Nojoto: Largest Storytelling Platform
engineerabhising2706
  • 51Stories
  • 15Followers
  • 412Love
    1.5KViews

Engineer Abhi Singh

Engineer,writer,sayar😎

  • Popular
  • Latest
  • Video
bd69a66134a44c92937df47de991e368

Engineer Abhi Singh

बहुत दूर तक में तन्हा ही चलता रहा।
कभी गिरता तो कभी संभलता रहा।
मैं हर रोज़ यूं ही सूरज की तरह कभी छुपता तो कभी निकलता रहा।
सफर ए तमाम तकलीफ में गुजरा,एक दर्द है जो मेरे अंदर पलता रहा।
हार कर बैठने से क्या होगा जहन में रहा हरदम,मंजिल की चाह में थोड़ा थोड़ा हर रोज मैं चलता रहा।

©Engineer Abhi Singh

27 Views

bd69a66134a44c92937df47de991e368

Engineer Abhi Singh

बहुत ज्यादा बोलने वालों के भी जुबान पे भी अक्सर ताले लग जाते हैं।
मेल जोल बना रहे अपनों से तो ज्यादा अच्छा है बेशक बन्द मकानों में अक्सर जाले लग जाते हैं।
किसको नज़र आती हैं खामियां खुद की यहां तो बस लोग दूसरों पे उंगलियां उठाने लग जाते हैं।
ये लोग जिन्हें तुम अपना दोस्त कहते हो ज़रा सा ऊपर उठो तो यही लोग तुम्हें गिराने लग जाते हैं।
हो जज्बा अगर कुछ कर गुजरने का तो दरिया का सीना चीर के चलो यूं तो सहरा में कई जहाज किनारे लग जाते हैं।
मंजिल को पाना है नही कोई एक दिन का सफर वहां तक जाने में जमाने लग जाते हैं।
किसी शक्सियत को देख हैरान ना हो 'अभि' मशहूर होने में ताउम्र खजाने लग जाते हैं।
एक उम्र निकली हमारी लोगों को रास्ता दिखाते हुये,बक्त ने करबट ली तो वही लोग रास्ता दिखाने लग जाते हैं।
हर किसी को दौलत नही मिलती विरसात में,घर के हालात के चलते कई बच्चे बचपन में कमाने लग जाते हैं।
सारा खेल वक्त का है मियां जब वक्त अच्छा हो तो नीम के पेड़ पे भी आम के फल आने लग जाते हैं।

©Engineer Abhi Singh

27 Views

bd69a66134a44c92937df47de991e368

Engineer Abhi Singh

हर बार की ही तरह कलेंडर बदला हाल नहीं।
इस साल भी ख्याल बदले सवाल वही।
और कब तक मुसलसल सफर में रहूं मैं...
मंजिल मिलेगी कब फिर खुद से सवाल वही।

©Engineer Abhi Singh

27 Views

bd69a66134a44c92937df47de991e368

Engineer Abhi Singh

एक और साल निकल गया बस इसी आश में!!
शायद इस बार तो कामयाब हो जाऊं काश मैं!!

©Engineer Abhi Singh

87 Views

bd69a66134a44c92937df47de991e368

Engineer Abhi Singh

एक दिन मुझसे वो बोली लिखकर के कुछ दीवार पर!
देखो अभी जचता है कितना तेरा नाम मेरे नाम पर!

©Engineer Abhi Singh

147 Views

bd69a66134a44c92937df47de991e368

Engineer Abhi Singh

जाते दिसम्बर को देख यूं ही ख्याल आया....
तुम भी बदल गए थे किसी साल की तरह!!

©Engineer Abhi Singh

387 Views

bd69a66134a44c92937df47de991e368

Engineer Abhi Singh

मैं गुजरा हुआ वक्त नही समुंदर हूं,लौट के आऊंगा जरूर!
उधार जैसा भी हो प्यार, मोहब्बत,बफा,नफरत,दगा,दौलत,शौहरत देर हो सकती है मगर,मेरे दोस्त जिंदगी रही तो लौटाऊंगा जरूर!

©Engineer Abhi Singh

147 Views

bd69a66134a44c92937df47de991e368

Engineer Abhi Singh

अब तो हर रोज एक नई साजिश में दिन गुजारा जाता है।
ये कैसी हवा चली है मेरे शहर में,जो परिंदा चला गया अब कहां लौट कर आता है।
वो दौर भी था जब यारों के साथ दिन निकल जाता था,
ये बक्त है की दफ्तर में पल गुजारा नही जाता है।

©Engineer Abhi Singh

27 Views

bd69a66134a44c92937df47de991e368

Engineer Abhi Singh

 खुद से किया हुआ वादा भी निभाना है!
अब के साल खुद को बेहतर इंसा बनाना है!
इस दौर में दोस्तों से पिछड़ता जा रहा हूं मैं,
इस बार सबको आइना दिखाना है!

©Engineer Abhi Singh

627 Views

bd69a66134a44c92937df47de991e368

Engineer Abhi Singh

एक-एक सवाल के सौ-सौ जवाब हुआ करते थे कभी!
हम भी बहुत लाजवाब हुआ करते थे कभी!
ये तो बक्त की मार ने रफ्तार कम कर रखी है हमारी,
हम भी पुर खुलूस,लवालव जोश, बेहिसाब हुआ करते थे कभी!

©Engineer Abhi Singh

207 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile