Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3488907227
  • 53Stories
  • 94Followers
  • 256Love
    123Views

विकास बैरागी

चुटकियो में मरुँगा मैं ,पंक्तियों के बीच

  • Popular
  • Latest
  • Video
94c227ddfe46c110d3e306af57a9c77e

विकास बैरागी

यू गली नुक्कड़ो पे हसना छोड़ दिया मैंने
 तू गया है तभी से इश्क  छोड़ दिया मैंने 
मैं लिखता हूँ काँटे गुलाब नहीं लिखता
 मिलन जिसमे हो बो ख्वाब  नहीं लिखता
मिलेंगे कृष्ण राधा कभी किसी वन में 
ये मन का बहम भी तोड़ दिया मैंने तू गया है तभी.... 
लगा था रुखसते वक़्त कुछ बात होगी 
मिलोगे किसी मोड़ पर  बात होगी  
तू खुश है बहम था ये सब भी मेरा
इल्ज़म ए बेवफाई खुद ओढ़ लिया मैंने
गया है तू तभी से इश्क छोड़ दिया मैंने
 
@विकास बैरागी IronmanVikas

©आज़ाद परिंदे #DhakeHuye
94c227ddfe46c110d3e306af57a9c77e

विकास बैरागी

तमाम उम्र मैं एक अज़नबी के घर में रहा !
 ज़स्तजू थी मंजिल की फिर भी सफर में रहा!!
 उसे तो मिल गया दरिया का साहिल!
 और एक मैं था कि तलाश ऐ हमसफ़र में रहा!!

@vकाs

©आज़ाद परिंदे #tamam_umr_mai_ek_ek_ajnabi_ke_ghar_me_raha

#DarkCity
94c227ddfe46c110d3e306af57a9c77e

विकास बैरागी

दुनिया के गम लिखे लेकिन,
कभी अपने न कह पाया,
 सितम देखे हज़ारों है,
 ख़ुशी अब तक नहीं  पाया ,
लिखने को तो दुनिया को लिखा अब तक, 
जो मेरी दुनिया है वो मां को ना लिख ​​पाया,

विकास की कलम से

©आज़ाद परिंदे maa

#brokenlove
94c227ddfe46c110d3e306af57a9c77e

विकास बैरागी

मासूम इतने की देखते ही प्यार हो जाये 
गर वो निगाह भर के देख ले यार 
भरी बज्म में कारज़ार हो जाये

©आज़ाद परिंदे #Ray
94c227ddfe46c110d3e306af57a9c77e

विकास बैरागी

बदल जाऊं तो मेरा नाम वक़्त रखना...
ग़र थम जाऊं तो हालात... 
छलक जाऊं क़भी तो मुझे जज़्बात कहना...
महसूस हो जाऊं तो अल्फ़ाज़...!!

©आज़ाद परिंदे #Shayar 

#Couple
94c227ddfe46c110d3e306af57a9c77e

विकास बैरागी

फखत इस हुस्न की खातिर 
आप जो इतना इतराये है 

और किस गुमान में हो मेरी जान
 हमने तुमसे भी हसीं चेहरे ठुकराए है

©आज़ाद परिंदे #chalHatt
94c227ddfe46c110d3e306af57a9c77e

विकास बैरागी

अब मेरा हिसाब कर दीजिये साहब 
हमें अब और इश्क़ नहीं करना
 मुझे जंजीर ऐ इश्क़ से रिहाई चाहिए 
अब और मुझे तिल तिल नहीं मरना

©आज़ाद परिंदे de di rihai maine tujhe mere dil se

de di rihai maine tujhe mere dil se #शायरी

0 Love

94c227ddfe46c110d3e306af57a9c77e

विकास बैरागी

मालूम ना था, जिंदगी यह मोड़ भी आएगा
:
 जहाँ पर तू खुदको तनहा ही पायेगा

©आज़ाद परिंदे #Ocean
94c227ddfe46c110d3e306af57a9c77e

विकास बैरागी

Gopaldas Neeraj


जब चले जाएँगे हम लौट के सावन की तरह


याद आएँगे प्रथम प्यार के चुम्बन की तरह

ज़िक्र जिस दम भी छिड़ा उन की गली में मेरा
जाने शरमाए वो क्यूँ गाँव की दुल्हन की तरह

मेरे घर कोई ख़ुशी आती तो कैसे आती
उम्र-भर साथ रहा दर्द महाजन की तरह

कोई कंघी न मिली जिस से सुलझ पाती वो
ज़िंदगी उलझी रही ब्रम्हा के दर्शन की तरह

दाग़ मुझ में है कि तुझमें ये पता तब होगा
मौत जब आएगी कपड़े लिए धोबन की तरह

हर किसी शख़्स की क़िस्मत का यही है क़िस्सा
आए राजा की तरह जाए वो निर्धन की तरह

जिस में इंसान के दिल की न हो धड़कन 'नीरज'
शाइ'री तो है वो अख़बार के कतरन की तरह

©आज़ाद परिंदे #bestfrnds
94c227ddfe46c110d3e306af57a9c77e

विकास बैरागी

पैरों की बेड़ियां जब खुल नही पाई हमसे
 ,
तो हमने पैर काट दिए तुमसे मिलने के वास्ते Sirftum

Sirftum

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile