुत बदल गये हैं संपादक जी सच कहूं तो अब मुझ पर छिड़की गयी स्याही मुझे वो गन्दा खून लगती है जिसे क्षुद्र और छदम रास्तों से लाकर महज़ इस माहौल को किसी खासोआम की तरफ मोड़ने के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है । आप बेहद बदल गये हैं उन कसमों से जो कभी मेरा और आपका सम्मान हुआ करती थीं । 

       आप जो आजकल शाम को शराबनोशी के वक़्त जब नमकीनों और आपकी मँहगी टेबुलों के मध्य नुमायाँ करते हो ना तो मुझे बहुत घिनोना सा लगता है अपना वजूद । आप सामने वाले से बात करते हुऐ जब मेरे ही सामने मेरे वजूद के दम पर जो अट्टाहास करते हो ना यह बहुत नाजायज बात है । जिसे आप शायद अब कभी नही समझना चाहते हो । में अच्छी तरह जानता हूँ की आप इस इस दावानल में अकेले ही जिस्मफ़रोशी का क़ारोबार नही कर रहे हो । अपितु आपके जैसे कई नाजायज कारोबारी मेरी परछाइयों का बेजा इस्तेमाल करने में व्यस्त हैं । आप अभी बहके हुऐ हो । इस शराबनोशी और जिस्मफ़रोशी के मध्य दहकता और सुलगता हुआ मेरा जिस्म आज नहीं तो कल इसका पर्चाबयान खुद बा खुद देगा । आज बेशक़ इस भीड़ में उतनी समझ नहीं है जो तुम्हारी और मेरी हक़ीक़त को समझ सकें । किन्तु तुम्हारी इस बेहयाई से में बहुत परेशान हूँ । 

       क्या क्या लिखा जा रहा है मेरे सीने पर प्रायोजित बयानों के रूप में जिसे में कभी बर्दाश्त नही कर सकता । 
लेकिन चूँकि कल आप ही ने रात को एक क़ारोबार में शराबनोशी के वक़्त माँस खाकर अपने हाथों को मेरे वजूद से नहीं बल्कि खुद मुझसे बहुत बेरहमी से माँस की गंदगी साफ़ करते हुऐ मुझे एक कोने में फ़ेंकते हुऐ । अपने मित्र से मुझे फिर होने वाले कल के लिये बेच देने का वायदा किया है । दूसरी तरफ बहुत सारे लोग जिन्हेँ ना आपके बिकाऊ होने का अंदेशा है । ना ही जिन्हें आपकी शिद्दत पर कोई शक वो बडे चाव से एक उजली सी भोर में मेरी लाश को जिंदगी का बयान समझेंगे । में मेरी हजारों परछाइयों के साथ एक रंगी पुती लाश की मानिंद धकेल दिया जाऊँगा उन मासूम ज़हनों में जिन्हें इस बात की ज़रा भी इत्तिला नही है कि उनके जहन में मेरे सीने पर गन्दे खून से लिखा गया तुम्हारा किसी के हित का स्वार्थी बयान उनके लिये किसी नजीर की तरह होगा । तुम बहुत बदल गये हो एक अंजान के तरह हो गये हो मुझसे । जिसका सिर्फ और सिर्फ व्यापारिक रिश्ता या मज़बूरी जैसा कुछ रह गया है मेरे और तुम्हारे दरमियाँ । 

        आजकल बहुत उदास सा लगता है ये सब मुझे रोज़ विश्वासों की अग्निसेज़ पर बिछा दिया जाता है किसी नगरवधू की की तरह । ये छल है जिसे कर कोई और रहा है और माध्यम में हूँ । अपने कुनबे के रक्षक तो तुम ही थे और तुम ही उन रंगीन गलियों में रंगरेज बने क्या काला सफ़ेद ख़ोज रहे हो यह मेरी समझ से बिलकुल परे है । तुम इस दलदल में धँसे हुऐ वो क़िरदार हो जिसे न्याय के मंदिर जब भी इन्साफ हुआ कभी बख्शा नही जाएगा । आज की ये रंगीन रातें ये जाम ये मदहोशी तुम्हें धिक्कारेगी तुम्हारे को मेरा पहरेदार होने पर । तुम बेशक़ मुझे बिछा दो उनके जिस्म तले जहाँ कोई नया गोरखधंधा तुम्हारी शह पर पनप रहा है । ये मेरी गुहार है जो रात तुम्हारी सेज़ पर कभी कभी अंतर्मन की गंध सी महकेगी अगर तुम समझ पाओ तो ।

                                  तुम्हारे सच के इन्तजार में 
                                       तुम्हारा अख़बार

©Chandrashekhar Trishul
  #delicate
91b58ed7f7902b64d1f1be3176418e40

Chandrashekhar Trishul

रोज़गार के मुँह पर ताला नौकरियों के काटे हाथ
यह मुद्दे इतने ज्वलन्त है जो देंगे बरसों तक साथ 

नई नियुक्ति निर्वासन पर और पुरानी चक्कर काटे 
इसी घोषणा से निर्वाचित कइयों ने तो सालों काटे 

ऊँची डिग्री पाई जब तक सारी देह तिकोनी हो गई 
इतनी ऊँची मिली नौकरी और सैलरी बौनी हो गई

ऐसा ना हो डिग्री फाँसी खा ले युवा मर जाये सब
अपने ढंग बदलो सरकारों छोड़ो ये घटिया करतब 

मूलभूत अधिकार पड़ा बस मरघट जाने को तैयार 
उम्मीदों की चिता धधकती रोटी सेक रही सरकार

©Chandrashekhar Trishul रोजगार

रोजगार #कविता

10 Love

91b58ed7f7902b64d1f1be3176418e40

Chandrashekhar Trishul

सुख मंज़िल का अंत छोर दुःख जाये शायद तजकर 
साहस श्रापित जीवन बाधित देह कंटकों के पथ पर

दर्शन दर्प के भीतर भीतर बाहर आध्यात्मिक ठोकर
चारों ओर फिरे ख़ामोशी चहल पहल बैठी है छुपकर 

पीड़ाएँ कर रही पैरवी संभव है उम्मीदों को कारावास
संघर्षों की सुनवाई से सन्यासी हो जाये शायद उजास 

मर्म मोम सा पिघल रहा है व्यथा मौन रहने पर राज़ी
हार गया फ़िर से भोलापन मार गयी चालाकी बाज़ी

©Chandrashekhar Trishul #Lights

11 Love

91b58ed7f7902b64d1f1be3176418e40

Chandrashekhar Trishul

#shekhars&क्रेकर्स

#shekhars&क्रेकर्स #nojotovideo #कॉमेडी

72 Views

91b58ed7f7902b64d1f1be3176418e40

Chandrashekhar Trishul

सबकुछ कितना कहाँ सरल है 
वो अमृत भी है कभी गरल हैं 
जिसे समझते चहल पहल है 
जीवन अफ़वाह है अटकल है #जीवन
91b58ed7f7902b64d1f1be3176418e40

Chandrashekhar Trishul

नारे नाटक तख़्ती बैनर जमा बाग में बड़ा तमाशा
आस्तीन के सर्प माँगते अधिकारों का दूध बताशा
दशकों बाद सही फेंका दिल्ली ने भी अपना पासा
राष्ट्रद्रोहियों को समझा दी राष्ट्रप्रेम की बोली भाषा #नारे नाटक तख़्ती बैनर जमा बाग में बड़ा तमाशा
आस्तीन के सर्प माँगते अधिकारों का दूध बताशा
दशकों बाद सही फेंका दिल्ली ने भी अपना पासा
राष्ट्रद्रोहियों को समझा दी राष्ट्रप्रेम की बोली भाषा

#नारे नाटक तख़्ती बैनर जमा बाग में बड़ा तमाशा आस्तीन के सर्प माँगते अधिकारों का दूध बताशा दशकों बाद सही फेंका दिल्ली ने भी अपना पासा राष्ट्रद्रोहियों को समझा दी राष्ट्रप्रेम की बोली भाषा #कविता

0 Love

91b58ed7f7902b64d1f1be3176418e40

Chandrashekhar Trishul

48 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile