Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityanayakkavy8450
  • 2Stories
  • 2.1KFollowers
  • 14.6KLove
    0Views

Aditya Nayak

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय BHU

  • Popular
  • Latest
  • Video
a85f581c866606f6a1655aab6b4796ee

Aditya Nayak

It's World Heart Day today and also the birthday  of my  💓so my blessings to every heart of this nature and my soooooo manyyyyy ............heartfelt blessings to my 💓,my lovely sister Rt. According to the Science Heart is the only a part of body but my 💓 says that Heart is the most precious and priceless part of this loving nature.Heart is not only a heart but a Store of emotions,Method of connection to every creature.
Sometimes some quarrels make the heart happy and some smiles are the most beautiful memories of life. Just the same heart, the same smile and the most beautiful experience in the name of my dearest sister.........
Keep laughing always keep smiling.....💓 💓 💓 💓🎁🎁🎁🎁🥳🥳🎂🎂

©Aditya Nayak 'Kavy'

30 Love

a85f581c866606f6a1655aab6b4796ee

Aditya Nayak

शब्द जब मिलते नहीं मन के 
प्रेम   तब  इंगित  दिखाता है 
बोलने  में  लाज  जब लगती 
प्रेम तब लिखना सिखाता है!

-राष्ट्रकवि रामधारीसिंह 'दिनकर'

(नवरस, विशेषकर वीररस के अद्भुत अद्वितीय कविवर,अद्भुत शब्दशिल्पी,अलंकृत भाव-व्यंजना के प्रणेता,हिन्दी साहित्याकाश में रवि-सम दीपित महाकवि 'दिनकर' की जयन्ती पर भावप्रसून सादर समर्पित 🙏🙏🙏🙏)

20 Love

a85f581c866606f6a1655aab6b4796ee

Aditya Nayak

दूसरी भाषा अपनाना बुरा नहीं है बल्कि दूसरी भाषा अपनाकर अपनी भाषा का परित्याग करना,अपनी भाषा को,गले में तकलीफ़ होती है,कैसे शब्द हैं,उच्चारण कठिन है कहकर छोङना बुरा है।यह ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार अपने माँ-बाप को वृद्धाश्रम में छोङ आना!!

🙏🙏नमन हिन्दी 🙏🙏
आदित्य नायक 'काव्य'

©Aditya Nayak 'Kavy' #raindrops

31 Love

a85f581c866606f6a1655aab6b4796ee

Aditya Nayak

निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटै न हिय को शूल।।

अँग्रेज़ी पढ़कें जदपि सब गुन होत प्रबीन।
बिन निज भाषा ज्ञान के रहत हीन के हीन।।

-भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

©Aditya Nayak 'Kavy' #raindrops

24 Love

a85f581c866606f6a1655aab6b4796ee

Aditya Nayak

"गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरूर्देवो महेश्वरः!गुरुःसाक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवै नमः!!"
"गुरु-जो अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चले"
'गुरु' शब्द-मात्र नहीं बल्कि एक शब्द में सम्पूर्ण ब्रह्म-अस्तित्व का द्योतक है।जो हमें हमारे अस्तित्व का सम्पूर्ण बोध,अत्यन्त सुगमता से करवाता है!भारतीय मनीषा का अध्ययन करने पर हमें ज्ञात होता है कि "जो जीवमात्र भी आपके किसी भी लघु-से-लघु कार्य अथवा किंचित् ज्ञान में भी सहायक हो,( वो चाहे भौतिक,आध्यात्मिक अथवा दैनिक ज्ञान ही हो) वो आपका गुरु है।भारतीय मनीषा ऐसे श्रेष्ठ एवं अद्भुत उदाहरणों का अपरिमित सागर है।
जिस प्रकार एक भव्य एवं दिव्य भवन के निर्माण में एक अद्भुत गृहशिल्पी का शिल्प होता है ठीक उसी प्रकार एक श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक अवयव उस राष्ट्र के 'गुरुजनों' का होता है। 
हमारी उर्दू परम्परा के शायर  मंज़ूर नदीम बालापुरी का शेर है- 
  "एक पत्थर की भी तक़दीर सँवर सकती है
 शर्त  ये  है  कि  तरीक़े  से  सँवारा  जाए!"
तो ये तरीक़ा केवल एक गुरु के पास होता है,जो धूल में खेलते हुए अंजान बालक को सम्राट् चन्द्रगुप्त बना सकता है और शक्तिशाली घनान्द को धूल चटा सकता है!
यदि भारतवर्ष कभी विश्वगुरु था,है या भविष्य में होगा तो केवल हमारे शिक्षकों/गुरुओं को सहयोग से।
यह गुरु-शिष्य परम्परा/ उपनिषद् परम्परा अद्भुत है जिसमें परशुराम से लेकर द्रोणाचार्य,वशिष्ठ से लेकर विश्वामित्र,भारद्वाज से लेकर धौम्य,कपिल मुनि से लेकर कण्व,अत्रि,गौतम,वामदेव,शौनक,वेदव्यास तथा अर्वाचीन बुद्ध,महावीर तथा शंकराचार्य से होते हुए अजस्र-वाहिनी गंगा की तरह चली जा रही है और इसी प्रकार यह देश  जम्बूद्वीप,आर्यावर्त,हिन्दुस्थान (हिन्दुस्तान) से होकर हिन्दिया(इण्डिया) तक पहुँच गया है।
अतः मशहूर शायर अल्लामा इक़बाल ने कहा था कि-
"कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी 
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा"
इसी के साथ भारतीय परम्परा के शिल्पियों को शत्-शत् नमन!!

आदित्य नायक 'काव्य' #teachersday2020
a85f581c866606f6a1655aab6b4796ee

Aditya Nayak

रत्नाकर धौतपदां हिमालय किरीटिनीम्।
ब्रह्मराजर्षि रत्नाढ्यां वन्दे भारत-मातरम्।।

जिनके पैर समुद्र द्वारा धोये जाते हैं और जो हिमालय से सुशोभित हैं,वह, जो कई ब्रह्मर्षियों और राजऋषियों से भरा है।ऐसी मेरी भारत माता को अभिनंदन है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! #independenceday2020
a85f581c866606f6a1655aab6b4796ee

Aditya Nayak

प्रीत के धागों के बन्धन में 
स्नेह का उमङ रहा संसार
सारे जग में सबसे सच्चा
भाई-बहन का प्यार 
भइया का है यह कहना 
राखी बाँधो प्यारी बहना

सावन की मस्तीली फुहार
मधु संगीत सुनाती है
मेघों की कङक ताल पर
वसुंधरा मुस्काती है 
आया है सावन का महीना 
राखी बाँधो प्यारी बहना 

धरती ने चन्दा मामा को
इन्द्रधनुषी राखी पहनाई
बिजली चमकी खुशियों से
रिमझिम जी ने झङी लगाई
राजी-खुशी सदा तुम रहना
राखी बाँधो प्यारी बहना 

आकाँक्षा नायक #rakshabandhan
a85f581c866606f6a1655aab6b4796ee

Aditya Nayak

#NetajiSubhasChandraBose   "इतिहास गवाह है कि कोई भी 
वास्तविक 
परिवर्तन चर्चाओं से कभी नहीं हुआ है"
-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस 

 
"मातृभूमि  के कण-कण थे 
जिनको प्राणों से भी प्यारे।
वो भारत माँ के श्रेष्ठ पुत्र थे
ओजस्वी  'नेताजी' हमारे ।"

आदित्य नायक 'काव्य' #Netaji_Subhas_Chandra_Bose
a85f581c866606f6a1655aab6b4796ee

Aditya Nayak

"कवियों का कोई ठिकाना नहीं 
न जाने कितनी बार वे
अपनी कविताओं में जीते और मरते हैं।"

-कुँवर नारायण 


(क्योंकि कवि तो "नास्ति येषां यशः काये जरामरणजं भयम्")

-आदित्य नायक 'काव्य'

22 Love

a85f581c866606f6a1655aab6b4796ee

Aditya Nayak

2020  Don't be afraid this year. 
Don't die again this year
Think what to do
Doing everything else good.
You will not be afraid of anyone 
You will never die
But where you are scared
Think you died there.

Aditya Nayak 'Kavy' #HappyNewYear2020
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile