Nojoto: Largest Storytelling Platform
mohitmishra3513
  • 53Stories
  • 163Followers
  • 642Love
    23Views

Mohit Mishra

ना मैं कोई कवि हुँ ना ही कोई शायर हुँ मनमोहक सी छवि है उसकी, उसका मैं तो कायल हुँ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ad27b5c111dd7c6c7f92c002ceddae59

Mohit Mishra

हमारी भी एक पीर है राधे 
जल आंखो का नीर है राधे
तुमसे दूर है पर गम कैसा
पास तुम्हारी तस्वीर है राधे

©Mohit Mishra #Heart

9 Love

ad27b5c111dd7c6c7f92c002ceddae59

Mohit Mishra

रात अंधेरी हो तो जुग्नू भी तारा लगता है 
तृप्त को मीठा पानी भी खारा लगता है

यतीम है ये बच्चा साया नही वालिदैन का
तुम कहते हो तुमको ये आवारा लगता है

ये फकीर बने फिरता है ये कोई फकीर नही
देखो यार ये भी इश्क मेे मारा लगता है

जीत लेता दोनो जहां भी ये जंग मेे पर
एक लड़की की आंखो से हारा लगता है

शौक था इसे भी एक दिल मे घर बनाने का
देखो यार जरा ये भी बंजारा लगता है

बिना बहर रदीफ के गजले कहते हो मोहित 
फिर भी लोग है कहते ये शायर प्यारा लगता है
                                   © मोहित मिश्रा #poem 
#gajal 
#najm
ad27b5c111dd7c6c7f92c002ceddae59

Mohit Mishra

लाजमी है ये गुरूर तुम्हारा सबाहत पर तुम्हारी
पर एसे हुस्न को हमने बाजार मे बिकते देखा है।
                                       © मोहित मिश्रा

6 Love

ad27b5c111dd7c6c7f92c002ceddae59

Mohit Mishra

ये दुश्मन जमाने वाले हमारे बीच दीवार हुए है
दीदार ए यार नही हुआ इसलिए बीमार हुए है

अंदाजा ना लगाओ हमारी कामयाबी का तुम
जिसके ख़्वाब देखते हो उसके हम यार हुए है

ना रख उम्मीद ए वफा ये जहां मेे ए बशर 
ये मुनाफिक भी भला किसके वफादार हुए है

किस से करे शिकायत हम क़त्ल हो जाने की
हमारे कातिल ही अब हमारे सरदार हुए है

कहा था उसने एक दफा अज़ीज़ हमे भी
वो एक लफ्ज़ के हम ताउम्र कर्जदार हुए है

वक्त बदलने पर किस्मत भी बदलती है मोहित
कंगाल भी देखो अब यहां मंसबदार हुए है
                                    © मोहित मिश्रा #Poetry

8 Love

ad27b5c111dd7c6c7f92c002ceddae59

Mohit Mishra

सियासत से ना कोई उम्मीद लगायी जाये 
वक्त की मांग है अब बदलाव लाया जाये 
यदि बदलने है हालात और बचानी है बेटीयां 
जरूरी है उन्हे लडना भी सिखाया जाये
                                 © मोहित मिश्रा #Stoprape

7 Love

ad27b5c111dd7c6c7f92c002ceddae59

Mohit Mishra

हिन्दी है अमन की भाषा ये है हिंदुस्तान की परिभाषा
शब्दो का भण्डार लिये है पर कोमल माँ जैसी ये भाषा
कबीरा ने हिन्दी को गाया ये मीरा के गीतों मेे समायी है
वक्त है बीता सदियां भी गुजरी पर कालजयी ये भाषा
                                            © मोहित मिश्रा #HindiDiwas2020
ad27b5c111dd7c6c7f92c002ceddae59

Mohit Mishra

तूफानों में ज्वलित दीपक सी, मेरी ये जवानी है
ये पल भर मे बुझ जाए, पर तेरी याद सुहानी है
मर कर भी हो गम कैसा, तेरा साथ मिला हमको
लिखे जो प्यार के नग्मे है, ये ही मेरी कहानी है
                                     © मोहित मिश्रा #मुक्तक 
#Life 
#Hindi
ad27b5c111dd7c6c7f92c002ceddae59

Mohit Mishra

अपनी मुरली की धुन पर जगत को नृत्य कराता है 
वो धर्म की रक्षा के लिये सुर्दशन चक्र उठाता है 
गीता का वो ज्ञान है देता द्वापर का अवतारी है 
कृष्ण कन्हैया मुरली मनोहर सब के मन को भाता है
                                                 मोहित मिश्रा #Janamashtmi2020
ad27b5c111dd7c6c7f92c002ceddae59

Mohit Mishra

मुश्किले लाखो थी पर चलता रहा
सब कुछ खोकर भी सब पाता रहा 
जीवन से द्वंन्द मे हार होती रही 
फिर भी हसता रहा मुस्कराता रहा
                       ©मोहित मिश्रा #Smile 
#laugh
ad27b5c111dd7c6c7f92c002ceddae59

Mohit Mishra

ये साकी से मत पुछो क्या मेरी कहानी है 
शराबी है मेरी आँखे पर आँखो मे पानी है
किसी की चाहत के सागर मे डुबा हुआ हुँ मैं
उसी के नाम है जीवन उसी के नाम जवानी है 
                            (मोहित मिश्रा) #Wine 
#nojotohindi 
#Nojoto 
#Poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile