Nojoto: Largest Storytelling Platform
authorravin6241
  • 168Stories
  • 518Followers
  • 2.3KLove
    3.1KViews

authorravin

author | writer | motivational speaker | poet | storyteller

www.ravindrasinghthakur.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
b1afe49584f46818589d0032f40e5d1b

authorravin

सपनों का कारवां ढोने के लिए उम्मीदो को जिंदा रखना जरूरी हैं।

©authorravin #Hope #story #Life #Quote #Hindi
b1afe49584f46818589d0032f40e5d1b

authorravin

जिंदगी बदलने के लिए तज़ुर्बे की नहीं बस काबिलियत और जज़्बे की जरूरत होती हैं।

©authorravin #Life #story #Change #Morning #Passion 

#changetheworld
b1afe49584f46818589d0032f40e5d1b

authorravin

जिंदगी में सपनों को जरूरत के तौर पर लो क्योंकि विकल्प तो अक्सर गलत साबित हो जाते हैं।

©authorravin #Dream #Life #Life_experience #story #dreamer #ink #Hindi #poem #Poet 

#rain
b1afe49584f46818589d0032f40e5d1b

authorravin

Maa  एक माँ के दबे शोर को देखा उसके बच्चे की किलकारी में,
पहले भी देखा हैं बन्द बेड़ियों में उन्हें  चीखते हुए वो शोर मौन हैं कहि।।

©authorravin #writer #maa #Mother #Life #story #ink #Quote
b1afe49584f46818589d0032f40e5d1b

authorravin

कभी कभी ख्वाइशों का अंदेशा लगा पाना मुश्किल होता  हैं, सामने सिर्फ रास्ता होता हैं जिससे मंजिल तक पहुँचा जा सके।।

©authorravin #Life #Quote #ravinwords #Hindi #Inspiration #Motivation #story 

#WalkingInWoods
b1afe49584f46818589d0032f40e5d1b

authorravin

सुना हैं उम्मीदों के शहर में आज फिर से सपनें सफ़र पर निकले हैं।

©authorravin #MondayMotivation #Inspiration #Life #positive #wordporn 
#Morning
b1afe49584f46818589d0032f40e5d1b

authorravin

हे! मेरे; कदम कभी खुद का रुख ना बदल,
बस तू आगे चल, तू आगे चल।
दृढ़ से मेरे विश्वास तू कभी ना टूट,
बस तू मुझे सम्भाले रख अटूट।
ख्वाइश तू कभी खुद को मत समेट,
बस तू जिंदगी को खुद में समेट।
साँसों के काफ़िले तू थोड़ा रुक,
मुझे एक सांस में जिंदगी जी लेने दे कुछ।
अश्रुओं को आँखों तुम सम्भाल रखना,
इसमें मौजूद किसी किरदार को नीचे न गिरने देना।
शब्दों के जाल में जिंदगी को मैं उलझा रहा,
शायद दुनिया के झमेले में मैं खुद कैद कर रहा,
होठों से गायब उस हँसी को मैं ढूंढता,
शायद खुद में कैद बचपन को फिर मैं जीता।
मौजूद मुझमें पूरा समा मुझे यूँ दूर करता,
शायद जिंदगी का हर पल मुझसे यूँ लड़ता।
मैं खामोश खुद बनने की चाह बुद्ध मे रखता,
शायद उस ख़लिश में खुद यूद्ध मैं बनता।
मेरे निशान यूँ मुझे पुकारते,
मेरे शब्द मुझमें ही घुलते,
कदम फिर मैं देख नया मुकाम ढूंढता,
उस ख़ामोशी से लिपटा मैं बस कुछ और वक़्त मांगता।
हे! मेरे; कदम कभी खुद का रुख ना बदल,
बस तू आगे चल, तू आगे चल। #poetry #Hindi #poem  #Motivation #Inspiration #Life
b1afe49584f46818589d0032f40e5d1b

authorravin

ख्वाइशों को लिए घूमता दिल बेचारा,
उस ख़ामोश जगह में जिंदगी ढूंढता दिल बेचारा,
मौके पर चौका मारता दिल बेचारा।
फिर एक दूसरे के गले से लिपटता दिल बेचारा।
एक किरदार बनता दिल बेचारा।
फिर पुरानी जिंदगी जीता दिल बेचारा।
खुद की जिंदगी से लड़ता दिल बेचारा,
दर्द से तड़पता दिल बेचारा।
बस जीने की वजह ढूंढता दिल बेचारा।
हर बार खुद को दिलासा देता दिल बेचारा,
खुद की मौत का पहले जश्न मनाता दिल बेचारा।
हर किसी का जीने का सहारा बनता दिल बेचारा,
किसी की आँखों की रौशनी बनता दिल बेचारा,
और किसी की धड़कन बनता दिल बेचारा।
हँसता हँसाता सब का साथ बनता दिल बेचारा।
जिंदगी से जाने के बाद भी धड़कता यह दिल बेचारा।
-रविन्द्र सिंह ठाकुर #Heart #dilbechera  #story #Love #Couple #Goal #writer
b1afe49584f46818589d0032f40e5d1b

authorravin

मैं लड़ता रहा दुनिया से पर लड़ाई खुद से थी,
मंजिल ढूंढता रहा दुनिया में पर वह भी मुझमें ही थी।
ख़ामोशी से लिपटी थी आवाज मेरी,
कुछ सिलवटों सा था दर्द मेरा,
हर रात बस यूँही बीतती रही मेरी,
और उस अंधेरे में था अक्स मेरा।
कदमों को बढ़ाते हुए खुद को समझा,
बस खुद के झल्लेपन में खुद को समेटा।
अब रास्ता भी दिमाग से दिल तक जाता हैं,
और मंजिल मुस्कान से रूह तक जाती हैं।
मैं लड़ता रहा दुनिया से पर लड़ाई खुद से थी,
मंजिल ढूंढता रहा दुनिया में पर वह भी मुझमें ही थी।

©रविन्द्र सिंह ठाकुर #dilbechara #Life #story #writer #Poetry #Hindi
b1afe49584f46818589d0032f40e5d1b

authorravin

You know...when you have a moment which you want to keep in your memory for as long as you want;
For me you are that moment, that special moment. I want to keep you with me.. #CupOfHappiness #Memories #Inspiration #Love #Quote #writer
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile