Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajeevmishra1154
  • 208Stories
  • 530Followers
  • 2.8KLove
    38.1KViews

samandar Speaks

  • Popular
  • Latest
  • Video
af2323bd70529eec2a5e10402f7fc716

samandar Speaks

Beautiful Moon Night मेरी नींद को थपकियों से सहलाने आए,
ये झोके उसकी याद दिलाने आए
मेरे सपने परेशान कहीं दूर जा बैठे
कुछ एहसास उसके फिर मेरे सिरहाने आए
जब भी वीरान रातों में सिसकियां रोई
कुछ अश्क मुझे फिर से नहलाने आए
छत पे यादें उसके प्यार कि दौड़ती रही शब भर
सुबह भौंरे बहार के मुझे बुलाने आये
शब भर आंचल को थामकर खेलता रहा
जैसे कि बचपन के सारे यार छुपने छुपाने आए 
मेरी नींद को थपकियों से सहलाने आए,
ये झोके उसकी याद दिलाने आए
राजीव

©samandar Speaks
  #beautifulmoon  Internet Jockey Samima Khatun Satyaprem Upadhyay Mukesh Poonia Radhey Ray

#beautifulmoon Internet Jockey Samima Khatun Satyaprem Upadhyay Mukesh Poonia Radhey Ray #कविता

117 Views

af2323bd70529eec2a5e10402f7fc716

samandar Speaks

White मीरे वजूद कि पाकीजगी से नावाकिफ है ,आजमाने वाले
शायद आतिफ ए  हस्ती से नावाकिफ हैं ज़माने दिखाने वाले 
अफसाने अपने हीं घरोंदों के रुहानियt कि करते हैं
और फिर चांद पे थूकते हैं बेहिसाब ये ज़माने वाले
अख़बार कि कहानी को सबकी हलक में डालकर
अंजुमन को करते हैं शर्मसार ये ज़माने वाले
हुनर बस इतना के, हर बात में धुएं को रखकर
खुद कि रौशनी को मिटाते हैं हर बार ये जमाने वाले
आकिबत का खौफ भी अब जमीर तलक नहीं हैं
खुदी के चस्म से अहजान ए वफा का नक्श मिटाते ज़माने वाले
यकीन इतना के सांसों पे        भी पहरे बिठा दें
और दावे करते शबाब कि हर रोज ये ज़माने वाले

©samandar Speaks
  #SAD  Mukesh Poonia Satyaprem Upadhyay Samima Khatun Internet Jockey Radhey Ray

#SAD Mukesh Poonia Satyaprem Upadhyay Samima Khatun Internet Jockey Radhey Ray #कविता

144 Views

af2323bd70529eec2a5e10402f7fc716

samandar Speaks

अपने खयालातों को यूं ज़ाहिर न किया करें
बेगैरती अदावत में अपने लब ख़ुद हीं सिया करें

जो गम हो कहीं हो तो खुदाई पे छोड़ दें
अपनी खुद्दारी ख़ुदी के बावत रखा करें

तौलेगी दुनिया खुद के चश्में से अक्सर
अपने एहसासों का , देखें! न कोई गिला करें

दुनियां तमाशाई है उसके खुद के फलसफे हैं
 ख़ुद के  फलसफे, अपने पास रखा करे

सारी कायनात दिखने लगेगी रूमानी
दिमाग को छोड़कर,दिल कि सुना करें

सब्र, दुआ, सच्चाई रंग लाते हैं इक दिन
वक्त बुरा माने तो खामोशी से दुआ करें
राजीव

©samandar Speaks Satyaprem Upadhyay Internet Jockey Radhey Ray Mukesh Poonia Pragya Karn

Satyaprem Upadhyay Internet Jockey Radhey Ray Mukesh Poonia Pragya Karn #शायरी

15 Love

af2323bd70529eec2a5e10402f7fc716

samandar Speaks

टूटे शाखो पर शदाबी एहतराम मत करना
पतझड़ कि दरख्तो पर कोई मौसम ए बहार मत करना
रिश्तों का हिसाब जुबां की कलाकारी के आगे
अब ऐसी भी दिलजोई बेहिसाब मत करना

नाम मेरे अपना कोई मेहरबान मत करना
अपनी फिक्रमंदी का हमे कोई दान मत करना
तुम्हारी सफगोई,सच्चाई,सहारे मुबारक हो तुमको
हो सके तो हम पर कोई एहसान मत करना

खुदी के आगाज़ को गैरो के नाम मत करना
बेवजह साफगोई कि फुजूल सी दलीलें
वो खुदा है उसकी जहां है हुकूमत है यहां 
अब कौम ए अस्हाब को हमनाम मत
कहना 
राजीव

©samandar Speaks
  #oddone  Radhey Ray Internet Jockey bewakoof Mukesh Poonia Khushi Tiwari

#oddone Radhey Ray Internet Jockey bewakoof Mukesh Poonia Khushi Tiwari #शायरी

198 Views

af2323bd70529eec2a5e10402f7fc716

samandar Speaks

मुझे श्याम के उस नजर कि कसम
जिस नज़र  से तसव्वर के जाती नहीं
पलकों को उठाऊं तो हर शय में वो 
बंद पलकों से ख्वाहिश के जाती नहीं

घुंघरू सी लट करे अक्स पे छेड़खानी 
ये पागल अली लब ए शबनम कि दीवानी 
 ये सुर्खी लबों से छलकती रहती वहीं 
ये नज़र श्याम से         दूर जाती नहीं

कारी कारी नज़र करती     जादूगरी है
जुल्फों पे नजारों कि नज़र जा गड़ी है
बाते रूहानी जिनकी, मुसकी हसीं
ये नज़र श्याम से दूर।   जाती नहीं
राजीव

©samandar Speaks
  #janmashtami  Laddu Lover Satyaprem Upadhyay Internet Jockey Dr. Saurabh R Srivastava Sunny Tiwari

#janmashtami Laddu Lover Satyaprem Upadhyay Internet Jockey Dr. Saurabh R Srivastava Sunny Tiwari #शायरी

225 Views

af2323bd70529eec2a5e10402f7fc716

samandar Speaks

चश्में उतारो हकीकत दिखेगा
,जम जम ए हुस्न में अकियत दिखेगा
चेहरे पे शबाब भी दिखेगा जब
 तुम्हें  सबमें आफियत दिखेगा
हर इंसा खुद कि परछाई है खुदी का रहनुमा हैं
अब कौन समझाए जब दिल मिले तो तबियत दिखेगा
नुक्स अपना दिखे जब अक्स आईना ए बावस्त हो
गर नज़र ए सदाकत हो तो,अकीदत भी दिखेगा 
कुव्वत ए बीनाई हो गर तो दरख़्तो से पूछो
गर मुसाफिर ए जहां हो मशरूफीयत भी मिलेगा
किसी के जर्रे के बदले, समन्दर का इल्तिफ़ात 
बंद आंखों से कैसे ये अकलियत दिखेगी

©samandar Speaks
  #retro
af2323bd70529eec2a5e10402f7fc716

samandar Speaks

Village Life मेरे घर कि दीवारों पर तन्हाइयां हैं
जिगर में  हो  मगर वीरानियां हैं 
उसी चौखट पे बैठूं,सबको निहारूं 
जहां तेरी रूहानी , परछाइयां हैं
तुम्ही से दूर होकर,दिल को मनाना
दिलों कि तो यहीं गुस्ताखियां हैं
न आओगी  ,लौट कर के तुम मां
बयां करती तुम्हारी, निशानियां हैं
नही कहता आने को दिल ये तुम्हारा
मुझे हीं क्यों भला बेचैनियाँ हैं
वहीं पर बैठ कर अब भी शामें गुजारूं
जहां तेरी सदाकत हैं, रुहानियां हैं
राजीव

©samandar Speaks
  #villagelife  ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री) Satyaprem Upadhyay Mukesh Poonia Samima Khatun Khushi Tiwari

#villagelife ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री) Satyaprem Upadhyay Mukesh Poonia Samima Khatun Khushi Tiwari #शायरी

189 Views

af2323bd70529eec2a5e10402f7fc716

samandar Speaks

अब बियांबा में      अंधेरा ही रहने दें 
बंद रिश्तों में कभी  सवेरा भी रहने दें

कब तक ढूंढेंगे बनावटी जमीर यहां
थोड़ी भी जहां में आसरा हीं रहने दें

याद रखेगी दुनिया कयामते जहां तक 
बस लोगों कि आंखो में अपना चेहरा ही रहने दें

इक आस मे ठहरी बुलबुल दरख्तो पे
बस शाख पे उसका बसेरा हीं रहने दें

आपका जो है आपका ही रहेगा अजल तक
सवाल ये, जो हमारा है ,हमारा हीं रहने दें 
राजीव

©samandar Speaks
  #Tulips
af2323bd70529eec2a5e10402f7fc716

samandar Speaks

लोग, सफर,हालात, वक्त,खूब आजमाएंगे
हथौड़े तोड़ने कि बस दास्तां सुनाएंगे

पत्थर टूट कर इमारती पहचान बनता है
सारे फलसफे ताबूत के किस्से सुनाएंगे

ये दुनिया हर दम लगा, बेदम बनाएगी
बढ़ते कदम को,जलजले,क्या रोक
पाएंगे

सदा लड़ता है इक तिनका भंवर की आजमाइश में
समर में जूझकर तिनके तूफ़ान को तोड़ पाएंगे 

न कभी लौटना मुमकिन,महज दुनिया कि बातों से
यहां बनके फरिश्ते लोग भी कांटे बिछाएंगे 

पीछे नहीं होंगे यहां,नस्तर के सौदागर
जहां कि बात से रुके, तो मंजिल ख़ाक पायेंगे
राजीव

©samandar Speaks
  #raindrops  Mukesh Poonia Samima Khatun Satyaprem Upadhyay Khushi Tiwari Internet Jockey

#raindrops Mukesh Poonia Samima Khatun Satyaprem Upadhyay Khushi Tiwari Internet Jockey #कविता

261 Views

af2323bd70529eec2a5e10402f7fc716

samandar Speaks

उसके गुस्से में निरीह सिर झुकाए हम कितने अच्छे लगते थे
उसकी हथेलियों पे गिरते हुए नम आंसू कितने अच्छे लगते थे

उसकी उंगलियों के पोर पर रुखड़े तरकारी काटने के निशान
और हाथो में झाड़ू लिए वो हाथ सच में कितने अच्छे लगते थे

मेले की उमंग ,सुत्ती सारी के पल्लू में बंधे सिक्को कि जिद्द 
उसके हाथ से निकले वो सिक्के कितने अच्छे लगते थे

वो सिक्के ले यारो संग दुनिया खरीदना फिर उससे पिटना
वो दर्द भी अच्छा,उसकी मार से छिपते हुए कितने अच्छे लगते थे

: उसकी मुस्कान की दमक से मेरे हाथ खुलते थे
उसकी आंखो कि साए में गुजरते पल कितने अच्छे लगते थे
राजीव

©samandar Speaks
  #Preying  Mukesh Poonia Khushi Tiwari Harish Labana Internet Jockey Samima Khatun

#Preying Mukesh Poonia Khushi Tiwari Harish Labana Internet Jockey Samima Khatun #कविता

180 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile