Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanshisingh4113
  • 570Stories
  • 1.7KFollowers
  • 18.7KLove
    55.2KViews

शाहिबा (h.s.)

कि खता हमारी बस इतनी सी रही हमने सीखा ही नहीं किसी को न में जवाब देना twitter id -@Himansh05871771 youtube id-https://youtube.com/@himanshisingh2582

https://youtube.com/shorts/RMcsCymVplE?feature=share

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b6d6fc1bf55ff81862a0a6ee05d82d48

शाहिबा (h.s.)

White पकड़ के हाथ मेरा 
जो खड़ा हर मोड़ पे था,
उसे छोड़ आए उस मोड़ पे
जिस मोड़ पे मां बाप थे मेरे.😔

©शाहिबा (h.s.)
  #City
b6d6fc1bf55ff81862a0a6ee05d82d48

शाहिबा (h.s.)

 आज तो रंग जाओ प्यार के रंग,
नफरते तो जिंदगी भर निभानी है.

©शाहिबा (h.s.)
  #Holi
b6d6fc1bf55ff81862a0a6ee05d82d48

शाहिबा (h.s.)

मैं बिगड़ती जा रही हूं उसके प्यार से,
उससे कहो मुझे डाटना भी जरूरी है.

©himanshi Singh
  #relaxation
b6d6fc1bf55ff81862a0a6ee05d82d48

शाहिबा (h.s.)

कीमत तुम्हारी क्या है लोग क्या जाने,
कि जान भी हाजिर है तुम्हे पाने के लिए..
😍😍

©himanshi Singh
  #againstthetide
b6d6fc1bf55ff81862a0a6ee05d82d48

शाहिबा (h.s.)

नही कमाता एक भी रुपए
ये कैसे सब कुछ संभालेगा,
जब जरूरत होगी रुपयों की 
तो सारा प्यार भुला देगा।
कैसे कर दे शादी सब लोग क्या सोचेंगे
लड़का कुछ नहीं करता ये सुन सब हम पे हसेंगे।
लड़की भले ही कुछ न करती हो 
पर लड़का तो कमाने वाला ही चाहिए,
बेटी के नखरे उठाने के लिए
दामाद बड़ा आदमी तो होना ही चाहिए।
कहते है लोग दिन बराबरी का आ गया
पर घर चलाने का जिम्मा अभी भी लड़के के सर छा गया।
शादी के लिए अब भी उसका कमाना जरूरी है
प्यार करता है तो क्या हुआ नौकरी भी तो जरूरी है?
क्यों जरूरी है की वो ही कमाए लड़की भी तो घर चला सकती है,
प्यार दोनो को है तो नखरे उसके वो भी तो उठा सकती है।
जब दोनो बाट ले आपस में दोनो सारी जिम्मेदारियां
तभी सही मायने में होती है बराबरिया 
जब बंद हो जाएगा ये भेदभाव तभी दुनियां बदलेगी
सर से बोझ कम हो जाएंगे और हर तरफ खुशियां होंगी।

©himanshi Singh #girlfriendproposeday #लव #Love #Pressure #
b6d6fc1bf55ff81862a0a6ee05d82d48

शाहिबा (h.s.)

भूतो से डरने कि जरूरत है भला?
आजकल डराने के लिए तो इंसान ही काफ़ी है.

©himanshi Singh
  #merasheher
b6d6fc1bf55ff81862a0a6ee05d82d48

शाहिबा (h.s.)

ये शाजिशों का दौर है साहब
यहाँ मासूमियत नहीं फलती है.

©himanshi Singh
  #MainAurChaand
b6d6fc1bf55ff81862a0a6ee05d82d48

शाहिबा (h.s.)

मेरी शांत सी जिंदगी में उथल पुथल मचा रखी है,
ये बताओ तुम क्या किसी बवंडर से कम हो?

©himanshi Singh
  #SunSet
b6d6fc1bf55ff81862a0a6ee05d82d48

शाहिबा (h.s.)

योग से जायदा मानसिक शांति मिलेगी,
बस अपने काम से काम रखना सीखो.
😂😂

©himanshi Singh
  #yogaday
b6d6fc1bf55ff81862a0a6ee05d82d48

शाहिबा (h.s.)

बातें महज बातें,महज बातें, मगर कब तक?
ज़ब तक हकीकत की रौशनी न फैले बस तभी तक.

©himanshi Singh
  #merikHushi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile