Nojoto: Largest Storytelling Platform
samriddhimourya2029
  • 190Stories
  • 394Followers
  • 2.4KLove
    0Views

Samriddhi Mourya

Photography 📸 Gardening 🌱🌱 Study and books 📗📘📙 Nature_lover 💚💚 Poetry and stories lover 📚💛 Drawing and cycling is 💙💙 Nature is always right 😊

www.instagram.com/samriddhimourya

  • Popular
  • Latest
  • Video
abc4de523c2c6f6e855470375004198b

Samriddhi Mourya

ग़लतफ़हमी 
कभी-कभी साँसे थाम लेती है 
क्योंकि साथ निभाने वाले ने 
हाथ उस वक़्त छोड़ा होता है
 जब उसकी, सिर्फ और सिर्फ उसकी 
जरूरत होती है हाथ थमने के लिए। 

अहसास बस तभी जल जाते हैं 
सवालों की आग में 
फिर बेजुबान सी होकर रह जाती हैं 
कुछ वाचाल तस्वीरें

©Samriddhi Mourya #life

#Phone
abc4de523c2c6f6e855470375004198b

Samriddhi Mourya

बातों को 
याद बनने में देर नहीं लगती,

आँखों मे पानी तो 
हर बात पर यूँ हीं आ जाया करते हैं

न जाने फिर कब वह याद बनकर 
आँखों से बह जाते हैं

©Samriddhi Mourya #life #nojoto #thought 
#sunkissed
abc4de523c2c6f6e855470375004198b

Samriddhi Mourya

लौटाऊँ कैसे जीवन 
अपने सपनों को
या खो जाने दूँ उन्हें भी अपनी तरह 
किसी कोने में

सवालों की उलझने 
न जाने क्यों सुलझना ही नहीं चाहती
रिश्तों की गाँठे 
न जाने क्यों खुलना ही नहीं चाहती

मगर इतनी आसानी से 
कैसे भूल जाऊँ अपने सपनों को
खुद पीछे छूट जाऊँ या 
उन्हें पीछे छोड़ दूँ किसी मोड़ में

©Samriddhi Mourya #life #sapne #sawal #uljhane #thought #rishte #nojoto
#ColdMoon
abc4de523c2c6f6e855470375004198b

Samriddhi Mourya

मान लेते हैं 
सब आँखों का धोखा था
जो देखा, 
वो तो कभी हुआ ही नहीं था

शोर के सन्नाटों में 
गूँजती जो सनसनाहट है
न जाने 
कितने आफ़तों की ये मिलावट है

ख़ैर, आसमान में सूर्य न सही
चाँद का तो प्रकाश है
चिड़ियों की चहचाहट न सही
तारों की झिलमिल मुस्कुराहट तो साथ है

©Samriddhi Mourya #life #nojoto #thought #milawat #prakash #Aasman 
#LostInCrowd
abc4de523c2c6f6e855470375004198b

Samriddhi Mourya

नहीं आता 
रिश्तों की गाँठों को सुलझाना
इसलिए सारे अजीब और
उलझे धागे को ही तोड़ दिया हमने

जिसे जो समझना होगा
समझ जाएगा
सब कुछ समझाने के लिए
कुछ भी कहना छोड़ दिया हमने

हर कोई अपनी-अपनी 
जरूरत के हिसाब से आज़माता है
अब सभी की 
जरूरत बनना छोड़ दिया हमने

गुलदस्ते में फूलों की जगह 
काटें बनकर रहते हैं कुछ लोग
जिनको नकाब पसंद है
उनसे वास्ता रखना छोड़ दिया हमने

©Samriddhi Mourya #Life  #thought #nojoto #vasta #nakab #reshte #jarurat #guldaste 

#IndianLegends
abc4de523c2c6f6e855470375004198b

Samriddhi Mourya

नहीं होता सहन 
कैसे नज़रअंदाज़ करूँ ?
किसी को कह भी नहीं सकते
कैसे अपने जज़्बातों को
किसी का गुलाम करूँ ?

अपनी आवाज़ को तो
खामोश कर लिया मगर 
अपनी खामोशी के शोर को
कैसे शांत करूँ ?

हालातों से तो 
समझौता कर लिया मगर 
उन हालातों के लिए 
खुद के सवालों का सामना कैसे करूँ ?

©Samriddhi Mourya #life #nojoto #thought 

#LostInCrowd
abc4de523c2c6f6e855470375004198b

Samriddhi Mourya

शायद कुछ सवालों का जवाब 
होता ही नहीं इस जहान में
माफ करना अगर 
गुस्ताख़ी हो किसी की भी शान में

ज्वाला-सी जलती जहन की पीड़ा 
किसी आग में
जैसे अनजानी आवाज़ 
सुनाई पड़ने लगी रब की अज़ान में

©Samriddhi Mourya #Life #sawal #jawab #nojoto #thought 

#coldnights
abc4de523c2c6f6e855470375004198b

Samriddhi Mourya

कहानियों में छिपी खामोशी 
हर किसी को सुनाई कहाँ देती है
अपने मतलब की रोटी पाकर भूख की तह 
हर किसी को दिखाई कहाँ देती है

नज़रों के सामने रहते हुए,
नज़रअंदाज़ करने का हुनर 
बख़ूबी आता है सबको

छोटी सी बात को एक बड़ा मुद्दा बनते 
देर नहीं लगती
हर मुद्दे पर राजनीति करने की 
सभी दलों पर है होड़ लगती

सिक्के को उछाला इसकदर जाता है
उसका एक पहलू ही 
अतिशयोक्ति का आधार पाता है

तत्पश्चात भी मुश्किलों का बादल 
बेगुनाहों से न छट पाता है
अंततः किसानों को अपने हक के लिए
सड़कों पर हड़ताल करने आना पड़ता है

©Samriddhi Mourya #farmersday #farmers #Life #nojoto #Thoughts
abc4de523c2c6f6e855470375004198b

Samriddhi Mourya

कोहरे की चादर ओढ़े, झूठी थी तसल्ली तुम्हारी
फ़िक्र तो थी ही नहीं तुम्हें कभी हमारी

©Samriddhi Mourya #Life #Nojoto 
#Grassland
abc4de523c2c6f6e855470375004198b

Samriddhi Mourya

रौशनी जज़्बातों की 
बिखर जाती है तेरी याद में
मुस्कुराती हैं आँखें
और खामोशी कह जाती है सबकुछ
प्रेम रूपी आवाज़ में

©Samriddhi Mourya #Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile